Ad

अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, अप्रैल 27, 2024

Is everything predestined ? Dr. Salil Samadhia

आध्यात्मिक जगत के बड़े से बड़े प्रश्नों में एक है  -
क्या सब कुछ पूर्व निर्धारित है ? 
(Is everything predestined ? )
यदि हां , तॊ फिर Free will या कर्म की स्वतन्त्रता का क्या अर्थ है ?? 
फिर तॊ कोई पाप भी करे तॊ वह पूर्व निर्धारित ही हुआ ? 
और अगर सब पूर्व निर्धारित नही है ..तॊ परम सत्ता की सर्वज्ञता किस बात की ?? 
फिर तॊ यह भी ज़रूरी नही कि  जगत की सब चीज़ें एक order या discipline में ही हों  ! 
जगत घोर अराजक(Chaotic) भी हो सकता है ?? 
तब तॊ कर्म का फल भी अनिश्चित हो सकता है ! 
यानि , 
तब  तॊ कार्य-कारण का भी कोई संबध नही रह जाता ?? 
...अर्थात  
सब अनिश्चित है ..तॊ मेरे पाप का फल ..पुण्य भी हो सकता है !

यह puzzle सिर्फ आध्यात्मिक जगत की ही नही , बल्कि , 
Uncertainty में Certainty ..मॉडर्न साइंस की भी बड़ी से बड़ी गुत्थी है !!

(लगभग सारे ही धर्म ..हिंदू ,इस्लाम, क्रिश्चियनिटी व अन्य भी, पूर्व निर्धारणवाद को मानते हैं ! 
जैन दर्शन भी कर्म सिद्धांत के तहत partially इसे मानता है !)

पिछ्ली पोस्ट में यह वार्तालाप था  -

Q. क्या सब कुछ पूर्व निर्धारित है ? 
Ans - आपके लिए "नही" परमात्मा के लिए  "हां" !

...अनेक मित्रों ने इसे स्पष्ट करने को कहा है ! 
लिहाज़ा यह गुह्यतम बात समझाने की कोशिश कर रहा हूं ! 👇👇

इसे ऐसे समझें , 
दो व्यक्ति  हैं ! 
एक सड़क पर पैदल चल रहा है ! 
दूसरा एक ऊंचे टॉवर पर बैठा है ! 
पैदल चलते व्यक्ति को एक सीमित दृश्य दिख रहा है !  उसे उतना ही दृश्य दिख रहा है ..जितना उसकी आंखें सामने देख पा  रही हैं ! 

...उसके आगे एक गली है ..जिसमें से एक काली कार आ रही है ! 
किंतु इस आदमी को वह कार नही दिख रही है ! इसे वह कार तब ही दिखेगी ..जब वह उसकी आँखों के सामने आ जाएगी ! 
...फिर वह कार गुज़र जाएगी और उस कार की स्मृति उस व्यक्ति का अतीत (past) बन जाएगी ! 

....अब उस दूसरे व्यक्ति का ख़्याल करें ..जो उसी वक़्त एक ऊंचे टॉवर पर बैठा है ! 
यह दूसरा व्यक्ति ..पैदल चलते व्यक्ति को तथा गली से आती काली कार को ..एकसाथ देख पा रहा है ! 
क्योंकि वह ऊँचाई पर है और उसे ज़्यादा बड़ा व्यू दिख पा रहा है ! 
वह पैदल व्यक्ति , गली से गुज़रती कार के अलावा भी बहुत कुछ देख रहा है ! 
...इसीलिए यह व्यक्ति पहले ही बता सकता है कि , 
गली में एक काली कार आ रही है और कुछ ही समय में वह,  उस पैदल व्यक्ति के सामने आ जाएगी !! 
यही नही ,  अपितु वह इन दोनों की (पैदल व्यक्ति व कार ) पूर्व में तय की गई यात्रा व दूरी भी देख चुका है ! 
इस तरह , ऊंचाई से वह इन दोनों का ..भूत ,वर्तमान ,  भविष्य एक साथ देख रहा है ! यानि जो गुज़र गया , जो चल रहा है ..और जो होने वाला है !
दरअस्ल ,  ऊँचाई से देखने पर सब वर्तमान ही है ! 
यानि अतीत व भविष्य भी वर्तमान ही है ! 
इसीलिए वह एकसाथ देखा जा सकता है !

