7.4.24

Brain & Universe

Namaskar Jai Hind Jai Bharat,
Today I am present with a podcast.
   The universe is the most reliable source of energy.The entire energy available on earth is just a part of the energy of the universe.
Everyone knows that even the smallest particle of energy has energy.This is not a complicated science, rather understand it as "energy never ends".
   We cannot survive for a moment without energy, neither in inner nor outer environment.
  You must be wondering where does this energy come from?
The energy we get only from the universe, we have to use our brain  to receive it. If you think Brian is the only source of energy intake, you are not wrong.How do we get the energy scattered in the universe? Who else can determine this except the brain?
This question must have arisen in your mind - how do we absorb energy?
Our body is a super receiver.
Our body is also an instrument that can receive information, messages and energies in many ways.
 We can see many facts in this context. 
 A friend of mine asked me - "How would our sages get the knowledge of astronomy without instruments?
  How did he get the knowledge of planets, constellations, nebula etc.
"I told them that by what process and technology they acquired this knowledge, neither I know nor understand.But I can definitely say that he felt the effect of energy and understood the position of the constellations.
Energy flows through every body in the universe.Just like when you dial a telephone number, the digital energy on another person's telephone gets converted into mechanical energy.
  The meaning of my statement is that energy flows from every planet or constellation, if you have the ability to receive it, then you will also be able to understand it.
  In fact the most important and useful organ for our body is the brain.The brain is the receiver, the brain is the coordinator, and if viewed seriously, the brain is also the main manager and administrator of our body.
The brain is activated while sleeping and going. The brain never sleeps. Even if the body is in such a deep sleep or even if it is unconscious.
The brain, as a receiver, guesses the source of the arrival of information and can analyze it to make an accurate estimate of the distance to that object.
Our sages received information in this way and had assessed their condition.The calculation of time, the motion of the earth, and the position of the Sun Moon Earth or Sun Earth Moon, when the position of the eclipse is formed in a line, is also accurately told in Indian astrology.
  To do such calculations, some software has not been developed in the West. NASA has also made such software, but such software was already present in the mind of the sages of India.In other words,  brain has been working like a super computer.
   Like sages  do we also get such messages?
  Yes, we keep getting such messages continuously. But the receiving capacity of our brain is very weak. For this reason we are neither able to store nor analyze messages.
Our brain is recognized as conscious and subconscious brain.The conscious state is the state of our physical awakening. The brain then works. And our subconscious mind is active even when we are in a dormant state
  Imagine that you want to do some work and it cannot be done by you, you think for that work.This thoughtfulness of yours comes to you in the dream by performing that task. To get such experiences, you should take the help of meditation yoga.The mind should not be distracted because thousands of thoughts come to the brain simultaneously or one after the other. Now in this sequence of thoughts, we have to decide which thought we have to stop and keep it in our mind.
Right now we keep those thoughts in our mind which are of immediate use to us.
   when we meet such a person in our dreams or if we remember something about him in the waking state, then we become eager to meet him. This is what our sages used to do.The sages would visualize the position of the planets and constellations in their mind and collect and assess the messages coming from them in the conscious or subconscious state and ascertain their position.
  You must be thinking - how is this possible?
  I will not comment on whether it is possible or not. But later investigations show that in fact there is no change in the position of the planets and constellations as fixed by our sages.Have you ever noticed a difference in the position and timings of a solar eclipse and a lunar eclipse for a moment?
  The position of the planets was determined accurately and by the sages.
  The only meaning of all the points as above is that - we expand the capacity of our brain and receive the cosmic energy and information that is received.
Are you wondering what does this have to do with quantum activity?
  Friends, we receive the arrival of energy and messages from the universe in wave and matter form.That is quantum physics.We have historical evidence. On the basis of these evidences in the context of astronomy, we can store energy and information in our brain. I told you that our brain is the receiver.We have brain analyzer also we can analyze the data received. Such analysis as our sages did.And on the basis of this analysis we can give our opinion.
We use our intelligence while evaluating situations and determine our programs.
*Importance of quantum activities in life*
We know that the universe is a renewable source of energy. The energy released from it is in constant motion.We must first make our brain receivable in order to store the cosmic.Then that energy and the information contained in it should be processed and used.This is what all our sages used to do. Today's scholars do the same thing.Due to this, our intelligence capacity increases wonderfully.This is a very necessary process for the development of mankind.In Indian philosophy it is called Yoga.
  All the information we receive is already available in the message universe. By using the receiver of our brain to receive them, we can easily become Scientist, musicians and writers, We can create such creations which no one has imagined.There is a lot of energy in the universe, we just have to prepare our receivers.

6.4.24

क्या हमारे मस्तिष्क का ब्रह्मांड से कोई संबंध है ?


"क्या हमारे दिमाग ब्रह्मांड के बीच कोई अंतर्संबंध है  ?"
ऐसे सवालों का जवाब  उतना ही पेचीदा  और रहस्यमय होगा जितना यह सवाल पेचीदा और रहस्यमय है   
   क्या हमारा दिमाग ब्रह्मांड ऊर्जा और मौजूद सूचनाओं को ग्रहण करता है ?
    यह परम सत्य है कि- हम सब इस ब्रह्मांड में रहते हैं. क्योंकि 2 लाख गैलेक्सीयों में से एक "मिल्की वे" गैलेक्सी में हमारा सूर्य और हमारी पृथ्वी सहित  इस ब्रह्मांड का एक हिस्सा ही तो है।
  ब्रह्मांड में ऊर्जा का अक्षय एवं अनंत भंडार है। 
ब्रह्मांड का हमसे क्या रिश्ता है ?  
   हमारी गैलेक्सी में लगभग 200 अरब तारे होने का अनुमान है ।
   हमारा सूर्य भी एक तारा है जो मिल्की वे गैलेक्सी के केंद्र का चक्कर लगाता है और उसकी यह परिक्रमा कुल मिलाकर 24 करोड़ साल में पूर्ण होती है।
By default ब्रह्मांड का हिस्सा ही हुए।

