संदेश

आत्महिंसा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तू देख की क्या रंग है तेरा मेरे आगे..!!

चित्र
  गो हाथ को जुम्बिश नहीं हाथों में तो दम है रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे…!                        बात यूं तो एहसास करने की है. लिखना भी नहीं चाहता पर क्या करूं लेखक जो ठहरा लिखे बिना काम भी तो नहीं चलता.कब तक छिपाए बैठूंगा अपना दर्द सीने में जो मेरा मित्र है . सोचता हूं कि  आत्म हिंसा कितनी ज़ायज़ है ?  उत्तर मिलता है- मात्रा में पूछोगे तो कहूंगा कि लेशमात्र भी नहीं अवधि में ? तो निमिष मात्र भी नहीं....कदापि नहीं..! तो क्या लड़ जाऊं ..? न इसकी ज़रूरत ही नहीं है.. ! तो क्या करूं..  बस खुद से बातें करो खुद को प्रेम से समझाओ.. और जिसने तुम पर अनाधिकृत दबाव डाला है उसे एहसास करा दो कि - भाई, अब सीमाएं पार होती नज़र आ रहीं हैं.. मेरे खिलाफ़ होते अपने आचरण में बदलाव लाओ. अत्यधिक सहनशीलता दिखाने की ज़रूरत नहीं. क्यों कि यही है "आत्म-हिंसा..!" ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::                  मित्रो, एक मित्र के सार्वजनिक आचरण से आघातित हो मैने स्वयं से सलाह ली. फ़िर वही किया . क्योंकि खुद पर हो रही हिंसा का प्रतिहिंसक हो ज़