किंतु जो नीचे की  सापेक्षता में खड़ा है ,  वह आगे पीछे पूरा नही देख पा रहा है इसलिए ..उसके लिए तॊ अतीत , अतीत है ! 
भविष्य , भविष्य है ! 
और जो उसके सम्मुख हो रहा है ..वही वर्तमान है ! 

अब एक स्टेप ऊपर उठें ,  और ऊँचाई पे खड़े व्यक्ति को Field मान लें ! यानि द्रष्टा , या परमात्मा, या परम चेतना  ! 
जिसके देखने मात्र से ही क्रिया विधि होती है ! 
तॊ चूँकि Obsever का Intention यानि संकल्प ,  क्वांटम वेव को split कर देता है ..जिससे time और space  की उत्पत्ति होती है ..और ऐसा निरंतर हो रहा है ! अतः द्रष्टा के लिए तॊ संकल्प का परिणाम पूर्व निर्धारित ही है ! 
और यह तत्क्षण , युगपत है ! 
..इसीलिए जो ब्रह्म तरंग है ..या कहें field है ..(इसे आप आकाश , absolute void ,  ईश्वर , supreme consciousness , कृष्ण,   शिव,  अल्लाह , राम , परमात्मा .....चाहे जो नाम दे सकते हैं ) 
...उसके लिए चूँकि सब निपट वर्तमान ही है ..इसीलिए पूर्व निर्धारित ही है !! 

...किंतु dense तरंगों के लिए , या कहिए ईकाई चेतना के लिए कुछ भी पूर्व निर्धारित नही है ! 
क्योंकि वह उसमें तब्दीली कर सकता है ! 
...यानि , 
आगे को चलता पैदल व्यक्ति , पलटकर पीछे भी चल सकता है ! 
वह रूक भी सकता है , बैठ भी सकता है , भागने भी लग सकता है !! 

...किंतु ब्रह्म चेतना में , ईकाई चेतना की वह तब्दीली भी तत्क्षण रजिस्टर हो जाती है.. और उसका परिणाम भी ! 
क्योंकि ब्रह्म चेतना की दृष्टि सिर्फ उस पैदल व्यक्ति पर ही नही , उसके intention पर भी है ! 
अतः उसके लिए , वह तब्दीली भी पूर्व निर्धारित है ..क्योंकि वह cause & effect की श्रृंखला को जानता है !! 

..अगर आप समय के भीतर है ..तॊ कुछ भी पूर्व निर्धारित नही है ! 
सब आपके कार्य-कारण की श्रृंखला है ! 
इसे ही बुद्ध "प्रतीत्यसमुत्पाद" कहते हैं ! 

किंतु अगर आप समय के बाहर हैं तॊ सब पूर्व निर्धारित  है ..क्योंकि सब अविभाजित है , सब वर्तमान ही है !! 

हम पर अरबों-खरबों घटक एकसाथ काम कर रहे हैं ..जिनका हमें बोध नही है ..क्योंकि वह हम पर प्रकट नही हैं ! 
..किंतु ,  Field की चेतना में वह एकसाथ दृष्टिगत हैं ! 

हम किन कारणों से , और क्या Intention पैदा कर रहे हैं ..और उससे हमारी Quantum field किस तरह प्रभावित हो रही है तथा वह क्या परिणाम प्रस्तुत करने वाली है ...
यह सब उस Void में Immediate scan हो जाता है ! 
उसी तरह ..जैसे क्रिलियन फ़ोटोग्राफ़ी,  कली में ही खिले हुए फूल का Aura , catch कर लेती है ! 

...अब अन्त में उस पैदल चलते व्यक्ति की "Free Will"  पे आते हैं ! 
..क्या यह ज़रूरी है कि वह सीधा ही चलेगा ?? 
वह बैठ भी सकता है , मुड़ भी तॊ  सकता है !! 
Yes ,  ये उसकी free will (कर्म स्वातंत्र्य ) है ! 