 हम ब्रह्मांड की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम ब्रह्मांड और मनुष्य अर्थात प्राणियों के बीच एक संपर्क संरचना पर विचार करेंगे !
  श्रोताओं हमारा केवल पृथ्वी से ही संपर्क में नहीं है बल्कि हमारा संपर्क ब्रह्मांड से भी है।
हम पृथ्वी के निवासी अपनी भौतिक जीवन की समस्त ऊर्जा का दोहन ब्रह्मांड से ही करते हैं।
  हम ब्रह्मांड से किसी न किसी माध्यम के द्वारा ऊर्जा हासिल करते हैं।
   प्राकृतिक तौर से  ऊर्जा  प्राप्त करने के लिए हमारा शरीर एक यंत्र की तरह काम करता है।
  सरल शब्दों में अगर कहीं तो ब्रह्मांड एक बैटरी है जिससे हम ऊर्जा प्राप्त कर लेते हैं।
आप सोचते होंगे कि पावर हाउस से जेनरेट इलेक्ट्रिसिटी  नामक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए तो  केबल अर्थात तारों की जरूरत होती है ।
  हां सच है परंतु क्या आप यह नहीं जानते कि-" सनातन परंपराओं में ज्योतिर्विज्ञान का अपना इतिहास है।
  वैज्ञानिक प्रयोगों के पूर्व से ही भारतीय ज्योतिर्विज्ञान  के ज्ञान से हमारे ऋषि मुनियों ने सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण की तिथियां का निर्धारण करना तथा नक्षत्र की स्थिति का आकलन करना सीख लिया था,
     मुझे नहीं लगता कि हमारे पूर्वज किसी यंत्र के सहारे यह गणना करते होंगे। वे केवल अपने ब्रेन से ब्रह्मांड की तहकीकात करने की स्थिति में हुआ करते थे।
  मेरा मानना है कि - ब्रह्मांड में जितनी जानकारियां और ऊर्जा व्याप्त है,  उसे ग्रहण करने के लिए सवा किलो वजन वाला दिमाग ही मशीन की तरह कार्य करता है।
  हमारे दिमाग की सक्रियता हमारी चेतना पर निर्भर है।
  यह दिमाग चेतना के माध्यम से ऊर्जा एवं संदेशों को ग्रहण करता है।
   वैज्ञानिक इस प्रश्न के जवाब को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे वैज्ञानिक  ऊर्जा के संग्रहण के लिए मस्तिष्क की भूमिका की भी तलाश में भी हैं।
   मेरा अनुमान है कि  हमारे शरीर के प्रत्येक भाग को मस्तिष्क अर्थात हमारा दिमाग नियंत्रित करता है। हर अंग को आदेश देना मस्तिष्क का काम है। मस्तिष्क ही बताता है कि हमें क्या करना है, अथवा क्या नहीं करना है।
*चिकित्सकीय प्रणाली में  ब्रेन डेड जैसे शब्द को सुना होगा है न. ?*
ब्रेन डेड होने की स्थिति का अर्थ है कि हमारे मस्तिष्क से चेतना का अंतर्संबंध समाप्त हो जाना।
   मस्तिष्क के संचालन में केवल चेतना महत्वपूर्ण है ।
जब हमारे शरीर के किसी भी भाग में ऑपरेशन किया जाता है तब हमारे मस्तिष्क पर एनेस्थीसिया का उपयोग किया जाता है। जिसका कार्य है मस्तिष्क की चेतना तक दर्द की या कष्ट की सूचना न पहुंचे। जब हमारे मस्तिष्क में किसी तरह के कष्ट या दर्द की सूचना नहीं पहुंचती तो हमें दर्द महसूस ही नहीं होता।
     मस्तिष्क प्राकृतिक वातावरण से ऊर्जा ग्रहण करने के लिए उपलब्ध ऊर्जा स्रोत का दोहन करता है। यदि हमें भूख लगी है तो मस्तिष्क आदेश देता है कि हम भोजन करें। हमें नींद आती है तब हम मस्तिष्क के आदेश पर सो जाते हैं। यह हमारी शारीरिक प्रक्रिया है जो चेतना द्वारा नियंत्रित मस्तिष्क के माध्यम से सूचनाओं प्राप्त करके वही कार्य करता है जो मस्तिष्क आदेश देता है।
  तो ब्रह्मांड से ऊर्जा और सूचनाओं कैसे प्राप्त करता है हमारा शरीर ...  ?
    हमने पूर्व में चर्चा की है कि हमारे ऋषि मुनि ग्रहों के भ्रमण उनके हम तक आने वाले प्रकाश तथा सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को ग्रहण करते हैं। मनुष्य और अन्य प्राणियों के पास चेतना और दिमाग होता है। चेतना ऊर्जा होती है जबकि दिमाग एक यंत्र होता है। दिमाग  एक रिसीवर की तरह काम करता है।
श्रोताओं लगभग ढाई हजार विचार हमारे मस्तिष्क में प्रतिदिन आते हैं। इतना ही नहीं जब हम सो जाते हैं तब भी हमारा मस्तिष्क सक्रिय रहता है।
हमारा,सपने देखना, मस्तिष्क में जमा दृश्यों को देखना, कल्पना करना और सूचनाओं का विश्लेषण करना , निष्कर्ष निकालना यह सब चेतना का कार्य है ।
चेतना ही  ब्रह्मांड से हमारे मस्तिष्क को जोड़ती है।
कुछ दृश्य हम ऐसे भी देखते हैं जिनका हमसे कोई लेना देना नहीं। कुछ ऐसे स्थानों को भी हम देखते हैं..  जिनको हम भविष्य में कभी देख पाते हैं।
हम यह मानते हैं कि ब्रह्मांड में ऐसे दृश्य पार्टिकल के रूप में किसी न किसी ऊर्जा के साथ विचरण करते हैं....जिसे हम चैतन्य मस्तिष्क में संग्रहित कर सकते हैं। उनका विश्लेषण करके हम किसी भी सिद्धांत को प्रतिपादित कर सकते हैं।
  इतना ही नहीं हम तारों चमकने की आवृत्ति से उसकी डिस्टेंस का भी पता लगा सकते हैं। जैसा हमारे पूर्वज ऋषि मुनियों ने किया। पहले ही हम बता चुके हैं कि - हमारे ऋषि मुनि जिनके पास ना तो उच्च स्तरीय यंत्र थे ना ही कोई प्रयोगशालाएं थी, फिर भी उन्होंने अंतरिक्ष शब्द का उल्लेख किया इतना ही नहीं उन्होंने Details of the position of the constellations को स्पष्ट कर दिया था।
  ब्रह्मांड से आने वाली सूचनाओं निरंतर चारों ओर विस्तारित होती है।
   मस्तिष्क एक ऐसा यंत्र है जो संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त ऊर्जाओं एवं  तरंगों को प्राप्त करके उनका विश्लेषण करता है।
उदाहरण के तौर पर सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के बीच की दूरी कब है कितनी है? यह नक्षत्र ग्रह और उसका उपग्रह एक कतार में कब आएंगे इस तथ्य की जानकारी पृथ्वी और चंद्रमा की दैनिक एवं वार्षिक गतिमान स्थिति का आंकलन करने पर परिणाम के रूप में निकाला जाता है।
   जिस प्रकार से कंप्यूटर के एक्सल प्रोग्रामिंग में आप कुछ डाटा डालकर फॉर्मूले लगाते हैं तो आपको आपकी इच्छा के अनुरूप परिणाम मिल जाता है।
चैतन्य मस्तिष्क में  कंप्यूटर की तरह कैलकुलेशन की योग्यता होती है।
यह अलग बात है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल भविष्य में ऐसी योग्यता हासिल कर लेंगे। तब भी वे प्रकृति से ऊर्जा और सूचनाओं को ग्रहण कैसे करेंगे यह सवाल बना रहेगा।
   फिलहाल हम यह तय कर पाए हैं, कि -" प्रजापिता ब्रह्मा, महर्षि भृगु विश्वामित्र वशिष्ठ तथा मयासुर ने मुख्य रूप से ब्रह्मांड से सूचना में प्राप्त कर सूचनाओं  का विश्लेषण किया है। और वे लोग यह कार्य इसलिए कर पाए हैं क्योंकि उनके मस्तिष्क ने चेतना के आदेश पर जो जानकारियां ब्रह्मांड से उन तक पहुंची।
  उपरोक्त विवरण यह सिद्ध करता है कि जो भी हम प्राप्त करते हैं उसे ब्रह्मांड से ही प्राप्त करते हैं। कभी सीधे तौर पर तो कभी किसी माध्यम से इस पर और विश्लेषण की आवश्यकता है। #ब्रम्हांड #अंतरिक्ष #गिरीशबिल्लोरेमुकुल #मिसफिट #ऊर्जा #चैतन्य

