संदेश

27 अप्रैल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“बालभवन ने संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है : मनीष शर्मा ”

चित्र
“बालभवन ने संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है : मनीष शर्मा   ”                                                                                         महिला   बाल   विकास   विभाग द्वारा संचालित संभागीय बालभवन की उत्तरोत्तर बढ़ती गतिविधियों एवं टीम बालभवन के प्रयासों से बालभवन के प्रतिभाशाली   बच्चों की संख्या   अब प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पर क्रमश: बढ़ रही है. विशाल भारत के प्रतिभाशाली बच्चों में देश भर के 700 बच्चों में बालभवन के 8 बच्चों एवं बालभवन से सम्बद्ध जबलपुर संभाग मंडला, नरसिंहपुर सिवनी   एवं शहडोल संभाग के अनूपपुर एवं सिंगरौली जिलों के   7 बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं . तदाशय के विचार श्री मनीष शर्मा ने बालभवन में आयोजित प्रोत्साहन समारोह में व्यक्त किये अध्यक्षीय उदबोधन में श्री सुशील शुक्ला   (अध्यक्ष   बाल   भवन   सलाहकार   एवं   सहयोगी   समिति   )     ने कहा कि- बालभवन जिस प्रकार से सृजनशीलता को प्रोत्साहित कर रहा है उससे बिनोवाजी द्वारा जबलपुर   को दिए   नामकरण   संस्कारधानी की सार्थकता प्रमाणित हो रही है. बच्चों में सृजन की प्रवृत्ति का पोषण बिरले लोग एवं