...किंतु चूँकि supreme consciousness  कार्य-कारण की श्रृंखला के सूक्ष्मतम स्तर पर भी विद्यमान है ..अतः वह जानती है कि क्या कारण  बोया गया है ..जिससे क्या परिणाम उत्पन्न होगा ! 
..इसीलिए उसके लिए हमारी free will भी , 
pre decided will  ही है ! 
....क्योंकि उसे हमारे कार्य में रद्दो-बदल किए जाने की ख़बर भी हमसे पहले ही है ..क्योंकि उसे हमारी Psyche की भी ख़बर है,  तथा उस पर कार्य करने वाले हज़ार अन्य कारकों की भी ख़बर है !! 
क्योंकि उसमें तत्क्षण सब रजिस्टर हो रहा है ! 

पैदल चलते आदमी का रूक जाना , मुड़ जाना आदि उसकी free will है ..किंतु , 
उसके निर्णय पर पहुंचने की प्रक्रिया की bit by bit  रजिस्ट्री field में पहले ही है ...अतः  Field के लिए ,  या कहें  परमात्मा के लिए वह पूर्व निर्धारित (Predestined) ही है ! 

इसे , इससे ज़्यादा नही समझाया जा सकता ! 
क्योंकि यह किसी मंत्र के अर्थ के खुलने की तरह की बात है ! 
खुल गया तॊ खुल गया ..नही खुला ..तॊ नही खुला ! 

(यह पोस्ट बहुत बौद्धिक हो गई है , 
लिहाज़ा  pic हमने हँसती हुई लगा दी है ! 😊)

##सलिल##

मंगलवार, अप्रैल 08, 2008

MELODY OF LIFE : जीवन का आलाप


http://mukul2.blogspot.com/=>
*Melody of life*#जीवन का आलाप#*
इस ब्लॉग पर आप देखिए इस ब्लॉग को आध्यात्मिक चर्चा का ब्लॉग बनाया , सबसे पहले मेलोडी ऑफ़ लाइफ गुरुदेव शुद्धानंद नाथ जी उन पत्रों को शामिल किया किया गया है जो गुरु देव ने अपने शिष्यों को लिखे गए थे.........प्रपंच अध्यात्म योग के प्रणेता स्वामी शुद्धा नन्द नाथ के पत्रों का संकलन लगातार इस ब्लॉग पर आपके लिए प्रस्तुत है अन्तिम से प्रथम पृष्ठ के क्रम में पोस्ट प्रस्तुत होंगीं इस ब्लॉग को आध्यात्मिक चर्चा का ब्लॉग बनाया , सबसे पहले मेलोडी ऑफ़ लाइफ गुरुदेव शुद्धानंद नाथ जी उन पत्रों को शामिल किया किया गया है जो गुरु देव ने अपने शिष्यों को लिखे गए थे .स्वामी शुद्धानन्द नाथ ने प्रपंच-अध्यात्म-योग की मीमांसा हेतु दुर्व्यसनियों को पवित्र जीवन के पथ पर लाने का सफल संकल्प लिया था । यानी प्रमादी,लोभी,अति भौतिकवादी संलिप्तता वृत्तियों से मुक्ति के दाता गुरुदेव ने परिवारों में जो संस्कार बोए वे विश्व के लिए आज भी समीचीन हैं । हूँदराज़ नवानि , सव्य साची माँ प्रमिला देवी , पिता श्री काशीनाथ जी के सत संकल्प का परिणाम है "मेलोडी ऑफ़ लाइफ" इस कृति को मूलत:आपके लिए इस नवरात्र के अंत तक अंतर जाल पर डाल दिया जाएगा , कृति पर मेरा कोई अधिकार नहीं है किन्तु व्यावसायिक उपयोग सर्वथा वर्जित है। आप आध्यात्मिक प्रश्नों की पूर्ती हेतु क्रमश: अथवा रेंडमली देख सकेंगे । नव वर्ष पर सद गुरु के विचारों को आप तक लाने में उनकी आशीर्वाद एवं,आपके सहयोग की कामना के साथ*"मुकुल "

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में