28.2.24

साहित्य शिल्पी डॉ सुमित्र का महा प्रयाण


   70 के दशक में अगर किसी महान  व्यक्तित्व से मुलाकात हुई थी तो वे थे डॉ. राजकुमार तिवारी "सुमित्र" जी।
  सुमित्र जी के माध्यम से साहित्य जगत को पहचान का रास्ता मिला था। गौर वर्णी काया के स्वामी, मित्रों के मित्र, और राजेश पाठक प्रवीण के  साहित्यिक गुरु डॉक्टर राजकुमार सुमित्र जी के कोतवाली स्थित आवास में देर रात तक गोष्ठियों में शामिल होना, अपनी बारी का इंतजार करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता था उनके व्यक्तित्व से लगातार सीखते रहना। स्व. श्री घनश्याम चौरसिया "बादल" के माध्यम से उनके घर में आयोजित एक कवि गोष्ठी में स्वर्गीय बाबूजी के साथ देर रात तक हुई बैठक में लगा कि यह कवि गोष्ठी नहीं बल्कि कवियों को निखारने की कार्यशाला है।
  धीरे-धीरे कभी ऐसी घरेलू बैठकों की आदत सी पड़ चुकी थी। वहीं शहर के नामचीन साहित्यकारों से मुलाकात हुआ करती थी। उनके कोतवाली के पीछे वाले घर को साहित्य का मंदिर कहना गलत न होगा। 
 तट विहीन तथाकथित प्रगतिशील कविताओं के दौर में गीत, छंद, दोहा सवैया, कवित्त, आदि के अनुगुंजन ने लेखन को नई दिशा दी थी।
  गेट नंबर 2 के पास स्थित नवीन दुनिया प्रेस में बतौर साहित्य संपादक सुमित्र जी द्वारा नारी-निकुंज औसत रूप से सर्वाधिक बिकने वाला संस्करण हुआ करता था।
   हमें भी दादा अक्सर पूरे अंक में लिखने की छूट देते थे। कविता के साथ कंटेंट क्रिएशन की शिक्षा शशि जी और सुमित्र जी से ही हासिल की है। 
  अभी-अभी पूज्य सुमित्र जी के महाप्रयाण का समाचार राजेश के व्हाट्सएप संदेश के जरिए मिला। 
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राजकुमार तिवारी सुमित्र का निधन जबलपुर के साहित्यिक समाज के लिए एक दुखद प्रसंग है। नए स्वर नए गीत कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ कर पूज्य गुरुदेव सुमित्र जी ने सार्थक सृजन को दिशा प्रदान की है। वे अक्सर कहते थे कि-"उससे बड़ा सौभाग्यशाली कोई नहीं जिसके घर में साहित्यकारों के चरणरज न गिरें।" 
अपने आप को पीड़ा का राजकुमार कहने वाले दादा ने ये भी कहा - " दर्द की जागीर है, बाँट रहा हूँ प्यार।”
गायत्री कथा सम्मान के संस्थापक सुमित्र जी नगर के हर एक रचना कार्य और साहित्य साधकों के केंद्र बिंदु हुआ करते थे। उनकी साहित्यिक सक्रियता से शहर जबलपुर साहित्य साधना का केंद्र था। सृजनकर्ता को दुलारना,उसे मजबूती देना, यहां तक की प्रकाशित करना भी उनका ही दायित्व बन गया था। हम तो उनके आजीवन ऋणी है।

