संदेश

स्व. विजय तेंदुलकर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बॉबी नाटक : छोटे परिवारों की बड़ी समस्या का सजीव चित्रण

चित्र
बॉबी टीम का तआरुफ़ कराते आर्टिस्ट दलविंदर भाई नाट्यलोक के अध्यक्ष                    मशहूर नाटक लेखक स्व. विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित कथानक पर आधारित बाल-नाटक "बॉबी" का निर्माण    संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा श्री संजय गर्ग के निर्देशन में तैयार कराया गया है. जिसकी दो प्रस्तुतियां भोपाल में दिसंबर माह में की जा चुकीं है.   जहाँपनाह की जहाँपनाह बॉबी सुभद्रा कुमारी चौहान जी के गीतों से भरा पूर्वरंग                    बॉबी  नौकरी पेशा माता पिता की इकलौती बेटी है जिसे स्कूल से लौटकर आम बच्चों की तरह माँ की घर से अनुपस्थिति बेहद कष्ट पहुंचाने वाली महसूस होती है. उसे टीवी खेल पढने लिखने से अरुचि हो जाती है. स्कूली किताबों के पात्र शिवाजी , अकबर बीरबल , आदि से    उसे  घृणा होती है.    इतिहास के के इन पात्रों की कालावधि याद करना उसे बेहद उबाऊ कार्य लगता है. साथ ही बाल सुलभ रुचिकर पात्र मिकी माउस , परियां गौरैया से उसे आम बच्चों की तरह स्नेह होता है. और वह एक फैंटेसी में विचरण करती है.    शिवाजी , अकबर बीरबल ,   से वह संवाद करती हुई वह उनको वर्त्तमान परिस्थियों की शि