संदेश

नासिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"एक मुलाकात, एक फ़ैसला"

नमस्कार र्मै अर्चना चावजी मिसफ़िट-सीधीबात पर आप सभी का स्वागत करती हूँ, आइये आज आपकी मुलाकात जिस ब्लॉगर से करवा रही हूँ सुनिए उन्हीं की एक रचना उन्हीं की आवाज में --- मै आभारी हूँ रचना बजाज जी की जिन्होंने मिसफ़िट-सीधीबात के लिए अपना अमूल्य समय दिया। रचना जी का ब्लाग " मुझे भी कुछ कहना है "की ब्लागर रचना बजाज…मूलत: मध्यप्रदेश की हैं. अभी नासिक (महा.) मे रहती हैं. जीवन के उतार चड़ाव के बीच दुनिया भर के दर्द को समझने और शब्दों में उतारने वाली रचना जी की लेखनी की बानगी पेश है... रोटी -२ रोटी -२ इसलिये कि एक बार पहले भी मै रोटी की बात कर चुकी हूं…. आज फ़िर करना पड़ रही है…… बात वही पुरानी है, गरीबों की कहानी है, मुझे तो बस दोहरानी है.. इन दिनो दुनिया भर मे भारत के विकास की तूती बोलती है, लेकिन देश के गरीबों की हालत हमारी पोल खोलती है…. विकास के लिये हमारे देश का मजदूर वर्ग अपना पसीना बहाता है, लेकिन देश का विकास उसे छुए बगैर, दूर से निकल जाता है… भारत आजादी के बाद हर क्षेत्र मे आगे बढ़ा है, लेकिन उसका गरीब आदमी अब भी जहां का तहां खडा है….ं हमारे देश मे अमीरी और गरीबी क