24.10.17

भारत का विश्व व्यापार


Department of CommerceExport Import Data BankExport :: Country-wise
Dated: 24/10/2017
Values in US$ Million
S.No.Country2016-2017%Share2017-2018(Apr-Jul)%Share%Growth
1.AFGHANISTAN TIS506.340.1836208.470.2234
2.ALBANIA26.450.00968.850.0095
3.ALGERIA841.890.3052231.900.2485
4.AMERI SAMOA0.080.00000.150.0002
5.ANDORRA0.140.00010.240.0003
6.ANGOLA154.630.056180.430.0862
7.ANGUILLA0.040.00000.010.0000
8.ANTIGUA1.970.00071.080.0012
9.ARGENTINA510.720.1851253.150.2713
10.ARMENIA30.330.011010.950.0117
11.ARUBA7.910.00292.480.0027
12.AUSTRALIA2,957.791.07221,174.451.2587
13.AUSTRIA383.160.1389153.930.1650
14.AZERBAIJAN40.270.014612.920.0138
15.BAHAMAS5.930.00222.120.0023
16.BAHARAIN IS471.710.1710191.250.2050
17.BANGLADESH PR6,820.112.47242,053.212.2006
18.BARBADOS12.350.00455.740.0062
19.BELARUS40.160.014613.140.0141
20.BELGIUM5,656.892.05071,849.751.9825
21.BELIZE15.230.00554.250.0046
22.BENIN447.890.1624202.440.2170
23.BERMUDA4.200.00151.530.0016
24.BHUTAN509.280.1846133.490.1431
25.BOLIVIA79.520.028829.890.0320
26.BOSNIA-HRZGOVIN13.100.00483.750.0040
27.BOTSWANA77.120.028025.300.0271
28.BR VIRGN IS0.410.00010.300.0003
29.BRAZIL2,400.460.8702916.960.9828
30.BRUNEI42.880.015517.740.0190
31.BULGARIA239.530.086846.460.0498
32.BURKINA FASO114.940.041740.440.0433
33.BURUNDI35.980.013013.240.0142
34.C AFRI REP10.290.00375.520.0059
35.CAMBODIA105.060.038136.800.0394
36.CAMEROON148.790.053989.460.0959
37.CANADA2,004.120.7265732.890.7855
38.CAPE VERDE IS1.250.00050.630.0007
39.CAYMAN IS4.740.00171.360.0015
40.CHAD38.520.01408.270.0089
41.CHILE674.340.2445223.960.2400
42.CHINA P RP10,171.183.68723,296.923.5335
43.COCOS IS0.020.0000
44.COLOMBIA784.500.2844285.170.3056
45.COMOROS20.780.00757.040.0075
46.CONGO D. REP.199.190.072267.470.0723
47.CONGO P REP135.820.049233.270.0357
48.COOK IS0.150.00010.060.0001
49.COSTA RICA159.310.057836.410.0390
50.COTE D' IVOIRE418.660.1518176.670.1894
51.CROATIA124.130.045055.000.0589
52.CUBA41.790.015111.500.0123
53.CYPRUS71.770.026020.980.0225
54.CZECH REPUBLIC533.140.1933126.600.1357
55.DENMARK692.940.2512236.470.2534
56.DJIBOUTI280.410.101796.100.1030
57.DOMINIC REP224.980.081661.170.0656
58.DOMINICA2.460.00090.710.0008
59.ECUADOR197.730.071796.080.1030
60.EGYPT A RP2,067.350.7494877.840.9408
61.EL SALVADOR60.450.021921.560.0231
62.EQUTL GUINEA11.240.00413.550.0038
63.ERITREA3.220.00123.690.0040
64.ESTONIA97.500.035329.140.0312
65.ETHIOPIA773.500.2804264.850.2839
66.FAROE IS.0.590.00020.010.0000
67.FIJI IS52.520.019017.340.0186
68.FINLAND269.740.0978101.950.1093
69.FR GUIANA1.470.00050.780.0008
70.FR POLYNESIA4.130.00152.490.0027
71.FRANCE5,250.051.90321,607.861.7232
72.GABON43.340.015714.270.0153
73.GAMBIA62.380.022639.450.0423
74.GEORGIA90.930.033019.990.0214
75.GERMANY7,181.612.60342,649.272.8394
76.GHANA681.030.2469204.900.2196
77.GIBRALTAR1,286.880.466564.340.0690
78.GREECE381.070.1381122.680.1315
79.GREENLAND0.010.0000
80.GRENADA3.020.00110.890.0009
81.GUADELOUPE4.390.00162.040.0022
82.GUAM0.490.00020.340.0004
83.GUATEMALA241.230.087591.660.0982
84.GUINEA354.950.1287125.520.1345
85.GUINEA BISSAU21.660.00795.420.0058
86.GUYANA20.070.00736.560.0070
87.HAITI71.440.025929.390.0315
88.HONDURAS134.970.048950.730.0544
89.HONG KONG14,047.245.09235,049.335.4117
90.HUNGARY406.290.1473129.720.1390
91.ICELAND16.720.00612.630.0028
92.INDONESIA3,488.121.26451,053.791.1294
93.INSTALLATIONS IN INTERNATIONAL WATERS79.660.028930.460.0326
94.IRAN2,379.610.86261,203.851.2902
95.IRAQ1,111.450.4029457.600.4904
96.IRELAND485.280.1759164.600.1764
97.ISRAEL3,087.161.1191986.411.0572
98.ITALY4,902.181.77711,829.401.9607
99.JAMAICA43.010.015615.120.0162
100.JAPAN3,845.731.39411,480.621.5869
101.JERSEY0.000.0000
102.JORDAN522.410.1894120.110.1287
103.KAZAKHSTAN120.880.043840.290.0432
104.KENYA2,194.290.7955574.130.6153
105.KIRIBATI REP0.470.00020.210.0002
106.KOREA DP RP44.840.016312.260.0131
107.KOREA RP4,241.421.53761,470.611.5762
108.KUWAIT1,497.990.5430428.360.4591
109.KYRGHYZSTAN30.440.011011.370.0122
110.LAO PD RP25.720.00935.270.0057
111.LATVIA115.600.041931.940.0342
112.LEBANON210.650.076480.160.0859
113.LESOTHO33.180.01207.720.0083
114.LIBERIA146.300.0530132.410.1419
115.LIBYA120.050.043545.220.0485
116.LIECHTENSTEIN0.730.00030.800.0009
117.LITHUANIA95.990.034832.240.0346
118.LUXEMBOURG11.480.00423.740.0040
