17.10.17

मिट्टी पूजतीं हैं दीपावाली पर


मिट्टी के दिये के साथ दीपशिखाऐं
जितनी स्वर्णिम आभा देतीं है
उससे अधिक चमकदार होते हैं
उनके मुस्कान भरे चेहरे
औऱ
मिट्टी वाले घरों को
बड़ी मेहनत से बने
माटी के आंगन को
जहां छुई से उकेरीं थीं
अम्माजी ने अपनी उत्साही
उत्सवी सृजनात्मकता
मिट्टी की लक्ष्मी मिट्टी के गणेश
रात भर दीप जगाने लायक तेल
माँ अम्मा दीदी बुआ
मिट्टी पूज के मनातीं हैं
दीवाली
वो दीवाली जो शायद
कोई कुबेर भी न मना पाए
*संतुष्टि लक्ष्मी* की इन सखियों के साथ
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं


कोई टिप्पणी नहीं:

Wow.....New

Is everything predestined ? Dr. Salil Samadhia

आध्यात्मिक जगत के बड़े से बड़े प्रश्नों में एक है  - क्या सब कुछ पूर्व निर्धारित है ?  (Is everything predestined ? ) यदि हां , तॊ...