 जबलपुर  ही नही प्रदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार, लगभग 40 कृतियों के रचयिता, पाथेय साहित्य कला अकादमी के संस्थापक कविवर डॉ. राजकुमार तिवारी सुमित्र का आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को  रात्रि 10  बजे 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । 
  सुमित्र जी डॉक्टर भावना तिवारी, श्रीमती कामना , एवं चिरंजीव डॉ.हर्ष कुमार तिवारी के पिता , बाल पत्रकार बेटी प्रियम के पितामह एवं हम सब साहित्य अनुरागीयों तथा नए युवा साहित्यकारों के  प्रेरणा स्रोत अब हमारी स्मृतियों में शेष रहेंगे। .
सुमित्र ने अनेक समाचार पत्रों में सम्पादकीय सेवाएं  दी ।
आप प्रदेश ही नही. देश, प्रदेश की साहित्यिक धारा के संवाहक रहे। यूरोप में भी भारतीय साहित्य का परचम लहराने वाली इस शख्सियत ने लगभग सात दशक साहित्य की अप्रतिम सेवा की है।

14.1.24

राम राज्य की परिकल्पना परंतु राम के प्रतीकों से घृणा...?

(इस आर्टिकल में प्रस्तुत समस्त रेखाचित्र डा रेणु पांडे एवम् श्री अरुण कांत पांडे द्वारा बनाए गए हैं)
 आश्चर्य होता है जब कोई केवल राम राज्य की स्थापना चाहते हैं किंतु राम के प्रतीकों को स्वीकार नहीं करते। ऐसे लोगों को राम के प्रति घृणा भी है।
   महात्मा गांधी ने रामराज्य की परिकल्पना की थी। रामराज्य का अभिप्राय *राज्य में संपूर्ण जड़ चेतन की शुचिता एवं जीवन दर्शन की पवित्रता* से है। 
  रामराज्य व्यापार, वाणिज्य, राजनीति, परिवार समाज और राष्ट्र के संपूर्ण स्वरूप में पवित्रता का समावेशन दृष्टि गोचर होता है।
 
   रामराज्य में किसी प्रकार की विषमता , भेद की दृष्टि से देखने एवं किसी भी प्रकार से वर्ण भेद को प्रश्रय देने की सुविधा नहीं होती है।
  कुछ दिन पूर्व सुप्रसिद्ध पत्रकार आशुतोष यह कह रहे थे कि- "मनुष्य को भगवान कैसे माना जा सकता है राम को या तो मानव कहो या भगवान।"
   शायद श्री आशुतोष ने अद्वैत को समझा ही नहीं। अद्वैत का प्रथम अक्षर *अ* भी आशुतोष को समझ में न आ सका। 
मेरी दृष्टि में यह आशुतोष जी के मानसिक पर्यावरण का विषय है उसे पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं।
 इस युग में तर्कवादी लोग एक मंतव्य की रचना करते हैं, फिर अपनी मंतव्य को जबरदस्ती स्थापित करने के लिए प्रयास किया करते हैं।
  जिसका दुष्परिणाम होता है कि साधारण लोग भ्रमित हो जाते हैं।    
 यह प्रक्रिया आज से नहीं बल्कि #बख्तियार_खिलजी और उसके बाद #विंस्टन_चर्चिल ने प्रारंभ कर दी थी ।
फिर इस प्रक्रिया को आज तक पश्चात कई विद्वानों ने आगे बढ़ाया और आज भी नकारात्मक मंतव्य अर्थात नैरेटिव स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। 
  इस युग के ऐसे विद्वानों पर एक कहावत -"बहुतै पंडित सत्यानाशी" सटीक बैठती है।
   आप सब जानिए कि -"अखंड भारत में एकात्मता के सिद्धांत को आत्मसात करने की क्षमता भारतीय जीवन दर्शन ने दी है।"
*मेरे मित्र श्री दीपक द्विवेदी जो पेशे से शिक्षाविद हैं कहते हैं कि - "महात्मा बुद्ध ने भारतीय जीवन दर्शन को पंख लगा कर विश्व में स्थापित कर दिया।"
  अर्थात सत्य अहिंसा और चैतन्य सामाजिक समरसता एकात्मता के मूल्य की वैश्विक रूप से स्थापना में योगदान महात्मा गौतम बुद्ध का ही रहा है।
 परिस्थितिवश भारतीय सामाजिक संरचना में - यवन कुशन हूण मुगल, पाश्चात्य संस्कृतियों का प्रवेश राजनीतिक क्रमश: होता रहा है।
 एक लंबी गुलामी के पश्चात उपनिवेशवाद के दौर में आम जनता के जीवन पर जितना नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, उससे यह साबित होता है कि औपनिवेशिक काल कष्टदाई समय था। 