119.MACAO1.510.00056.860.0073
120.MACEDONIA14.880.00546.010.0064
121.MADAGASCAR213.700.077544.990.0482
122.MALAWI178.420.064784.730.0908
123.MALAYSIA5,224.861.89411,478.771.5849
124.MALDIVES197.790.071758.650.0629
125.MALI107.700.039042.190.0452
126.MALTA137.230.049741.290.0443
127.MARSHALL ISLAND0.140.00010.030.0000
128.MARTINIQUE4.130.00151.660.0018
129.MAURITANIA65.980.023924.710.0265
130.MAURITIUS881.380.3195251.360.2694
131.MAYOTTE0.170.0001
132.MEXICO3,460.981.25471,284.751.3769
133.MICRONESIA0.140.00010.080.0001
134.MOLDOVA6.710.00242.340.0025
135.MONACO1.530.00061.030.0011
136.MONGOLIA9.780.00355.590.0060
137.MONTENEGRO36.370.013219.180.0206
138.MONTSERRAT0.620.00020.010.0000
139.MOROCCO373.910.1355129.480.1388
140.MOZAMBIQUE1,009.970.3661242.170.2595
141.MYANMAR1,107.890.4016279.750.2998
142.N. MARIANA IS.0.010.00000.010.0000
143.NAMIBIA89.880.032617.200.0184
144.NAURU RP2.530.00091.330.0014
145.NEPAL5,453.591.97701,787.691.9160
146.NETHERLAND5,069.691.83781,382.571.4818
147.NETHERLANDANTIL38.120.013815.870.0170
148.NEW CALEDONIA8.090.00295.980.0064
149.NEW ZEALAND309.660.1123104.640.1121
150.NICARAGUA86.330.031325.130.0269
151.NIGER81.240.029542.840.0459
152.NIGERIA1,764.110.6395626.810.6718
153.NORFOLK IS0.280.0001
154.NORWAY244.890.088880.260.0860
155.OMAN2,728.300.9890763.310.8181
156.PAKISTAN IR1,821.870.6605448.290.4805
157.PALAU0.040.00000.020.0000
158.PANAMA C Z0.010.00000.010.0000
159.PANAMA REPUBLIC220.210.079880.230.0860
160.PAPUA N GNA36.280.013213.510.0145
161.PARAGUAY125.030.045346.730.0501
162.PERU696.420.2525235.670.2526
163.PHILIPPINES1,482.520.5374422.840.4532
164.PITCAIRN IS.0.050.0000
165.POLAND1,197.810.4342488.990.5241
166.PORTUGAL669.660.2428229.820.2463
167.PUERTO RICO105.870.038419.650.0211
168.QATAR784.560.2844350.230.3754
169.REUNION41.160.014914.100.0151
170.ROMANIA257.550.0934100.710.1079
171.RUSSIA1,937.060.7022727.760.7800
172.RWANDA88.050.031928.010.0300
173.SAHARWI A.DM RP0.000.00000.010.0000
174.SAMOA1.770.00060.780.0008
175.SAN MARINO0.230.00010.090.0001
176.SAO TOME0.920.00030.260.0003
177.SAUDI ARAB5,110.281.85251,682.961.8037
178.SENEGAL634.100.2299228.780.2452
179.SERBIA50.070.018119.300.0207
180.SEYCHELLES35.960.013012.800.0137
181.SIERRA LEONE93.710.034026.630.0285
182.SINGAPORE9,564.583.46733,225.013.4565
183.SINT MAARTEN (DUTCH PART)0.000.00000.010.0000
184.SLOVAK REP146.150.053049.460.0530
185.SLOVENIA251.610.091299.600.1067
186.SOLOMON IS2.310.00080.530.0006
187.SOMALIA504.040.1827160.110.1716
188.SOUTH AFRICA3,545.951.28551,294.401.3873
189.SOUTH SUDAN3.240.00123.520.0038
190.SPAIN3,424.991.24161,257.511.3477
191.SRI LANKA DSR3,913.151.41861,238.971.3279
192.ST HELENA0.020.00000.000.0000
193.ST KITT N A3.090.00110.800.0009
194.ST LUCIA4.320.00160.860.0009
195.ST PIERRE0.000.0000
196.ST VINCENT0.780.00030.280.0003
197.SUDAN748.710.2714315.370.3380
198.SURINAME10.500.00383.950.0042
199.SWAZILAND39.560.01437.430.0080
200.SWEDEN708.930.2570245.620.2632
201.SWITZERLAND978.060.3546296.830.3181
202.SYRIA121.740.044146.000.0493
203.TAIWAN2,183.640.7916686.320.7356
204.TAJIKISTAN20.440.00749.090.0097
205.TANZANIA REP1,783.570.6466403.390.4323
206.THAILAND3,133.441.13591,093.801.1723
207.TIMOR LESTE2.310.00080.510.0005
208.TOGO315.700.1144130.580.1400
209.TOKELAU IS0.030.0000
210.TONGA1.210.00040.280.0003
211.TRINIDAD84.530.030631.740.0340
212.TUNISIA255.420.092685.150.0913
213.TURKEY4,626.591.67721,635.871.7533
214.TURKMENISTAN57.600.020916.930.0181
215.TURKS C IS0.780.00030.090.0001
216.TUVALU0.080.00000.060.0001
217.U ARAB EMTS31,175.5011.301510,173.4010.9035
218.U K8,530.073.09232,910.713.1196
219.U S A42,212.2715.302515,327.2116.4271
220.UGANDA494.480.1793141.670.1518
221.UKRAINE310.160.112495.120.1019
222.UNION OF SERBIA & MONTENEGRO0.150.00010.000.0000
223.UNSPECIFIED2,470.140.8955657.500.7047
224.URUGUAY187.800.068145.980.0493
225.US MINOR OUTLYING ISLANDS1.080.00040.310.0003
226.UZBEKISTAN108.970.039537.300.0400
227.VANUATU REP2.080.00080.670.0007
228.VATICAN CITY0.040.0000
229.VENEZUELA62.220.022621.020.0225
230.VIETNAM SOC REP6,786.562.46022,098.512.2491
231.VIRGIN IS US5.330.00190.860.0009
232.WALLIS F IS0.010.00000.050.0001
233.YEMEN REPUBLC446.130.1617159.390.1708
234.ZAMBIA237.210.086076.710.0822
235.ZIMBABWE109.080.039524.780.0266
India's Total Export275,851.7193,304.12 भारतका    


