संदेश

सरफ़राज़ ख़ान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मकर संक्रान्ति : सूर्य उपासना का पर्व

चित्र
आलेख :  सरफ़राज़   ख़ान स्टार न्यूज़ एजेंसीआज़ाद मार्केट दिल्ली-6 भारत में समय - समय पर अनेक त्योहार मनाए जाते हैं . इसलिए भारत को त्योहारों का देश कहना गलत न होगा . कई त्योहारों का संबंध ऋतुओं से भी है . ऐसा ही एक पर्व है . मकर संक्रान्ति . मकर संक्रान्ति पूरे भारत में अलग - अलग रूपों में मनाया जाता है . पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब इस त्योहार को मनाया जाता है . मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य की उत्तरायण गति शुरू हो जाती है . इसलिये इसको उत्तरायणी भी कहते हैं . तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाया जाता है . हरियाणा और पंजाब में इसे लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है . इस दिन लोग शाम होते ही आग जलाकर अग्नि की पूजा करते हैं और अग्नि को तिल , गुड़ , चावल और भुने हुए मक्के की आहुति देते हैं . इस पर्व पर लोग मूंगफली , तिल की गजक , रेवड़ियां आपस में बांटकर खुशियां मनाते हैं . देहात में बहुएं घर - घर जाकर लोक