प्रदेश के पशुपालन एवं मछलीपालन तथा पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजय विश्नोई नेगांव के विकास को सरकार की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कीसरकार प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने विकास को सिर्फ सड़क, बिजली, पानी तक सीमित नहीं रखा हैबल्कि आम आदमी के हित में अभिनव योजनायें शुरू कर इसे घर-घर तक पहुंचाया है ।
श्री विश्नोई आज मझौली विकासखण्ड के ग्राम इंद्राना, कापा, नेगई, अनघौरा, गठौरा, हिनौता, पोला, ढोडा,नंदग्राम, खबरा और ग्राम हटौली में पंच-परमेश्वर योजना के तहत करीब पौन करोड़ रूपये लागत की सीमेंटकांक्रीट सड़कों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे । पशुपालन मंत्री ने इस मौके पर ग्राम इन्द्राना सेकटंगी-मझौली-पाटन क्षेत्र में पन्द्रह दिन तक चलने वाली विकास यात्रा का शुभारंभ भी किया ।
पशुपालन मंत्री ने अपने उद्बोधन में उनके विधायक रहते पिछले 13 वर्षों में मझौली में हुए विकास कार्योंका उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है । यहां गांवों कोमुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है, ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाई गई है, हर जरूरतमंद तक सरकारीयोजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है और गांव-गांव में शाला भवन बनवाये गये हैं । श्री विश्नोई ने कहा किमझौली क्षेत्र की इस विकास यात्रा को थमने नहीं देंगे । यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी, बल्कि विकास की गतिअब और तेज होगी ।
पशुपालन मंत्री ने प्रदेश में भाजपा के शासन काल में पिछले आठ वर्षों के दौरान गांवों में हुए विकासकार्यों का भी जिक्र भी किया । उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कीसरकार के पास धन की कमी नहीं है । इन आठ वर्षों में प्रदेश की सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछा दियाहै, बिजली का उत्पादन दुगना कर गांवों को 12 घंटे बिजली दी जा रही है । फीडर सेपरेशन का काम पूरा होने केबाद वर्ष 2013 तक गांवों को 24 घंटे और खेतों को आठ घंटे बिजली यह सरकार पहुंचायेगी ।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विकास की परिभाषा को केवलसड़क, बिजली, पानी तक ही सीमित नहीं किया है । बल्कि अंत्योदय उपचार योजना, मजदूर सुरक्षा योजना,जननी सुरक्षा योजना, छात्र-छात्राओं को साइकिल और गणवेश देने की योजना, नि:शुल्क पाठ¬ पुस्तक देने कीयोजना, विवाह योग्य बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी आम आदमी को सीधे फायदा पहुंचानेवाली योजनायें शुरू कर विकास की परिभाषा को व्यापकता दी है ।
श्री विश्नोई ने कहा कि इन सब योजनाओं के बावजूद सरकार ने सबसे ज्यादा सुविधायें किसी एक वर्ग कोदी है तो वो प्रदेश का किसान है । उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान मजबूत हो । सरकार का माननाहै कि किसान मजबूत होगा तो प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी । श्री विश्नोई ने बताया किकिसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है । प्रदेश कीसरकार किसानों को उनकी उपज की अधिक कीमत दिलाने के लिए गेहूं और धान के समर्थन मूल्य पर बोनसभी दे रही है । सरकार ने पिछले वर्ष पड़े पाला से पीड़ित किसानों को मदद देने के लिए नियमों में फेरबदल करकेवल अपने संसाधनों से 1400 करोड़ रूपये की राहत राशि वितरित की है ।
श्री विश्नोई ने भूमिपूजन समारोहों में राज्य शासन द्वारा हाल ही में शुरू की गई पंच-परमेश्वर योजना काजिक्र भी किया । उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों की तस्वीर बदल कर रख देगी । पशुपालन मंत्री ने कहा किइस योजना के तहत ग्राम पंचायतों को आबादी के मान से 5 लाख से 15 लाख रूपये की एकमुश्त राशिअधोसंरचना विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए दी गई है ।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि पंच-परमेश्वर योजना लागू होने से अब गांवों की अंदरूनी सड़कों और पक्कीनालियों के निर्माण के लिए सांसद और विधायक निधि पर निर्भरता खत्म हो जायेगी । ग्राम पंचायतें खुदयोजना के तहत मिली राशि से गांव के भीतर सीमेंट कांक्रीट सड़कें बना सकेगी । श्री विश्नोई ने सरपंचों से कहाकि यदि वो योजना के तहत मिली पहली किश्त की राशि को दो माह के भीतर खर्च कर लेते हैं तो अगले वित्तीयवर्ष की शुरूआत में ही उन्हें दूसरी किश्त दे दी जायेगी । उन्होंने सरपंचों से पंच-परमेश्वर योजना के तहत सड़कोंऔर पक्की नालियों के निर्माण में गुणवत्ता की ओर खास ध्यान देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि यदिगुणवत्ता ठीक नहीं रखी तो फिर न सरपंच बच पायेंगे न सचिव । गड़बड़ी पाये जाने पर सब इंजीनियर औरजनपद के सी.ई.ओ. पर भी कार्रवाई होगी ।