23.10.17

*समाज सुधार का रूमाल*


इन दिनों हमको समाज सुधार के प्रेत ने गुलाम बना लिया है । बहुत बड़ा काम है समाज सेवा कर समाज में सुधार लाना ।
समाज सुधार के प्रेत से हम पूछते हैं कि , प्रभू हमारे लिए आगे क्या आदेश हैं बाद में देना पहले आप हमारे सवालों के उत्तर देना जी । बड़ी ना नुकुर के प्रेत तैयार हुए सो सुधिजन आप भी मज़े लीजिये ।
हम - हे भाई समाज सुधार क्या है ?
प्रेत - समाज सुधार एक सादे रुमाल को फाड़कर सिलने की प्रक्रिया है । आप समाज के किसी ऐसे विषय को उठाइये जो आपके विरुद्ध हो या न हो सबमें प्रसिद्धि पाने के लिए उसे समाज के लिए गैरज़रूरी बताइये । यानी आपने सबसे पहले रुमाल निकाला जेब से ।
हम - फिर प्रभो ?
प्रेत - फिर बताइये इस रुमाल में असंख्यक जीवाणु हैं जिससे एक वर्गफीट से लाखों वर्ग किलोमीटर तलक बीमारियों के फैलने का ख़तरा है । आप एक ज़िम्मेदार शहरी हैं सो बस आप रुमाल को ..
हम - रूमाल को डस्टबिन में डाल दें
प्रेत - मूर्ख मानव इससे समस्या हल होगी क्या
हम - तो आप रूमाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन आदि कर सम्पूर्ण समाज को बताएं कि इस रूमाल नें असंख्य बैक्टीरिया हैं । जो सिर्फ और सिर्फ इस रूमाल में पनपतें हैं । इन बैक्टेरियास की चपेट में अगर विश्वजनसँख्या आ गई तो तय है कि मानवता ओर सभ्यता का अंत शीघ्र तय है ।
हम - प्रभो इतना करने से बेहतर है कि हम रुमाल को स्टारलाइज़्ड कर दें ।
प्रेत - मूर्ख जैसी बात करते हो फिर काहे का समाज सुधार । अरे समाज सुधार सामाजिक समस्याओं के पहचानने एवम उसके निदान की प्रक्रिया है ।
हम :- ओ के तो हम तैयार हैं लाइये दीजिए रुमाल
प्रेत - जेब से निकाल बड़ा आया रुमाल मांगने वाला
हमने रुमाल निकाला और मालवीय चौक पे फोटोशूट करवाते हुए जम के रुमाली बैक्टेरियाज़ की भयानकता पर भाषण दिया । यार भाई नेशनल चैनल वाले तो ठीक थे पर ये क्या लोकल चैनल्स वाले तो मूँ में ठूंस रहे थे । हम तो क्या बताएं भैया ।
अगले पल सबसे तेज़ समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ के नाम पे चलने लगे अगले दिन रूमाल में बैक्टेरिया के प्रभाव के पर लंबी खबरों से अखबार अटे थे ।
टीसरे दिन हमें क्या करना था हमने पूछा प्रेत से । प्रेत बोला - अब किसी साबुन वाले से बात कर इस समय हर्बल का ज़माना है जा बाबा रामदेव के पतंजलि से ही चर्चा कर ले । 99.99% बैक्टेरिया खात्मे की गारंटी से ज़्यादा मत देना गारंटी समझा । हमें 00.01 % की इस लिए नहीं देना है कि समाज 100 कभी सुधरता है क्या बताओ भला मितरो समझ गए न ?
💐💐💐💐💐
पसंद आए तो शेयर अवश्य कीजिए

22.10.17

टीपू सुल्तान महानायक न थे ?

