छवि: शालिनी अहिरवार |
“सबला-गीत”
दृढ़ निश्चय करके हमने, किया आज ऐलान
हर बिटिया को देना होगा, जीवन का हर ज्ञान !
जिस घर आँगन विदुषी बिटिया वो घर ही धनवान
जिस घर की बेटी हो सबला वो घर ही बलवान !!
::::::::::::::::::::
माँ सोई तो अभिमन्यु ने विजय द्वार न पाया
जागी मात जसोदाने, तिरलोक का दर्शन पाया !
अर्थ यही है बेटी को भी होने दो हर ज्ञान –
तब सच में पाएगा भारत विश्व गुरु का मान ..!!
::::::::::::::::::::
“निर्णय-क्षमता” के विकास का, देना है अधिकार
स्वस्थ्य रहे सबल हो बेटी, पक्का हो आधार !
कल की माएं होंगी सक्षम, तबकरना अभिमान –
नए दौर में नए क्षितिज का करना है निर्माण !!
::::::::::::::::::::