रोमन सैनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रोमन सैनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21.5.16

कैसे मिलें रोमन सैनी से

रोमन सैनी  ने जबलपुर से अपनी सहायक-कलेक्टरी को विदा कहा और निकल पड़े ऐसे मिशन पर जिससे बीसियों रोमन सैनी अपना कयिअर सजाएंगे संवारेंगे. विकी पीडिया एवं अन्य स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार श्री  रोमन राजस्थान में कोटपूतली के रायकरनपुरा गांव के मूल निवासी हैं । 2013 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की और उन्हें देशभर में 18 वां रैंक मिला ।  
इन्होने 16 साल की उम्र में एम्स जैसे प्रतिष्ठ‍ित संस्थान में दाखिले का टेस्ट पास कर लिया। डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद 22 साल की उम्र में ही पहले प्रयास में रोमन ने आईएएस परीक्षा भी पास कर ली  । पूर्व आईएएस अफसर डॉ. रोमन सैनी अब उन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्री कोचिंग दे रहे है  जो अपना करियर संवारना चाहते हैं .
रोमन सैनी आधुनिक भारत के उन जोशीले युवाओं का नेतृत्व करते हैं जिनके लिए मुश्किलों का सामना करके विजय प्राप्त करना उनका जुनून होता है । रोमन सैनी उन लोगों का नेतृत्व करते हैं जो कर्म को भाग्य से ज्यादा अपने जीवन में तरज़ीह देते हैं ।
आप जुड़ सकते हैं रोमन सैनी ट्विटर पर https://twitter.com/RomanSaini      फेसबुक पर अपने पेज के ज़रिये  https://www.facebook.com/romansaini.official  तथा
अपनी वेबसाईट पर  https://unacademy.in आपको  करिअर गाईडेंस देने तैयार हैं .

  

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...