मुगल साम्राज्य में विशेष रूप से बाबर  हुमायूँ,  अकबर, जहांगीर, शाहजहाँ, औरंगज़ेब, के कार्यकाल में भारतीय सांस्कृतिक निरंतर को बेहद नुकसान पहुंचा था।
भले हम हारते रहे परंतु हमारी भावनाएं एवं रचना धर्मिता जैसे भक्ति आंदोलन रामचरितमानस का लेखन जैसे कार्य इसी दौर में हुए हैं।
  अंतिम मुगल बहादुर शाह ज़फ़र  के पश्चात भारत यूरोपीय उपनिवेश बन गया और इस दौर में भारत की एथेनिक पहचान समाप्त करने की कोशिश है । 
   खैर स्थिति भारतीय जन मन से, तथा संपूर्ण भारत से श्रीराम एवं श्रीकृष्ण को कोई भी पृथक नहीं कर सका ।
नव बौद्ध मतावलंबियों द्वारा भी बेहद प्रयास किए गए परंतु सांस्कृतिक विरासत पर बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा।
मित्रों मालूम पड़ता है कि -"भारतीय सांस्कृतिक निरंतरता से भारत को अलग करने के उद्देश्य से राम और कृष्ण को इतिहास से गायब करने की भी कोशिश की गई है।" 
अगर आप प्राचीन इतिहास को तो आपको नजर आएगा कि - विश्व की कई सभ्यताएं समाप्त हो गई परंतु भारतीय एथेनिक कंटिन्यूटी अभी भी अस्तित्व में है..! है न..!
 इस कारण ही हमने  कल्चरल एवं एथेनिक कंटिन्यूटी को बचाए रख सके।
 वास्तव में  "हमारी सामाजिक व्यवस्था देशकाल स्थिति के साथ अनुकूलित हो जाती है।"
 अकबर के कालखंड में महात्मा तुलसी का जन्म हुआ, और उन्होंने रामचरितमानस की रचना भी की। कवि का उद्देश्य था भारतीय सामाजिक व्यवस्था को प्राचीनतम ऐतिहासिक विवरणों पर आधारित सामाजिक दर्शन अर्थात सोशल फिलासफी के मापदंडों के साथ बचाए रखा जाए।
    उदाहरण के तौर पर विश्व बंधुत्व की दृष्टिकोण की संपूर्ण व्याख्या रामचरित मानस में है। 
   भाइयों के बीच अथवा रक्त संबंधियों के बीच कैसा रिश्ता होगा ? 
  इसकी पुष्टि केवल रामायण करती है इसके अतिरिक्त विश्व में किसी भी साहित्य में राम के अनुज लक्ष्मण शत्रुघ्न एवं भरत जैसे कोई चरित्र नजर नहीं आते । यदि आप ऐसे किसी चरित्र को पहचानते हैं या आपने पढ़ा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।
 यही प्रतीक है जिसे अतिवादी लोग अस्वीकृत करते हैं....अपने राजनैतिक लाभों के लिए राम राज्य की कल्पना और उसका सम्मान भी करते नजर आते हैं परंतु राम के प्रतीकों से घृणा करते हैं। है न कंट्रोवर्सीयल फैक्ट। 
राम राज्य में महर्षि जाबाली जो नास्तिक धर्म को मानते थे का भी सम्मान था।
   राम जननायक भी थे, 
 टीवी एंकर आशुतोष ने जो सवाल उठाया है कि उन्हें हम श्रीराम भगवान क्यों कहते हैं..?
आप समझ गए होंगे कि - उनने भारत की सांस्कृतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि का अनुमान नहीं लगाया। 
हम उन सबको भगवान मानते हैं जो हमारे मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
सनातन यह मानता है कि ब्रह्म कण-कण में व्याप्त है। जबकि आशुतोष जैसे व्यक्ति और कुछ विचारधाराए यह मानती हैं कि - "सब कुछ ब्रह्म के अधीन है"
  भारत कभी इस बात को स्वीकार नहीं करता कि वे लोग जो यह कहते हैं की सब कुछ ब्रह्म के अधीन है गलत कह रहे हैं। उन्हें भी पर्याप्त सम्मान के भाव से हम भारतीय देखते हैं।
यदि आशुतोष यह कह रहे हैं कि आदि और अंत जिसका निश्चित है वह ही पुरुष होता है यानि जीव होता है मैं सहमत हूं आप सब भी सहमत होंगे। 
  परंतु अगर हम बिंदु बिंदु को ब्रह्म मानते हैं तो आशुतोष तनाव किस कारण महसूस करते हैं?
कुल मिलाकर राजाधिराज श्री राम इतिहास पुरुष थे और श्री कृष्ण भी भारतीय इतिहास का अभिन्न भाग थे।
   अति विद्वान जनों से उम्मीद करता हूं कि अनावश्यक भारतीय एकात्मता को भंग करने की कोशिश न की जाए ।
  भारत विविधताओं में एकात्मकता का प्रमाण था है और रहेगा राम राज्य की कल्पना और गांधी के संकल्प के साथ थे है और रहेंगे तब फिर राम कृष्ण के प्रतीकों श्री दुराग्रह छोड़ दीजिए न..!
#भगवान #श्रीराम #राममंदिर #अयोध्या #रामराज #रामराज्य #भारतीय #सामाजिक_दर्शन 

4.1.24

भारतीय कालक्रम से 1381 वर्ष गायब हैं .. वेदवीर आर्य ने तथ्यात्मक खंडन करने वाले को एक मिलियन यू एस डालर के नकद पुरस्कार की घोषणा



