आज व्हाट्सएप पर एक वीडियों मिला यह वीडियो यूट्यूब पर हुरदंग-न्यूज़ द्वारा 2 जुलाई 2017 को अपलोड किया गया है. इसे आप इस लिंक पर देख सकते हैं https://www.youtube.com/watch?v=DwA_z1H34VY मुझे लगा कि शायद किसी ने शरारत की है पर जब बच्चे के बताए उसके भाई के रोल नंबर का रिज़ल्ट देखा तो दंग रह गया . रिजल्ट वही निकला जो बच्चे ने बताया.
पितृ विहीन यह बच्चा अपने अन्य दो भाइयों के साथ रीवा जिले में रहता है. अध्ययन के लिए अनारक्षित वर्ग का होने के कारण अपना भविष्य बनाने के लिए बच्चा नीलकंठ दुबे रीवा से सतना के बीच इंटर सिटी में अखबार बेचता है. बच्चे ने अपने इंटरव्यू में बताया की उसके दो भाई बहुत उम्दा पढ़ाई करते हैं. बड़े भाई को सरकारी और गैर सरकारी इमदाद मिलने का ज़िक्र करते हुए बताया कि वह अपने भविष्य के प्रति बेहद संवेदित है . इतना ही नहीं वो लाखों शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए बच्चों को सरकारी मदद की अपेक्षा करतें हैं .
नीलकंठ का आत्मविश्वाश बेहद सराहनीय है. आइये अपने प्रदेश को महान बनाने इन बच्चों के लिए कुछ करें . #हिंदी_ब्लागिंग