ये मेरी जमात के किन्तु मेरे से आयु में बड़े चाय के शौकीन साहित्य सेवक हें दुनियादारी और साहित्य की दुकानदारी से दूर दादा सोहागपुर के वासिंदे होते अगर टेलीफोन विभाग में न होते ।
जबलपुर रास आया आता भी न तो भी क्या करते रोटी का जुगाड़ सब कुछ रास ले आता है। हम तो दादा के दीवाने इस लिए हें क्योंकि दादा साफ सुथरे ईमानपसंद सुदर्शन भाल वाले साहित्य के वटवृक्ष हें । इन्हौने सबको पढ़ा है लिखा अपने मन का।
ठाकुर दादा प्रायोजित सम्मानों के लिए दु:खी हें। आज के दौर के साहित्य के लिए आशावादी तो हें किन्तु दूकानदारी यानी "आओ सम्मान-सम्मान,खेलें " के खेल से बचाते रहते हें अपने आप को ..... इनको शुरू में कविताई का शौक था परसाई जी ने कहां भाई गद्य लिख के देखो लिखे और जब चौके-छक्के, लगाए तो हजूर छा गए अपने "दादा" .....! सौरभ नहीं अपने ठाकुर दादा....!!
इनकी अगुआई में पाठक-मंच की गोष्टीयां होती हें कुछ दिनों से बंद क्यों ....? ये न पूछा गया मुझसे। वो यही कहते यही न "कि लोगों के पास टाइम नहीं है...!"
ठाकुर दादा को आप चाय पर बुलाइए,
07612416100 ये न० घुमाइये
दादा अपनी चमकती चाँद लेकर आएँगे
कुछेक व्यंग्य सुनाएंगे आप व्यंग्य पर और आपके बच्चे शायद दादा की चाँद
पर मुस्कुराएंगे ........
दादा बी०एस० एन० एल० रिटायर हों गए हें
अब फ़ुल टाइम कटाई करने के लायक हों गए हें...
आप चाहें तो दादा को चाय पे बुला लेना
एक दिन के लिए सही दुनिया की तक़लीफों को भुला देना ।
दादा की होलियाना कविता सुनाने kavita,पर चटका लगाएं
या यहाँ
2008-03-10-kavita.... |