An Open Challenge to Historians The Missing 1381 Years in Indian Chronology Pathbreaking and intensive research based on epigraphic, archaeo-astronomical, and archaeological evidence has confirmed that modern historians have mistakenly followed wrong sheet anchors of chronology which led to the contraction of 1381 years of Indian chronological history. The epigraphic, literary, and traditional evidence conclusively establishes that Buddha attained nirvana in 1864 BCE not 483 BCE. You may doubt the findings of this research but he throws an “open challenge” to historians to prove these findings wrong and claim a monetary prize of one million US Dollars. Monetary Prize: One Million US Dollars (Rs.8,00,00,000/-) The 3-Point Debate: Modern historians have committed the following three monumental blunders in Indian chronological history. 1. The epigraphic evidence suggests that there were two epochs of the Śaka era and two epochs of the Vikrama era. The early Śaka era commenced in 583 BCE and the Malava-gana/Krita/early Vikrama era commenced in 719 BCE whereas the later astronomical Śaka era (Śakānta era) commenced in 78 CE and the later Vikrama era commenced in 57 BCE. Historians mistakenly assumed that the epoch of Śaka era commenced only in 78 CE and the epoch of the Vikrama era commenced in 57 BCE which led to an error of 661 years in the chronology of India. • The calendar of the epoch of the Śaka era (583 BCE) existed till the 15th century CE. An inscription of Hoysala King Ballāla is dated Śaka 1919 (1336 CE). The Nilavara inscription of Mallikārjuna is dated Śaka 1975 (1392 CE) and also the inscription found at the village of Bittaravalli, Belur taluka, Karnataka is dated in Śaka 2027 (1444 CE) [Śakavarṣāda 2027 neya Ānanda Saṁvatsara Bhādrapada śuddha padiva śukravāradandu]. Interestingly, the years 1919, 1975, and 2027 in the Śakānta or Śakakālātīta era (78 CE) will be the years 1997, 2053, and 2105. Evidently, the dates of these three inscriptions cannot be explained in the epoch of the Śakānta era (78 CE). 2. The epigraphic, archaeological, and literary evidence indicates that Buddha attained nirvana in 1864 BCE and not in 483 BCE. There is a chronological error of 1381 years in the dating of Buddha nirvana due to the mixing up of two different epochs of Śaka and Śakānta eras and the mistaken identification of Ujjain King Chandragupta, the disciple of Bhadrabahu as Magadha King Chandragupta Maurya. • Apart from this error of 661 years, later Jain historians inadvertently identified Ujjain King Chandragupta, a disciple of Bhadrabahu with the Maurya King Chandragupta which made Mahavira, a contemporary of Buddha. In reality, Buddha attained nirvana 675 years before the year of Mahavira nirvana. Puranas and the Burmese inscriptions clearly indicate that Buddha attained nirvana in 1864 BCE. Recent excavations at Lumbini and the radiocarbon samples collected from Trench C5 at the center of the Buddhist shrine at Lumbini indicate the earliest date of 1681 BCE. Thus, there is a chronological error of 1380 years in the dating of Buddha nirvana due to the mixing up of two different epochs of Saka and Sakanta eras and the mistaken identification of Chandragupta, the disciple of Bhadrabahu. The dating of Buddha nirvana in 1864 BCE also validates the traditional date of Adi Sankaracharya in the 6th century BCE. 3. The archaeo-astronomical study of the Venus Tablet of Babylon confirms that King Ammisaduqa of the Old Babylonian Empire reigned in 2473-2453 BCE. In fact, historians have reconciled the entire chronology of world history considering 1 AD as sheet anchor but the epoch of the Christian era (1 AD) is a fictitious astronomical epoch and not historical. Therefore, the date of the Venus Tablet should be the sheet anchor for arriving at the chronology of world history and for fixing the birth year of Jesus. • In fact, the eminent historians of the Western world have mistakenly assumed a fictitious epoch of the Christian era (1 CE) as the sheet anchor and reconciled the chronology of entire world history in contrast to the traditional chronology of ancient civilisations. Needless to say, it resulted in numerous irresolvable chronological problems. I would challenge world historians to arrive at the chronology from Hammurabi to Augustus without blindly presuming the date of Jesus’ birth in 1 CE. The archaeoastronomical evidence of the Venus Tablet can independently and accurately establish the date of King Ammisaduqa, the fifth successor of Hammurabi which would qualify to be the true sheet anchor of the chronology of ancient Western kingdoms. • Anno Domini and Anno Incarnation are not identical eras and the Diocletian era and the Martyrs’ era are also not identical eras. European historians have mistakenly mixed two different eras into one era.

Read :- एकैदेमिया 

 https://www.academia.edu/102000862/Open_Challenge_to_Historians_The_Missing_1381_Years_in_Indian_Chronology


https://www.youtube.com/watch?v=wIfSJRBi0dQ

26.12.23

धर्म का बहुविकल्पीय होना जरूरी है..!

