8.5.11

बाबूजी ने इक्यासी वर्ष में प्रवेश किया


बाबूजी की ने उम्र के अस्सी बरस पूरे किये. कल से थी गहमा गहमी , खूब मज़ा किया रिटायर्ड बच्चों  ने जी हर माह किसी न किसी बुज़ुर्ग का हेप्पी वाला बर्थ-डे होता है. जिसे आज मैंने लाइव किया पर ज़ल्दबाज़ी में   

बाबूजी 
साउंड आन नहीं हो पाया था. फिर भी आप बैमबज़र पर  देख सकते हैं. अगर आपके परिवार में ऐसा कोई अवसर आए तो नाचीज़ हाज़िर है. बच्चों और बुजुर्गों की खुशी से बढकर शायद पूजा भी नहीं है  शायद आप में से कोई असहमत हो सकता है फिर भी आप से विचार को शेयर कर रहा हूँ .मेरी आप सभी के बाबूजी के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं ....   मेरे बाबूजी के साथ आप सभी के बाबूजीयों  के शतायु होने की मंगल कामना  

8 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

बाबूजी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई !!

शिवम् ने कहा…

ताउजी के शतायु होने की मंगलकामना के साथ साथ मेरा प्रणाम भी उन तक जरूर पहुंचाएं !

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

हैप्पी बर्थ डे टू ....बाबूजी..... सादर

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बाबूजी को प्रणाम....जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बाबूजी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई !!

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

बाबूजी को जन्‍मदिन की बधाई। उन्‍हें हमारा प्रणाम कहें।

Dr Varsha Singh ने कहा…

पूज्य बाबूजी को नमन....जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...

शरद कोकास ने कहा…

बाबूजी के जीवन के इस अवसर पर हम भी उपस्थित होकर उनका आशिर्वाद प्राप्त कर सके यह हमारा सौभाग्य है ।

Wow.....New

विश्व का सबसे खतरनाक बुजुर्ग : जॉर्ज सोरोस

                जॉर्ज सोरोस (जॉर्ज सोरस पर आरोप है कि वह भारत में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने में सबसे आगे है इसके लिए उसने कुछ फंड...