एक बाल गीत पेश है इस गीत में श्लेष-अलंकार का अनुप्रयोग है
तोता बोला मैं न मौन, बात मेरी बूझेगा कौन ?
**************
एक अनजाना एक अनजानी राह पकड़ के चला गया
कैसे नाचे ठुमुक बंदरिया बंदर लड़ के चला गया
अपना ही जब रूठा हो तो औरों से जूझेगा कौन ?
तोता बोला मैं न मौन, बात मेरी बूझेगा कौन ?
**************
बूढ़े बंदर ने समझाया काहे बंदरिया रोती है
देह से छोटी होय चदरिया, किचकिच हर घर होती है
मनातपा ले आ घर पर, बिन जोड़ी पूछेगा कौन ?
तोता बोला मैं न मौन, बात मेरी बूझेगा कौन ?
**************