*धर्म का बहुविकल्पीय होना जरूरी है*
*गिरीश मुकुल*
    धर्म अगर विकल्पों से युक्त ना हो तो उसे धर्म कहना ठीक नहीं है। धर्म का सनातन स्वरूप यही है। या कहिए सनातन धर्म की विशेषता भी यही है। हम धर्म को परिभाषित करने और समझने के लिए बहुतेरे  कोणों उपयोग और अंत में यह कह देते हैं कि-" भारत मैं पूजा पाठ का पाखंड फैला रखा है ब्राह्मणों ने।
  सनातन धर्म को केवल  पूजा पाठ एवं कर्मकांड से जोड़ना अल्प बुद्धि का परिचायक है। सनातन एक व्यवस्था है बहुविकल्पीय व्यवस्था है सनातन में नवदा-भक्ति का उल्लेख मिलता है।
श्रवण, कीर्तन,स्मरण, पादसेवन,अर्चन , वंदन , दास्य , सख्य  एवं आत्मनिवेदन - 
यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि जो हम रिचुअल्स अर्थात प्रक्रियाएं अपनाते हैं जिसे सामान्य रूप से कर्मकांड कहते हैं ही सनातन नहीं है बल्कि 9 प्रकार की उपरोक्त समस्त भक्ति सनातन व्यवस्था में वर्णित है।
   आप सभी समझ सकते हैं कि नवदा भक्ति से ब्रह्म तत्व की प्राप्ति संभव है।  बहुत से पंथों मतों और संप्रदायों संस्थापक द्वारा दिए गए निर्देशों का ही पालन होता है। जबकि सनातन धर्म में उपासना को भी बंधनों से अगर बांधा गया है तो देश काल परिस्थिति के अनुसार उपासना के विकल्प भी सुझाए गए हैं। एक व्यक्ति जिसे शिव की पूजा करने का तरीका नहीं मालूम तो वह शिव की आराधना मानस पूजा से कर सकता है। सनातन मुक्ति मार्ग सुझाता है, क्योंकि सनातन *पुनरपि जन्मं  पुनरपि मरणं पुनरपि जननी जठरे सनम* को मानता है अतः वह मुक्ति मार्ग को श्रेष्ठ मार्ग मानता है। इसके अलावा सनातन कर्मवाद की उपेक्षा नहीं करता। बल्कि *कर्म ही पूजा है..!* जैसे सिद्धांतों को सम्मान देता है।
    मालवा-निमाड़-भुवाणा क्षेत्र में एक लोकोक्ति है- *"फूल नि..फूल की पाखड़ी"* अर्थात फूल ना मिले तो वो उसकी पंखुड़ी से भी ईश्वर के प्रति अपनी भावना व्यक्त की जा सकती है।
सनातन व्यवस्था की मुखालफत करने वाले लोग यह नहीं जानते कि सनातन व्यवस्था में *स्वर्ग- नर्क की कल्पना* से ज्यादा महत्वपूर्ण है... साधक का मुमुक्षु होना। कोई भी जी इस बात की परिकल्पना नहीं करता कि उसे स्वर्ग के सुख का अनुभव हो बल्कि वह परिकल्पना करता है कि वह ईश्वर तत्व में विलीन हो जाए। ईश्वर अमूर्त है ईश्वर निर्गुण है ईश्वर एकात्मता का सर्वोच्च उदाहरण है। यह बौद्धिक मान्यता है। लौकिक मान्यता के अनुसार-" सनातन साधना को महत्व देता है।"
    ब्रह्म का स्मरण ब्रह्म की साधना से पहले आराधना और आत्म केंद्रीकरण के लिए साधक प्रारंभिक स्थिति में पूजा प्रणाली को प्रमुखता दी है। साधक पूजा प्रणाली में शुचिता और पवित्रता के साथ प्रविष्ट होता है। क्योंकि मनुष्य अथवा जीव का शरीर भाव और भौतिक स्वरूप में होता है अतः मनुष्य को शारीरिक अनुशासन के लिए शुचिता और पवित्रता के नियमित अभ्यास के लिए पूजा प्रणालियों का विकास किया गया। यह पूजा प्रणालियां देश काल परिस्थिति के अनुसार परिवर्तनशील है। 
प्रणालियों में जड़ता तो बिल्कुल नहीं है। इस प्रणाली के कारण विभिन्न संप्रदाय एवं मत जन्म ले सकते हैं।
   मित्रों यह गलत है कि केवल ब्राम्हण सनातन का संवाहक है। कुछ विद्वानों ने धर्म और धार्मिक क्रियाओं की उपस्थिति को कुछ विद्वानों ने तो कुछ विद्वानों ने ब्राह्मणों को धर्म का केंद्र मानते हुए अपने-अपने मत रखकर समाज को भी ब्राह्मणों को विरोध का बिंदु बनाने की कोशिश की है।

आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ब्राह्मण सनातन का एक हिस्सा है उसे उसके दायित्व शॉप पर गए हैं। वर्ण व्यवस्था में भी यही है और वह प्रक्रियाओं के निष्पादन में सहायता करता है जिस तरह से आज न्यायालय में वकील जो  न्यायालय की संपूर्ण कार्य प्रणाली को जानता है उसे कोर्ट कचहरी में मदद हेतु आने की अनुमति दी जाती है। अन्य वर्णों पर भी यही फॉर्मूला लागू होता है।
   प्रगतिशील विचारक तथा तथाकथित बुद्धिजीवी अपने प्रभाव को विस्तारित करने के लिए ब्राह्मण शब्द का विरोध करते हुए अपने मत का प्रवर्तन एवं उसका विस्तार करते हैं। और  प्रवर्तन तथा विस्तार की प्रक्रिया जिन मंतव्यों प्रयोग करते हैं वह सामाजिक विघटन की आधारशिला है।
  आयातित विचारधारा का उद्देश्य है लोगों को वर्गीकृत करो, वर्गों को उत्तेजित करो, समाज में विघटन पैदा करो। पिछले दिनों दिल्ली के एक मंत्री राजेंद्र गौतम ने सार्वजनिक रूप ने  सनातन अर्थात वर्तमान शब्दों में हिंदुत्व के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए लोगों को सनातन मान्यताओं के परित्याग की शपथ दिलाई है।
  यह घटना केवल दिल्ली में ही नहीं देखी गई बल्कि छोटे-छोटे शहरों कस्बों यहां तक कि गांवों में भी तेजी से विस्तारित हो रही है। मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरे जिले के पास के एक जिले से कुछ लोग एक गांव में जाकर एक जाति विशेष को एकत्र करते हैं जिसे भी दलित मानते हैं यद्यपि हम नहीं । जाति समूह के सामने सनातन की कमियों को उजागर करते हुए भ्रामक जानकारियां देते हैं। और बाद में श्री राजेंद्र गौतम की तरह ही आस्था के केंद्र में परिवर्तन की शपथ दिलाते हैं। सौभाग्य वश समूचा समूह उत्तेजित होकर उन का परित्याग कर देता है।
   कुल मिलाकर सनातन धर्म की विशेषताओं को किनारे रखकर वातावरण निर्माण किया जा रहा है। और अपने मंतव्य तथा मतों को स्थापित करने की अनाधिकृत कोशिश राष्ट्रीय एकात्मता आपको छिन्न-भिन्न करने पर आमादा है। एक बौद्धिक आंदोलन की आवश्यकता है जो वास्तविक पंथनिरपेक्षता को प्रोत्साहित करें। और इसका तरीका है नकारात्मक विचार प्रवाह पर रोक लगाना।


