संदेश

महिला हिंसा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने हुआ सीधा संवाद

चित्र
संभागायुक्त श्री दीपक खांडेकर , आई.जी. महिला सेल श्रीमति प्रग्यारिचा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण विभाग एवम पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “ सीधा :संवाद ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया . दो सोपान में आयोजित  इस कार्यक्रम में बोलते हुए संभागीय आयुक्त श्री  दीपक खांडेकर ने कहा –“ दिन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं कीभागीदारी बढ़ रही है ।  ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि जहां पर महिलाएं जा रही हैं  काम कर रही हैं , वे स्थल चाहे शासकीय हों अथवा अशासकीय हों या निजी हों , कार्य करने की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित हों , जिससे महिलाएं बिना किसी झिझक के कार्य कर सकें या कार्य करवा सकें । उनमें असुरक्षा की भावना नरहे ।  किसी भी प्रकार से उनका लैंगिक उत्पीड़न न हो । महिलाओं के कार्य करने के स्थल सुरक्षित औरसुविधाजनक हो । यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो समानता की बात करना बेमानी होगी ।  देश की संसद ने इसके लिए वर्ष 2013 में कार्य स्थल पर सुरक्षा को लेकर लैंगिक उत्पीड़न निवारण , प्रतिषेध एवं प्रतितोषण , अधिनियम बनाया है । इस अधिनियम में महिलाओं की सुरक्षा के सं