इस वक्त में दुनियां की सबसे चर्चित फिल्म " Bhopal : A Prayer For Rain " का निर्देशन लेखन जबलपुर के अनिवासी भारतीय चिकित्सक ने किया है । मुझे स्मरण हो आया अपने स्वर्गीय मित्र क्रिकेटर स्व. डाक्टर संजय श्रीवास्तव का जिनके डा. रवि बाल सखा है । डा. रविकुमार राइट टाउन जबलपुर निवासरत शकरगाए परिवार सदस्य हैं यह परिवार नार्मदीय ब्राह्मण परिवारों में से एक है जो बहुधा संयुक्त परिवार की मिसाल होते हैं । पिता श्री मदन मोहन शकरगाए स्वयं सेवानि:वृत बुजुर्ग हैं परंतु वृद्ध होने का एहसास वे होने नहीं देते । नार्मदीय ब्राह्मण समाज में सतत सक्रिय शकरगाए दादा जी गायकी के शौकीन हैं आज भी गीत भजन गाते हैं , जब मन हुआ यात्रा पर कुल मिला कर आत्मसाहस के साथ ज़िंदादिली के साथ जीवन का आनंद लेते शकरगाए जी के मन में उत्साह का संचार होना स्वाभाविक है .... डा. रवि का जन्म 11 अक्टूबर 1961 को मध्यप्रदेश के बैरागढ़ भोपाल में हुआ । प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा भी भोपाल में ही हुई । घर के मुखिया की सरकारी नौकरी के चलते समूचा परिवार को 1976