विश्व भर में इस बात का ढिंढोरा पिटवाया है इतिहासकारों ने कि टीपू सुल्तान एक महान व्यक्ति था । परन्तु सोशल मीडिया पर इस बारे में बेहद सनसनीखेज पोस्ट आ रहीं हैं । जिसमें दावा है कि 800 आयंगर ब्राह्मणों की हत्या करवाने वाला टीपू सुल्तान न्याय प्रिय शासक न होकर असहिष्णुता का समकालीन उदाहरण था । उसने 800 आयंगर ब्राह्मणों की हत्या  रूप चतुर्दशी के दिन कराई थी । एक मित्र ने लंदन के संग्रहालय में सुरक्षित तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है -
 क्रूर और निर्दयी राजा -कर्नाटक का औरंगजेब टीपू सुल्तान
यह है टीपू सुल्तान की असली तस्वीर । जो ब्रिटिश संग्रहालय में रखी है और सन 1789 ईस्वी की बताई जाती है
इतिहास में हमें जो बताया गया वो केवल पेंटिंग मात्र थी ।
टीपू सुल्तान ने अपनी तलवार पर लिखाया था कि अल्लाह उसे सभी काफिरों को खत्म करने की ताकत दे
दीपावली पर टीपू सुल्तान ने 700 अयंगारों का कत्ले आम किया था ... कल जब सारे देश ने दीवाली मनाई, अयंगार शोक मना रहे थे
एक प्रत्यक्षदर्शी पुर्तगाली ने लिखा है कि टीपू ने बच्चों को उनकी मांओं के गले से लटका कर, उन मांओं को फांसी देकर मारा ...... पुरूषों को हाथियों के पावों से बांधकर हाथियों को दौड़ा दौड़ा कर उन्हें कुचला कर मारा ... 
कर्नाटक का औरंगजेब!
मुझे इतिहास की बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है मगर जहाँ तक स्वतन्त्रता संग्राम की बात है तो उसने फ्रांसीसी सेना की सहायता से अपना राज्य बचाने के लिए अंग्रेजी सेना से युद्ध जरूर किया था लेकिन इस घटना का भारत के स्वातन्त्र्य समर से संबंध नहीं है।"
  भारतीय इतिहासकारों के  संदर्भों में देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता कि भारतीय इतिहासकार अधिक श्रम किये बिना ऐसा इतिहास लिख गए जो सही नहीं है । ये सत्य है कि आयंगर ब्राह्मण आज भी दीपावली नहीं मनाते तो क्या इतिहासकार इस तथ्य की पुष्टि करने में चूक गए । यदि हां तो नए सिरे से इतिहास के लेखन की ज़रूरत नहीं । एक इतिहास लेखक का दायित्व होता है कि वह केवल प्रामाणिक बिंदु ही लिखे ।
 अभी भी समय है इतिहास का पुनरावलोकन कर आयातित विचारधारा वाले विद्वानो से इतर विचारकों को तैयार कर  इतिहास का पुनर्लेखन हो ।

20.10.17

पाकिस्तानी सैनिक विद्रोह कर सकतें हैं ?

एक शर्मनाक पराजय जो आज भी पाकिस्तानी सेना के लिए
टीस का कारण है 

पाकिस्तानी आंतरिक व्यवस्था इतनी जर्जर गोया कभी न रही होगी जितनी वर्तमान में नज़र आ रहीं है । क्या बिना मज़बूत आर्थिक ढांचे के पाकिस्तानी रक्षा व्यवस्था स्थायित्व रह सकती है ? तो मेरे मतानुसार इसका उत्तर न में सबसे सरल है ।
इन दिनों पाकिस्तान की माली हालात भी बेहद नाजुक हैं । एक ऐसे बड़ी हवेली की तरह है जो शानो शौकत को बनाए रखने लायक आमद भी हासिल कर पाने में कमज़ोर साबित हो रही है । आखिर नवाबी थ्योरी पर बने पाकिस्तान के लोग क्या विकास के मायने नहीं जानते । बेशक नहीं जानतें क्योंकि पाकी हुकूमतों के ज़रिये उनको मिलीं जन्मजात अमेरिकी सहूलियतों ने अपाहिज़ बना दिया । उस पर पाकिस्तानी दिफ़ाई-डेमोक्रेसी (आर्मी डोमिनेटेड डेमोक्रेसी ) में डेवलपमेन्ट यानी सामाजिक विकास के मुददे सेकंडरी हो गए । जबकि भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में बौध्दिक संपदा के विकास के समुचित अवसर मौज़ूद थे और हैं भी । इसनें जेनेटिक प्रभाव को अनदेखा नहीं किया जा सकता ।
 एक सियासी ज़िद की वजह से
सैनिकों के झुके सिर 1971

