संदेश

8 March 2013 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडोरी में पूरे उत्साह से मनाया गया महिला दिवस

चित्र
मान.न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत जी अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्याया. नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुशीला मार्को एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना डिण्डौरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विधिक सहायता प्राधिकरण डिण्डौरी महिला शक्ति संगठन पतांजली योग संस्थान डिण्डौरी एवम  नव-गठित महिला सशकितकरण विभाग डिण्डौरी के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एडीसनल डिसिट्रक्ट जज श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा महिला दिवस पर विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर हम दूर गांव तक महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए बनाये गये कानूनों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे है। किसी भी प्रकार के महिला विरोधी उपराध के रोक थाम तथा उससे बचाव के लिए पक्षकार को जरूरी  खर्च एवम अधिवक्ता उपलब्ध कराने का कार्य भी विघिक सेवा प्रधिकरण के द्वारा किया जाता है। मान. न्यायाधीश श्री मनोज तिवारी                श्री मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री मनोज तिवारी ने कहा की महिलाओं एवं बच्चों के लिए मौजूदा लाभ ,करने में बाल विकास सेवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।