बातचीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बातचीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15.3.10

लावण्या शाह जी से मुलाक़ात और जबलपुर में हुई ''प्रेस-ब्लागर्स-भेंट''

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEUe1vqNE6OAXtxTlnnPcf8XNbLPEXWnwbSXZguCvxYWB4qWwSy3ANhAoofJoVzi4VEDJ4MS2b3xekwd4wsCkATpNQsOwDieqEJInld8be8_1qGBWCKeK-o_TnN2Gn-PZ5adpIjRj9TEI/s400/amma+color+pic..jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEihxIMF81RAYebtvk_8oBgoVj9jcfYPsPMPkhl82D5seMxtUs7OPorGIHY2KskY9y4Fze8d9DUklHvwrrqVHwhjS4HnD_4p9m0VPn-6UToicfDrWSbtSE-XxHDAMHlR5bOm_8I4WLdldv3M/s320/family.jpghttps://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEimW8zTv0JIdWtRlMoXHuw9eJM3fAWPVaWWJd5NuqYkZxuFBwUyBXccOlK-bnfMY47yfz5JEr5w_dfnsUYAswMMNarDtX0vS6qkGw4DzmHsyiu-JVyqgAVya41fZo6dfZAJaUTyNK0PRp0/s320/untitled%E0%A5%A7.bmp



जबलपुर में हुई ब्लागर्स-मीडिया कर्मियों की मेल मुलाकात की रिपोर्ट ऊपर है  
अब सुनिए लावण्या शाह जी से हुई बातचीत के दौरान  लावण्या जी ने पंडित नरेद्र शर्मा जी के संस्मरण एवं लता जी के बारे में खूब और खुल के बातचीत की फ्रीज़ वाला संस्मरण खुर्जा के संत की दिव्यता को उजागर करता है . फिल्म सत्यम सुन्दरम के कालजयी गीत 'सत्यम-शिवम् सुन्दरम' लावण्या जी रिकार्ड होते सुना  है लावण्या जी ने बताया कि यह गीत लता जी ने एक ही बार में लगाता रिकार्ड करा दिया था बिना किसी संशोधन के . इस गीत का अध्यात्मिक पहलू भी है जिसका ज़िक्र भी इस चर्चा में उजागर हुआ. तो सुनिए यह मेरे लिए ऐतिहासिक पाडकास्ट 
एक गीत जो रेडियोनामा से साभार लिया गया पेश है
नाच रे मयूरा!
खोल कर सहस्त्र नयन,
देख सघन गगन मगन
देख सरस स्वप्न, जो कि
आज हुआ पूरा !
नाच रे मयूरा !

गूँजे दिशि-दिशि मृदंग,
प्रतिपल नव राग-रंग,
रिमझिम के सरगम पर
छिड़े तानपूरा !
नाच रे मयूरा !

सम पर सम, सा पर सा,
उमड़-घुमड़ घन बरसा,
सागर का सजल गान
क्यों रहे अधूरा ?
नाच रे मयूरा !

________________________________________
पंडित नरेंद्र शर्मा का साहित्य यहाँ देखिये 
________________________________________
सुनिये सत्यम शिवम् सुन्दरम यू ट्यूब पर
 

letter to lavanya shah from lata ji

6.2.10

गत्यात्मक ज्योतिष की प्रवर्तक श्रीमती संगीता पुरी जी की भविष्यवाणी सही हुई

सुधि श्रोता गण
सादर-अभिवादन
पोडकास्ट साक्षात्कार के दूसरे भाग में संगीता पुरी जी ने ज्योतिष को विज्ञान  कहने में कहीं कोई कमीं नहीं छोड़ी. किन कारणों से ज्योतिष को विज्ञान की सहमति न मिल सकी यह भी बताया है. साथ ही  उनके द्वारा मेरे  जन्म से लेकर अब तक के उतार चढ़ाव को भी प्रेषित किया जो 90 प्रतिशत सही पाए गए {देखिये ग्राफ एक एवं दो }

बावरे-फकीरा पर प्रसारित  उनसे लिए  साक्षात्कार भाग एक को सुनने भाग-एक पर क्लिक कीजिये  मिसफिट ब्लॉग पर पहुँच कर तथा   भाग-दो सुनने के लिए  यहाँ चटके का इंतज़ार है. इस प्रयोग को जारी रखने आपका सहयोग अपेक्षित है .आज की चर्चा सुनकर आपको  ज्ञात  कि मौसम संबंधी भविष्यवाणी पूर्णत: सही साबित हुई है



संगीता पुरी जी
 
                                                                                                                ग्राफ एक 


                                                                                                      ग्राफ दो 
 

___________________________________________________
सेकण्ड कापी 

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...