संदेश

केदारनाथ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मत कहो गीत गीले होते नहीं, अबके गीले हुये हैं वो बरसात में...

चित्र
रास्ते खोजते भीगते भागते, जिसके दर पे  थे  उसने  बचाया  नहीं कागज़ों पे लिखे गीत सी ज़िंदगी- जाने क्या क्या हुआ उस रात में ? तेज़ धारा बहा ले गई ज़िंदगी रेत से बह रहे थे नगर के नगर  – क्रुद्ध बूंदों ने छोड़ा नहीं एक भी, शिव की आखें खुलीं थी उस रात में ! हर तरफ़ चीखतीं भयातुर देहों को तिनका भी मिला न था इक हाथ में- बोलिये क्या लिखें क्या सुनें क्या कहें- जो बचा सोचता ! क्यूं बचा बाद में ? जो कुछ भी हुआ था वज़ह हम ही थे- पर सियासत को मुद्दों पे मुद्दे मिले. इधर चैनलों पे बेरहम लोग थे,  उधर गिद्धों से आदमी थे जुटे- अंगुलियां काटकर मुद्रिका ले गये  हाथ काटे गये चूड़ियों के लिये निर्दयी लोगों के इस नगर में कहो क्या लिखूं, शब्द छुपते हैं आघात में . मत कहो गीत गीले होते नहीं, अबके गीले हुये हैं वो बरसात में... 

" सोलह जून से आज तक और आज के बाद भी !"

चित्र
 केदारनाथ मंदिर   केदारनाथ त्रासदी के बाद समूचा देश सदमें में है, अचानक आई त्रासदी के सामने नि:शब्द सा अवाक सा पर जो कुछ भी घटता है उसके पीछे किसी दोषी को तलाशना कितना सही है ? ये वक्त है निर्मम त्रासदी पर शोकाकुल हो जाने का उनके लिए शोक मग्न होने का जो जानते भी नहीं थे कि उनका गुनाह क्या है ।                     इस बीच बहुत से मसलों पर बात हुई कहीं उत्तेजक वार्ताएं कहीं तनाव कहीं छिद्रांवेषण तो कहीं किसी के ज़ेहन में उम्मीदों का लकीरें फिर अचानक रुला देने वाली खबरें यानी कुल मिला कर एक अनियंत्रित अनिश्चित वातावरण का एहसास सोलह जून से आज तक यही सब कुछ . हिरोशिमा नागासाकी से लेकर टाइटैनिक हासदा  जापान की सुनामी चीन की बाढ़  भारत के भूकंप जाने ऐसी ऐसी कितनी त्रासदियाँ होंगी जो  अवाक कर देतीं हैं .                     हर त्रासदी के पीछे कोई न कोई वज़ह होती है . भोपाल गैस त्रासदी को ही लीजिये    हिरोशिमा नागासाकी से कमतर नहीं थी आज भी मिक के शिकार बीमार शरीर लिए दिख जाते हैं .                        विकास की पृष्टभूमि जब जब भी लिखी जाती है तो मानिए कि  त्रासदियाँ  तय हैं मन