Ad

माधव सिंह यादव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
माधव सिंह यादव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, दिसंबर 28, 2008

भारत पाक युध्द नहीं होगा : माधव सिंह यादव की भविष्यवाणी

मेरे मित्र माधव सिंह यादव

जिन्हौने आभास के सैलिब्रिटी बनने का ऐलान किया था मानतें हैं कि :-"चांडाल योग राष्ट्र नहीं वरन उन लोगों के लिए मतिभ्रम का कारक होगा जो कि किसी ऊँचे पद पर आसीन हों अथवा जिनका सार्वजनिक जीवन समाज के लिए आवश्यक हो ।" इन उच्च पदस्थ एवं शोहरत धारी लोगों के जीवन में चांडाल योग उनकी वैचारिक क्षमता को प्रभावित करेगा

चांडाल-योग उच्च पदधारियों में मतिभ्रम का कारक है चांडाल- योग , इस योग के चलते महान हस्तियाँ कुछ ऐसे निर्णय ले लेंगी जो उनकी अपनी छवि के लिए घातक हो . एक ओर कतिपय महान हस्तियाँ विवादित बयान, अथवा कार्यों से सुर्खियों में रह सकतीं हैं . तो दूसरी ओर सेक्स-स्कैंडल भी उजागर होंगें इस बात को नकारा नहीं जा सकता. जबकि वे महान हस्तियाँ और भी अधिक यश पाएंगीं जो बिना किसी स्वार्थ और लिप्सा के उपेक्षित वर्ग के लिए काम करेंगीं . कोई भी व्यक्ति जो दीन-दुखियों की परवाह किए बगैर निजी स्वार्थ के लिए कोई कार्य करेंगें तुंरत आम जनता के सामने बेनकाब हो जाएंगें .

ज्योतिषविद माधव सिंह का कहना है कि एक जनवरी २००९ से शनि सिंह राशि में होगा तथा वक्री होगा, जो विश्व स्तर पर विकास के नए आयाम कायम करेगा । भारत-पाक के बीच युद्ध की परिस्थितियाँ बनेगीं किंतु युद्ध किसी भी स्थिति में नहीं होना तय है । छुटपुट तनावों के बाबजूद स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में होगी जिससे जनमानस में युद्ध के प्रति विश्वाश होगा किंतु युद्ध का होना असंभव है। विश्व बिरादरी इस युद्ध को रोके न रोके स्वयं पाकिस्तान इस युद्ध को टालेगा।
मध्य-प्रदेश:-सर्वाधिक खुश हाल प्रदेश बनने की दिशा में प्रदेश को अच्छा नेतृत्व मिला है ज्योतिषाचार्य मानतें हैं कि प्रदेश का ओद्योगिक विकास सामाजिक विकास से पीछे ही होगासाल भर सरकार और सरकारी तंत्र विकास के मानवीय बिन्दुओं पर कार्य करता नज़र आएगामहिला-बच्चो,गरीबों के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनेगे और लागू किए जाएंगें
आम जीवन संतुष्ट होगा। किंतु शीर्ष पर उथल-पुथल जारी रहेगी।

यह वर्ष फल माधव सिंह यादव

के अनुसार चार माह के लिए है शेष माहों के बारे में वे शीघ्र जान कारी देंगे जो प्रकाशित की जावेगी


Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में