फिर क्या हुआ कि एक मुल्क अपनी आज़ादी को अब सम्हाल पाने में असहाय नज़र आ रहा है ?
इस सवाल की पड़ताल करें तो पता चलता है कि - पाकिस्तानी हुकूमतों ने हमसाया मुल्कों के साथ व्यक्तिगत द्वेषपूर्ण व्यवहार का न केवल इज़हार किया वरन दुश्मनी का बर्ताव भी किया । पाकिस्तानी हुकूमतों के पास अगर एजुकेशन और एके47 देने के विकल्पों में चुनने को कहा जाय तो तय मानिये वे कश्मीरियों और अन्य लोगों को एके47 देना अधिक मुनासिब समझेंगे । जबकि भारत में भले ही धीरे धीरे पर एजूकेशन पर खासा ध्यान दिया । क्योंकि भारत डेमोक्रेटिक रूप से आर्मी पर आधारित न था न ही होगा बल्कि भारत आर्मी को एक सम्मानित ईकाई के रूप में विकसित कर चुका है , यही नीतिकारों का संकल्प भी था ।
भारतीय सैनिकों ने 1960 से जितने भी ज़ुल्म सहे उनमें भारतीय सेना ने क़दम से क़दम मिला कर भारतीय संकल्पना को आकार दिया । युद्ध में सामान्य से बूट पहने पुरानी राइफलों से काम चलाया और आज सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं में शुमार है ।
इतना ही नहीं भारतीय वैज्ञानिकों विचारकों कानूनविदों सियासी थिंकर्स और तो और आम आदमी ने भी भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए खुद को तैयार रखा , किसान भी पीछे न रहे अमेरिकन लाल गेंहूँ खाने वाला भारत अब कृषि उत्पादन में आगे ही आगे बढ़ रहा है ।
अपवादों को छोड़ दिया जाए तो औसतन भारत अपनी जनशक्ति के बूते फिर शक्तिशाली नज़र आ रहा है ।
उधर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और नेताओं पर खुले आम भ्रष्टाचारी होने के मामले बहसों के ज़रिए सामने आ रहे हैं यानी उस देश का धन या तो उनके ही शब्दों में गुड आतंक के हवाले हुआ अथवा भ्रष्टाचार के ज़रिए वहां के रसूखदारों के गुप्तख़ज़ानों में आइंदा नस्लों के लिए महफूज़ रखा गया है ।
जब इस बात का खुलासा होने लगा तो पाकिस्तानी आम आदमी बगावत अवश्य करेगा जिसका सबसे बड़ा असर वहां की फोर्स पर पड़ना स्वभाविक है, पाक फ़ौज के सैनिक विद्रोही हो जाएं इस बात से इंकार करना भी गलत है ।
मुझे तो इस बात का पूरा पूरा अंदेशा है कि - पाक आर्मी की तुलना में पाकिस्तानी फौज और सिविल सरकार धर्म के नाम पर आतंकवादियों के ज़रिए मिशन अशांति को पूरा कर रहें हैं, अर्थात फ़ौज ने आउट सोर्सिंग का सहारा ले लिया है ।
चीन को इस बात का इल्म यकीनी तौर पर हो चुका है कि पाकिस्तान को दिया कर्ज़ वसूलने में उसे कितनी तकलीफ़ होगी सो चीनी सरकार की पाकिस्तान-नीतियों में शनै: शनै: बदलाव स्वाभाविक रूप से आएगा ।
भारतीय टीम भी इस अवसर को अवश्य भुनाएगी और भुनाने में कोई बुराई नहीं है । क्योंकि पाकिस्तानी सियासी सोच उसके विखंडन तक बदलेगी ऐसा कुछ दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा ।
वैसे भारत समताधारित द्विराष्ट्रीय रिश्ते का हिमायती है परंतु पाकिस्तान नहीं । कारण वहां के सैन्य और सिविल प्रशासन-प्रवंधन में इन बातों के लिए कोई स्थान नहीं । अगर पाकिस्तान को अपना नक्शा बचाए रखना है तो उसे विश्व व्यापारिक सम्बन्धों पर आधारित वैश्विक नीति अपनानी होगी । अब न तो धर्ममान्धता पर आधारित नीति कारगर रह सकती है और न ही अन्य किसी देश को कमज़ोर करने वाली नीति । अगर ऐसा होता तो अमेंरिका सहित विश्व के कई विकसित देशों में भारतीय ब्रेन उनके विकास के लिए काम न कर रहे होते ।
पाकिस्तान की एक सबसे बड़ी कमजोरी यह भी है कि वहां की फ़ौज और सिविल सरकार के बीच अजीब सा रिश्ता कायम है । जिसे विकास करना है वो सिविल सरकार  पंगु है फ़ौज के आगे फ़ौज एक विशेष कार्य के संपादन के लिए सक्षम होतीं हैं न कि हर किसी विषय के लिए । आर्थिक सामाजिक न्यायिक कृषि क्षेत्र सहित विकास के सारे क्षेत्र के निर्णय  केवल सामरिक एवम रक्षा का दायित्व सम्हालने वाली ईकाई द्वारा रेग्यूलेट होना अपने आप में अवैज्ञानिक अव्यवहारिक है ।
  पाकिस्तानी आवाम को सम्पूर्ण क्रांति के ज़रिये बदलाव लाने के लिये वहाँ की परिस्थितियाँ अनुकूल कदापि नहीं । वहां सिंध बलूचिस्तान अफ़ग़ान जैसे विषय के साथ साथ पीओके कश्मीरी मुद्दा आंतरिक विघटन के खुले उदाहरण हैं ।
फिर अनुत्पादकता अशिक्षा कमज़ोर वाइटल समंक , अनुत्पादक आबादी, फिरका-परस्ती, जैसी परिस्थितियों से उस देश की जर्जर स्थिति है । जबकि हमारे साथ सामान्य रिश्ते पाकिस्तान के लिए एक सहज एवम सरल रास्ता था । परंतु कुंठित मानसिकता से पाकिस्तान जहां था उससे भी पीछे नज़र आ रहा है ।
चलिए देखतें हैं आत्मसमर्पण करने वाली सेना कहीं विद्रोह न कर दे वरना बलूचिस्तान पीओके सिंध अलग होने में देर न होगी


