मान.न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत जी अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्याया. |
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुशीला मार्को |
आयोजन विधिक सहायता प्राधिकरण डिण्डौरी महिला शक्ति संगठन पतांजली योग संस्थान डिण्डौरी
एवम नव-गठित महिला सशकितकरण विभाग डिण्डौरी के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एडीसनल डिसिट्रक्ट जज श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा महिला दिवस पर विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर हम दूर गांव तक महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए बनाये गये कानूनों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे है। किसी भी प्रकार के महिला विरोधी उपराध के रोक थाम तथा उससे बचाव के लिए पक्षकार को जरूरी खर्च एवम अधिवक्ता उपलब्ध कराने का कार्य भी विघिक सेवा प्रधिकरण के द्वारा
किया जाता है।
मान. न्यायाधीश श्री मनोज तिवारी |
अथितियों का स्वागत |
अथितियों का स्वागत |
बाल विकास की सेवाएँ महिलाओं की मजबूती देने के लिए चलार्इ गर्इ है। गांव-गांव तक महिलाओं
के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ निचले
स्तर पर डिण्डौरी जिले में संतोष पूर्ण ढंग से पहुचाया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम में दो वर्षीय नन्ही बालिका वेदांगी नानोटे ने कविता सुनाकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। अतिथियों का स्वागत पर्यवेक्षक श्रीमतिदर्शलता जैन, पार्वती धुर्वे, कमला मरावी, तीजा धुर्वे, केतकी परस्ते, तारेश्वरी धुर्वे, कृष्णा धुर्वे, चन्द्रवती मरावी कौतिका धारणे, उर्मिला जंघेला, सुश्री लेखनी दुबे, श्री एन.एस.पूसाम, श्रीमति किरण पटेल, श्री शैलेश दुबे, श्री सलीम अहमद मंसूरी, भवानी शंकर झारिया, सुखराम सिंह परस्ते, धनीराम, ओमकार, सुरेश, नूर मोहम्मद, ने अतिथियों का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमति दर्शलता जैन एवं आभार प्रदर्शन श्री एस.सी. करवाडे जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा किया गया ।
जनसंपर्क वेब साइट पर