13.10.13

“भई, रावण को पूरी तरह से निपटा के फ़ूंक-फ़ांक के आना ”

                           कोने कोने में फ़ाइलिन तूफ़ान की आहट से लोग जितना नहीं घबरा रहे उससे ज़्यादा घबराहट सबों के दिल-ओ’-दिमाग में चुनावों को लेकर है. अर्र ये क्या आपसे कोई सियासी शगल करने का मेरा मूड क़तई नहीं हैं. भाई अपना चुनाव आयोग है न उसने कई फ़रमान जारी किये अक्सर जैसा होता चला आया है वैसा ही होगा...हमारी ड्यूटी है कि हम मतदान को प्रोत्साहित करें सो मित्रो इस बार आप वोट अवश्य डालें.. हर बार भी डालें . देखिये इस बार भी पूजा पर्व  भी अबके बरस प्रजातंत्र के महापर्व चुनाव के  संग साथ चला आया है. दीवाली भी इसी दौरान है.
अष्टमी-पूजन के लिये जुगत लगा कर सरकारी लोग अपने अपने घर गांव की तरफ़ रवाना हुए हमने अपने मातहतों से कहा –“भई, रावण को पूरी तरह से निपटा के फ़ूंक-फ़ांक के आना  और हां तेरहीं के लिये मत रुकना वरना इलेक्शन अर्ज़ेंट की डाक आते ही लफ़ड़ा हो जाता है.. ”
हम भी अष्टमी पूजन के लिये घर आ गए बाज़ार से पूजन सामग्री लाने का आदेश मिला सो बाज़ार पहुंचे . वहीं पूजन सामग्री खरीदते वक़्त मिला हमारा क्लास फ़ैलो जो इन दिनों मुहल्ला ब्रांड नेता कहा जाता है. हमने पूरे उत्साह से स्नेहवश अभिवादन किया . पर कहते हैं न पावर हर किसी को बेलगाम  कर देता है उसे भी पार्षदी के पावर ने बेलगाम कर रखा था ..   चार लोगों के सामने मेरा मज़ाक उड़ाते हुए मेरी नौकरी को लेकर कटाक्ष करने लगा . उधर उसके दिमाग़ में क्या चल रहा था मुझे मालूम नहीं पर अंदाज़ा लगाते देर न लगी कि कि मुआं सत्ता के मद में में इतना चूर है कि उसमें ज़ुबान पर लगाम लगाने का शऊर अब बाक़ी नहीं रहा.   अब ज़ुबां तो ज़ुबां हैं फ़िसल ही जाती है. हम भी मित्र के इस नामाकूल बर्ताव से आहत होकर उनको अश्लील-अलंकारों से अलंकृत कर सकते थे किंतु भाई संस्कारों ने हमको रोक लिया बस हमने उनकी बात का को मुस्कुराकर टाल दिया. पर दिमाग में वो बात कौंधी कि इस बार हमने अपने मातहतों को छुट्टी देते वक़्त कहा था –“देखो भाई, रावण को पूरी तरह निपटा के आना समझे.” और तुरंत हमने पूछा-“मित्र, बरसों से पार्षद बन नाली-नरदों की सियासत कर रहे हो क्या इस बार..”
मित्र, बोला- लगे तो हैं ज़ोरशोर से अब देखो क्या होता है..मिल तो जाएगी टिकट .
हमको हमारा रावण मिल गया मातहतों को भी मिला कि नहीं राम जाने. वैसे हज़ूर रावणों की कमी कतई नहीं है.. एक मांगोगे हज़ार मिलेंगें. जित्ती ताक़त हो चाहो फ़ूंको पूरे साल दशहरा मनाओ. मेरी सलाह है कि – इस बार दशहरे जैसा चुनाव पर्व मनाओ.. वोट ज़रूर डालो.. स्वीकारो या अस्वीकारो जो भी करना है करो पर रावण को वोट की प्रचण्ड ज़्वाला में फ़ूंक दो. उसके अस्तित्व को ही नक़ार दो और फ़िर सच्चा मोती पहचानो और चुनो वरना पांच बरस तक गरियाने का हक़ तुम्हारा न होगा.
धूप-ज़िल्लत-मज़्ज़मत और हिराक़त जिसके हिस्से
सुनाओ मत तरक्क़ी के आके उसको झूठे किस्से...!
सियासत की चाल अब सबको समझ आने लगी है-
कौन किसके चरण छूता कौन आया आज़ बिक के !! 

4.10.13

डा. मलय जटिल नहीं है ..