18.10.17

अदृश्य स्याही एक पहेली : श्रीमन प्रशांत पोल


 प्राचीन भारत में ऋषि-मुनियों को जैसा अदभुत ज्ञान था, उसके बारे में जब हम जानते हैं, पढ़ते हैं तो अचंभित रह जाते हैं. रसायन और रंग विज्ञान ने भले ही आजकल इतनी उन्नति कर ली हो, परन्तु आज से 2000 वर्ष पहले भूर्ज-पत्रों पर लिखे गए "अग्र-भागवत" का यह रहस्य आज भी अनसुलझा ही है.
जानिये इसके बारे में कि आखिर यह "अग्र-भागवत इतना विशिष्ट क्यों है? अदृश्य स्याही से सम्बन्धित क्या है वह पहेली, जो वैज्ञानिक आज भी नहीं सुलझा पाए हैं.

आमगांव… यह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की एक छोटी सी तहसील, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा से जुडी हुई. इस गांव के ‘रामगोपाल अग्रवाल’, सराफा व्यापारी हैं. घर से ही सोना, चाँदी का व्यापार करते हैं. रामगोपाल जी, ‘बेदिल’ नाम से जाने जाते हैं. एक दिन अचानक उनके मन में आया, ‘असम के दक्षिण में स्थित ‘ब्रम्हकुंड’ में स्नान करने जाना है. अब उनके मन में ‘ब्रम्हकुंड’ ही क्यूँ आया, इसका कोई कारण उनके पास नहीं था. यह ब्रम्हकुंड (ब्रह्मा सरोवर), ‘परशुराम कुंड’ के नाम से भी जाना जाता हैं. असम सीमा पर स्थित यह कुंड, प्रशासनिक दृष्टि से अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में आता हैं. मकर संक्रांति के दिन यहाँ भव्य मेला लगता है.
‘ब्रम्ह्कुंड’ नामक स्थान अग्रवाल समाज के आदि पुरुष/प्रथम पुरुष भगवान अग्रसेन महाराज की ससुराल माना जाता है. भगवान अग्रसेन महाराज की पत्नी, माधवी देवी इस नागलोक की राजकन्या थी. उनका विवाह अग्रसेन महाराज जी के साथ इसी ब्रम्ह्कुंड के तट पर हुआ था, ऐसा बताया जाता है. हो सकता हैं, इसी कारण से रामगोपाल जी अग्रवाल ‘बेदिल’ को इच्छा हुई होगी ब्रम्ह्कुंड दर्शन की..! वे अपने ४–५ मित्र–सहयोगियों के साथ ब्रम्ह्कुंड पहुंच गए. दुसरे दिन कुंड पर स्नान करने जाना निश्चित हुआ. रात को अग्रवाल जी को सपने में दिखा कि, ‘ब्रम्ह्सरोवर के तट पर एक वटवृक्ष हैं, उसकी छाया में एक साधू बैठे हैं. इन्ही साधू के पास, अग्रवाल जी को जो चाहिये वह मिल जायेगा..! दूसरे दिन सुबह-सुबह रामगोपाल जी ब्रम्ह्सरोवर के तट पर गये, तो उनको एक बड़ा सा वटवृक्ष दिखाई दिया और साथ ही दिखाई दिए, लंबी दाढ़ी और जटाओं वाले वो साधू महाराज भी. रामगोपाल जी ने उन्हें प्रणाम किया तो साधू महाराज जी ने अच्छे से कपडे में लिपटी हुई एक चीज उन्हें दी और कहा, “जाओं, इसे ले जाओं, कल्याण होगा तुम्हारा.” वह दिन था, ९ अगस्त, १९९१.
आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी "कहानी" और चमत्कारों वाली बात सुनाई जा रही है, लेकिन दो मिनट और आगे पढ़िए तो सही... असल में दिखने में बहुत बड़ी, पर वजन में हलकी वह पोटली जैसी वस्तु लेकर, रामगोपाल जी अपने स्थान पर आए, जहां वे रुके थे. उन्होंने वो पोटली खोलकर देखी, तो अंदर साफ़–सुथरे ‘भूर्जपत्र’ अच्छे सलीके से बांधकर रखे थे. इन पर कुछ भी नहीं लिखा था. एकदम कोरे..! इन लंबे-लंबे पत्तों को भूर्जपत्र कहते हैं, इसकी रामगोपाल जी को जानकारी भी नहीं थी. अब इसका क्या करे..? उनको कुछ समझ नहीं आ रहा था. लेकिन साधू महाराज का प्रसाद मानकर वह उसे अपने गांव, आमगांव, लेकर आये. लगभग ३० ग्राम वजन की उस पोटली में ४३१ खाली (कोरे) भूर्जपत्र थे. बालाघाट के पास ‘गुलालपुरा’ गांव में रामगोपाल जी के गुरु रहते थे. रामगोपाल जी ने अपने गुरु को वह पोटली दिखायी और पूछा, “अब मैं इसका क्या करू..?” गुरु ने जवाब दिया, “तुम्हे ये पोटली और उसके अंदर के ये भूर्जपत्र काम के नहीं लगते हों, तो उन्हें पानी में विसर्जित कर दो.” अब रामगोपाल जी पेशोपेश में पड गए. रख भी नहीं सकते और फेंक भी नहीं सकते..! उन्होंने उन भुर्जपत्रों को अपने पूजाघर में रख दिया.
कुछ दिन बीत गए. एक दिन पूजा करते समय सबसे ऊपर रखे भूर्जपत्र पर पानी के कुछ छींटे गिरे, और क्या आश्चर्य..! जहां पर पानी गिरा था, वहां पर कुछ अक्षर उभरकर आये. रामगोपाल जी ने उत्सुकतावश एक भूर्जपत्र पूरा पानी में डुबोकर कुछ देर तक रखा और वह आश्चर्य से देखते ही रह गये..! उस भूर्जपत्र पर लिखा हुआ साफ़ दिखने लगा. अष्टगंध जैसे केसरिया रंग में, स्वच्छ अक्षरों से कुछ लिखा था. कुछ समय बाद जैसे ही पानी सूख गया, अक्षर भी गायब हो गए. अब रामगोपाल जी ने सभी ४३१ भुर्जपत्रों को पानी में भिगोकर, सुखने से पहले उन पर दिख रहे अक्षरों को लिखने का प्रयास किया. यह लेखन देवनागरी लिपि में और संस्कृत भाषा में लिखा था. यह काम कुछ वर्षों तक चला. जब इस साहित्य को संस्कृत के विशेषज्ञों को दिखाया गया, तब समझ में आया, की भूर्जपत्र पर अदृश्य स्याही से लिखा हुआ यह ग्रंथ, अग्रसेन महाराज जी का ‘अग्र भागवत’ नाम का चरित्र हैं. लगभग पांच हजार वर्ष पूर्व जैमिनी ऋषि ने ‘जयभारत’ नाम का एक बड़ा ग्रंथ लिखा था. उसका एक हिस्सा था, यह ‘अग्र भागवत’ ग्रंथ. पांडव वंश में परीक्षित राजा का बेटा था, जनमेजय. इस जनमेजय को लोक साधना, धर्म आदि विषयों में जानकारी देने हेतू जैमिनी ऋषि ने इस ग्रंथ का लेखन किया था, ऐसा माना जाता हैं.
रामगोपाल जी को मिले हुए इस ‘अग्र भागवत’ ग्रंथ की अग्रवाल समाज में बहुत चर्चा हुई. इस ग्रंथ का अच्छा स्वागत हुआ. ग्रंथ के भूर्जपत्र अनेकों बार पानी में डुबोकर उस पर लिखे गए श्लोक, लोगों को दिखाए गए. इस ग्रंथ की जानकारी इतनी फैली की इंग्लैंड के प्रख्यात उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल जी ने कुछ करोड़ रुपयों में यह ग्रंथ खरीदने की बात की. यह सुनकर / देखकर अग्रवाल समाज के कुछ लोग साथ आये और उन्होंने नागपुर के जाने माने संस्कृत पंडित रामभाऊ पुजारी जी के सहयोग से एक ट्रस्ट स्थापित किया. इससे ग्रंथ की सुरक्षा तो हो गयी. आज यह ग्रंथ, नागपुर में ‘अग्रविश्व ट्रस्ट’ में सुरक्षित रखा गया हैं. लगभग १८ भारतीय भाषाओं में इसका अनुवाद भी प्रकाशित हुआ हैं. रामभाऊ पुजारी जी की सलाह से जब उन भुर्जपत्रों की ‘कार्बन डेटिंग’ की गयी, तो वह भूर्जपत्र लगभग दो हजार वर्ष पुराने निकले.
यदि हम इसे काल्पनिक कहानी मानें, बेदिल जी को आया स्वप्न, वो साधू महाराज, यह सब ‘श्रध्दा’ के विषय अगर ना भी मानें... तो भी कुछ प्रश्न तो मन को कुरेदते ही हैं. जैसे, कि हजारों वर्ष पूर्व भुर्जपत्रों पर अदृश्य स्याही से लिखने की तकनीक किसकी थी..? इसका उपयोग कैसे किया जाता था..? कहां उपयोग होता था, इस तकनीक का..? भारत में लिखित साहित्य की परंपरा अति प्राचीन हैं. ताम्रपत्र, चर्मपत्र, ताडपत्र, भूर्जपत्र... आदि लेखन में उपयोगी साधन थे.