25.12.23

इतिहास पुरुष राजाधिराज श्री राम - मेरी नई ऐतिहासिक पुस्तक


   भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विकास को समझने के लिए उसके ऐतिहासिक दृश्य को  सामने लाने की आवश्यकता है।
  देशकाल स्थिति के अनुसार उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से इतिहास को संयोजित किया जाता है। प्राचीन विश्व में इतिहास को सजाने के लिए, तथा वर्तमान में तत्कालीन परिस्थितियों को जानने के लिए पुरावशेष, शिलालेख, ताम्रपत्र,लौहपत्र, स्वर्णपत्र, रजतपत्र, सिक्के, लिखे हुए दस्तावेज, गुफा चित्र आदि का उपयोग किया जाता है।
मेरा यह मानना है कि -"इस तरह के ऐतिहासिक प्रमाण केवल लगभग चार या पांच हज़ार वर्ष पूर्व तक सुरक्षित रहते हैं!"
  परिवर्तनशील विश्व में जो भी कुछ कथाओं में अंकित होता है उसे ऐसे साक्ष्यों के अभाव में मिथक कह दिया जाता है।"
   भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में भी श्रुत की परंपरा रही है। जो वंशानुगत आने वाली पीढ़ियों को संसूचित की जाती रही है। श्रुत परंपरा में एक समस्या होती है वह यह कि-"ऐतिहासिक घटनाक्रमों की सूचना संवाहक उसमें परिवर्तन जानबूझकर अथवा अनजाने में कर देते हैं।"
जिसका दूरगामी परिणाम होता है। भगवान श्री रामचंद्र के साथ यही घटनाक्रम हुआ है। भगवान श्री रामचंद्र इतिहास पुरुष थे जिन्हें काल्पनिक साबित किया गया था।
यहां  स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि - "श्री राम एवं श्री कृष्ण, न तो मिथक थे न ही काल्पनिक लोक- कथाओं के नायक !"
  बल्कि वे भारत के इतिहास का हिस्सा भी रहे हैं।
  इतिहास के राम कालीन समय में तथा कालांतर में भारत का प्राचीन इतिहास काव्य के लिखा जाता था। कविताओं का अपना अलग सौंदर्य होता है, जिसे कवियों ने अपने-अपने ढंग से राम और कृष्ण की कथाओं में समावेशित किया था। इसका अर्थ कालांतर में यह नहीं लगना चाहिए कि -"श्रीराम और श्री कृष्ण इतिहास का हिस्सा न थे।"
प्राचीन  भारतीय इतिहास को आयातित विचारधारा की स्थापना करने वाले तथा उसमें सहयोग करने वाले भारतीय विद्वानों  ने इतिहास को अपनी ऐनक से वैसा देखा है जैसा भी देखना चाहते थे। भारत से घृणा करने वाले चर्चिल तो भारत को केवल सभ्यता एवं संस्कृति विहीन भू भाग मानते थे।
श्री हिंद प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मेरी पूर्व कृति में सब कुछ स्पष्ट है। कृति का स्मरण होगा ही तथापि पुन:स्मरण दिलाना चाहता हूं कृति का नाम है *भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रवेश द्वार 16000 वर्ष ईसा पूर्व* ।
  वर्तमान  युग के समाज को प्रमाणों की जरूरत है...!
  मेरे एक वरिष्ठ मित्र आदरणीय वेद वीर आर्य ने एक तरीका खोज निकाला है। उन्होंने नक्षत्रों की पूर्व कालीन स्थिति को ईसा के पूर्व के कालावधियों में में स्थापित कर दिया तथा साहित्य में उपलब्ध विवरण जैसे राम का जन्म, विवाह, वन गमन, रावण वध, की ग्रह गोचर की परिस्थितियों के साथ समेकन   कर तिथियों का निर्धारण किया है ।
श्रीराम, श्रीकृष्ण , ही नहीं बल्कि रेस लीडर ब्रह्मा, पूर्व वैदिक काल से मध्ययुगीन भारत के  कालानुक्रम में संयोजित किया है।
  भारतीय नक्षत्र गणना प्रणाली बहुत पुरानी है। प्राचीन लेखक कवि साहित्यकार समकालीन परिस्थितियों की पुष्टि के लिए नक्षत्र की स्थिति का उल्लेख किया करते थे। जिसके आधार पर आज के दौर में हम धार्मिक संकल्पों मानते हैं जैसे रामनवमी विजयदशमी दीपावली इत्यादि।
   प्रभु श्री राम की कृपा एवं वीर हनुमान द्वारा प्रदत्त साहस से यह कृति आपके समक्ष प्रस्तुत है।
   अपने स्वर्गीय माता-पिता गुरु और ब्रह्म के कार्य को संपादित करने का साहस, क्षमता एवं दक्षता मुझ में नहीं है। अपने कर्मठ अग्रज श्री हरीश एवं श्री सतीश जी की प्रेरणा से जो लिखा है वह सत्य है कि~ "भगवान श्री राम काल्पनिक नहीं बल्कि इस भारत भूमि पर अवतरित हुए थे। वे केवल मर्यादा पुरुषोत्तम राम न थे बल्कि वे चक्रवर्ती राजाधिराज श्री राम भी थे।"
  "ॐ श्री रामकृष्ण हरि:" 

Wow.....New

विश्व का सबसे खतरनाक बुजुर्ग : जॉर्ज सोरोस

                जॉर्ज सोरोस (जॉर्ज सोरस पर आरोप है कि वह भारत में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने में सबसे आगे है इसके लिए उसने कुछ फंड...