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा एच.आई.व्ही. एड्स के विरूद्ध प्रचार-प्रसार के राष्ट्रव्यापी अभियान रेडरिबन एक्सप्रेस (रेल चल प्रदर्शनी) के जबलपुर आगमन पर आज प्रात: 10 बजे मदन महल रेल्वे स्टेशन परशुभारंभ समारोह प्रदेश के पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर प्रभात साहू कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर नागरिक, अधिकारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई नेराष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन को जागरूकता के इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया । उन्होंने कहा यह एकखतरनाक बीमारी है । इसके कारण लक्षण एवं बचाव की जानकारी आमजनों को होनी चाहिए । श्री विश्नोई नेकहा यह रेड रिबन एक्सप्रेस जन जागरूकता के लिए अभिनव प्रयास है । आमजन एड्स के प्रति अपनीसमझ बढ़ाये । श्री विश्नोई ने यहां उपस्थित जन समूह से आव्हान किया जो साहित्य मिल रहा है तथा यहां जोबातें बताई जा रही है उसे जाने समझें गहन अध्ययन मनन करें और लोगों को भी जागरूक बनायें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रभात साहू ने कहा एड्स के प्रति आम लोगों में जागरूकता लानेकी जरूरत है । उन्होंने कहा रेड रिबन एक्सप्रेस लोगों में एड्स और टी.बी. आदि के प्रति जागृति लाने में सफलहोगी शुभकामनाएं भी दी । इसी क्रम में रेड रिबन एक्सप्रेस के सी.ई.ओ. ने कहा यह ट्रेन एड्स की जनजागरूकता के लिए देश के 100 से अधिक स्टेशनों पर जायेगी । इसमें मध्यप्रदेश के कटनी, जबलपुर भी शामिल है । जबलपुर में भी अपार जन समूह को देखकर कहा यहां भी भारी संख्या में लोग मौजूद हैं लगता हैदेश में प्रथम पंक्ति में जबलपुर का नाम पुन: दर्ज हो जायेगा ।
रेल प्रदर्शनी का शुभारंभ:
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई द्वारा रेल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया । अतिथियों द्वाराइसका अवलोकन भी किया गया ।
रेल कोच में प्रदर्शनी में एच.आई.व्ही. और एड्स के जैव चिकित्सकीय पहलुओं को टचस्क्रीन के माध्यमसे प्रदर्शित किया गया है ।
शैक्षणिक सामग्री का प्रदर्शन इसमें एच.आई.व्ही. एड्स और उससे जुड़ी हुई देखभाल सहयोग औरउपचार संबंधी सेवाएं शामिल हैं । कोच में स्वाईन फ्लू, टी.बी. और प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं सेसंबंधित जानकारी का प्रदर्शन किया गया है ।
एच.आई.व्ही. एवं एड्स अन्य संक्रामक बीमारियों एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संबंध में आमनागरिकों के मध्य जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाईजेशन (नाको) नईदिल्लीके द्वारा चलाई जा रही रेड रिबन एक्सप्रेस का जबलपुर में 1 फरवरी 2012 को आगमन हुआ । यह रेड रिबनएक्सप्रेस भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक टेन है जो नईदिल्ली से 12 जनवरी से चलकर राजस्थानहोते हुए मध्य प्रदेश के सागर, कटंगी खुर्द, कटनी के बाद अब जबलपुर में है । मध्यप्रदेश के बाद यह ट्रेन अन्यप्रदेशों में भी जाएगी तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष का भ्रमण करेगी । रेड रिबन एक्सप्रेस 2 फरवरी 2012 तक मदनमहल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी रहेगी तथा आम जनता के द्वारा इसकी प्रदर्शनी का 2 फरवरी2012 को प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक अवलोकन किया जा सकता है । रेड रिबन एक्सप्रेस के माध्यम सेआम नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं एच.आई.व्ही. परीक्षण का कार्य भी किया जाएगा ।