मराठी विश्वकोष में भूर्जपत्र की जानकारी दी गयी हैं, जो इस प्रकार है – “भूर्जपत्र यह ‘भूर्ज’ नाम के पेड़ की छाल से बनाया जाता था. यह वुक्ष ‘बेट्युला’ प्रजाति के हैं और हिमालय में, विशेषतः काश्मीर के हिमालय में, पाए जाते हैं. इस वृक्ष के छाल का गुदा निकालकर, उसे सुखाकर, फिर उसे तेल लगा कर उसे चिकना बनाया जाता था. उसके लंबे रोल बनाकर, उनको समान आकार का बनाया जाता था. उस पर विशेष स्याही से लिखा जाता था. फिर उसको छेद कर के, एक मजबूत धागे से बांधकर, उसकी पुस्तक / ग्रंथ बनाया जाता था. यह भूर्जपत्र, उनकी गुणवत्ता के आधार पर दो – ढाई हजार वर्षों तक अच्छे रहते थे. भूर्जपत्र पर लिखने के लिये प्राचीन काल से स्याही का उपयोग किया जाता था. भारत में, ईसा के पूर्व, लगभग ढाई हजार वर्षों से स्याही का प्रयोग किया जाता था, इसके अनेक प्रमाण मिले हैं. लेकिन यह कब से प्रयोग में आयी, यह अज्ञात ही हैं. भारत पर हुए अनेक आक्रमणों के चलते यहाँ का ज्ञान बड़े पैमाने पर नष्ट हुआ है. परन्तु स्याही तैयार करने के प्राचीन तरीके थे, कुछ पध्दतियां थी, जिनकी जानकारी मिली हैं. आम तौर पर ‘काली स्याही’ का ही प्रयोग सब दूर होता था. चीन में मिले प्रमाण भी ‘काली स्याही’ की ओर ही इंगित करते हैं. केवल कुछ ग्रंथों में गेरू से बनायी गयी केसरियां रंग की स्याही का उल्लेख आता हैं.
मराठी विश्वकोष में स्याही की जानकारी देते हुए लिखा हैं – ‘भारत में दो प्रकार के स्याही का उपयोग किया जाता था. कच्चे स्याही से व्यापार का आय-व्यय, हिसाब लिखा जाता था तो पक्की स्याही से ग्रंथ लिखे जाते थे. पीपल के पेड़ से निकाले हुए गोंद को पीसकर, उबालकर रखा जाता था. फिर तिल के तेल का काजल तैयार कर उस काजल को कपडे में लपेटकर, इस गोंद के पानी में उस कपडे को बहुत देर तक घुमाते थे. और वह गोंद, स्याही बन जाता था, काले रंग की..’ भूर्जपत्र पर लिखने वाली स्याही अलग प्रकार की रहती थी. बादाम के छिलके और जलाये हुए चावल को इकठ्ठा कर के गोमूत्र में उबालते थे. काले स्याही से लिखा हुआ, सबसे पुराना उपलब्ध साहित्य तीसरे शताब्दी का है. आश्चर्य इस बात का हैं, की जो भी स्याही बनाने की विधि उपलब्ध हैं, उन सब से पानी में घुलने वाली स्याही बनती हैं. जब की इस ‘अग्र भागवत’ की स्याही, भूर्जपत्र पर पानी डालने से दिखती हैं. पानी से मिटती नहीं. उलटें, पानी सूखने पर स्याही भी अदृश्य हो जाती हैं. इस का अर्थ यह हुआ, की कम से कम दो – ढाई हजार वर्ष पूर्व हमारे देश में अदृश्य स्याही से लिखने का तंत्र विकसित था. यह तंत्र विकसित करते समय अनेक अनुसंधान हुए होंगे. अनेक प्रकार के रसायनों का इसमें उपयोग किया गया होगा. इसके लिए अनेक प्रकार के परीक्षण करने पड़े होंगे. लेकिन दुर्भाग्य से इसकी कोई भी जानकारी आज उपलब्ध नहीं हैं. उपलब्ध हैं, तो अदृश्य स्याही से लिखा हुआ ‘अग्र भागवत’ यह ग्रंथ. लिखावट के उन्नत आविष्कार का जीता जागता प्रमाण..!
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ‘विज्ञान, या यूं कहे, "आजकल का शास्त्रशुध्द विज्ञान, पाश्चिमात्य देशों में ही निर्माण हुआ" इस मिथक को मानने वालों के लिए, ‘अग्र भागवत’ यह अत्यंत आश्चर्य का विषय है. स्वाभाविक है कि किसी प्राचीन समय इस देश में अत्यधिक प्रगत लेखन शास्त्र विकसित था, और अपने पास के विशाल ज्ञान भंडार को, पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित करने की क्षमता इस लेखन शास्त्र में थी, यह अब सिध्द हो चुका है..! दुर्भाग्य यह है कि अब यह ज्ञान लुप्त हो चुका है. यदि भारत में समुचित शोध किया जाए एवं पश्चिमी तथा चीन की लाईब्रेरियों की ख़ाक छानी जाए, तो निश्चित ही कुछ न कुछ ऐसा मिल सकता है जिससे ऐसे कई रहस्यों से पर्दा उठ सके.



17.10.17

मिट्टी पूजतीं हैं दीपावाली पर


मिट्टी के दिये के साथ दीपशिखाऐं
जितनी स्वर्णिम आभा देतीं है
उससे अधिक चमकदार होते हैं
उनके मुस्कान भरे चेहरे
औऱ
मिट्टी वाले घरों को
बड़ी मेहनत से बने
माटी के आंगन को
जहां छुई से उकेरीं थीं
अम्माजी ने अपनी उत्साही
उत्सवी सृजनात्मकता
मिट्टी की लक्ष्मी मिट्टी के गणेश
रात भर दीप जगाने लायक तेल
माँ अम्मा दीदी बुआ
मिट्टी पूज के मनातीं हैं
दीवाली
वो दीवाली जो शायद
कोई कुबेर भी न मना पाए
*संतुष्टि लक्ष्मी* की इन सखियों के साथ
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं


16.10.17

कौन होगा अब निराला


निराला जी की पुण्यतिथि पर विनम्र शब्द श्रद्धांजली 

💐💐💐💐💐💐


सभी अपने खंड में हैं !
कुछेक तो पाखंड में हैं !!
सभी की अपनी है हाला 
सभी का अपना है प्याला !
कौन होगा अब निराला ?

एक अक्खड़ सादगी थे ।
विषमता के पारखी थे ।।
निगलते तो निगल लो -
कष्ट का सूखा निवाला ।।
कौन होगा अब निराला ?

वो गुलाबी झड़प उनकी
याद है न तड़प उनकी ?
शब्द के हथियार लेकर 
मोरचा कैसे सम्हाला !!
कौन होगा अब निराला ?
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*

Wow.....New

विश्व का सबसे खतरनाक बुजुर्ग : जॉर्ज सोरोस

                जॉर्ज सोरोस (जॉर्ज सोरस पर आरोप है कि वह भारत में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने में सबसे आगे है इसके लिए उसने कुछ फंड...