डा. मलय 
    डा. मलय एक सतत संघर्ष का पर्याय है. स्पष्ट हैं .. सहज हैं सरल हैं किंतु  जाने क्यों मलय जी को  को अभिन्न मित्र जटिल मानवाने की कवायद में लगे हैं.  भई आप जो भी जैसा भी समझें आपका व्यवसाय है मेरी समझ अनुसार वे सहज सरल सरित प्रवाही हैं.    मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरे मित्र ने पूछा  -"यार मलय जी गीत के विरोधी हैं क्या गीत कविता नहीं....?" मेरा निवेदन था उस मित्र से -"भई, एक दम राय कायम मत करो. " मलय को पढो तब जानो कि वो क्या है. 
किसी ने कहा वे परम्पराओं के प्रति अत्यधिक नकारात्मक रूप से संवेदित हैं.. तो कोई कहता था कि मल, हां भई बहुत जटिल हैं.. तो किसी ने यह तक कह डाला कि उनकी रचनाओं में बेहद जटिलता है ..!!
  मुझे लोगों के इस वाक-विलास से कोई लेना देना नहीं है. पर सुनी सुनाई ध्वनियों की सचाई जानने की मानवीय प्रवृति औरों सी मुझमें भी है सो डा. मलय जी पर ध्यान देने लगा. अगर मलय जी जटिल हैं तो तय है कि वे उपेक्षा भी करेंगे पर ऐसा कुछ नहीं दिखा उनमें. 
धार्मिक सामाजी संस्कारों  की घोर उपेक्षा करते कभी भी नज़र नहीं आए डा. मलय  .....हर होली पे मलय को रंग में भीगा देखने का मौका मिलता है मुझे धार्मिक समाजी परम्परा आधारित कार्यों में उनकी उपस्थिति का संकेत भी यही तो होता है. 
  मेरी माता जी को पितृ मेंमिलाना पिताजी ने विप्र भोज के लिए मलय जी को न्योत दिया मुझे भी संदेह था किंतु   समय पर दादा का आना साबित कर गया की डाक्टर मलय जटिल नहीं सहज और सरल है  सहिष्णु भी हैं. 
 
अगर मैं नवम्बर की २९वीं तारीख की ज़गह १९ नवम्बर को पैदा होता तो हम दौनो यानी दादा और मैं साथ-साथ जन्मदिन मनाते हर साल खैर..........!
 जबलपुर जिले के  लाल मुरम की खदानों वाले  सहसन ग्राम में १९ -११-१९२९ को  जन्में मलय जी की जीवन यात्रा बेहद जटिल राहों से  होकर गुज़री है  किंतु दादा की यात्रा सफल है ये सभी जानते हैं.  देश भर में मलय को उनकी कविता ,कहानी,की वज़ह से जाना जाता है . जो इस शहर का सौभाग्य ही तो है कि मलय जबलपुर के हैं .
 वे वास्तव में सीधी राह पे चलते हैं , उनको रास्तों में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के
प्रबंध करते नहीं बनते। वे भगोडे भी नहीं हैं सच तो ये है कि "शिव-कुटीर,टेली ग्राफ गेट नंबर चारकमला नेहरूनगर निवासी कोई साहित्यिक सांस्कृतिक टेंट हाउस नहीं चलाते ,    बस पढ़तें हैं और खूब  लिखतें हैं जैसे हैं वैसे दिखतें हैं नकली नहीं हैं 
उनसे मेरा वादा है "दादा,आपके रचना संसार पर मुझे काम करना है "
ज्ञानरंजन जी के पहल प्रकाशन से प्रकाशित मलय जी की पुस्तक ''शामिल होता हूँ '' में ४२ कवितायेँ इस कृति से  जिसमें उनकी १९७३ से १९९१ के मध्य लिखी गई कविताओं से एक कविता के अंश का रसास्वादन आप भी कीजिए 
रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून ..."को विस्तार देती या रचना आपको पसंद आएगी
 और हाँ मलय जी जटिल नहीं हैं इस बात की पुष्टि भी 
पानी ही बहुत आत्मीय "
पानी
अपनी तरलता में गहरा है
अपनी सिधाई में जाता है 
झुकता मुड़ता 
नीचे की ओर 
जाकर नीचे रह लेता है
अंधे कुँए तक में 
पर पानी 
अपने ठंडे क्रोध में 
सनाका हो जाता है 
ठंडे आसमान पर चढ़ जाता है
तो हिमालय के सिर पर 
बैठकर 
सूरज के लिए भी
चुनौती हो जाता है
पर पानी/पानी है 
बहुत आत्मीय 
बहुत करोड़ों करोड़ों प्यासों का/अपना
रगों में खून का साथी हो बहता है
पृथ्वी-व्यापी जड़ों से होकर 

बादल की खोपडी तक में 
वही होता है-ओर अपने 
सहज स्वभाव के रंगों से 
हमको नहलाता है 
सूरज को भी/तो आइना दिखाता है
तब तकरीबन पानी 
समय की घंटियाँ बजाता है 
और शब्दों की 
सकेलती दहार में कूदकर
नदी हो जाने की /हाँक लगाता है
पानी बहा जा रहा है
पिया जा रहा है जिया जा रहा है"
                     

30.9.13

घरेलू हिंसा से बचाव के लिये चयन में पोस्टर होर्डिंग कार्टून सहयोग

(एक) कार्टूनिष्ट राजेश दुबे  
(दो) कार्टूनिष्ट राजेश दुबे  

मध्य-प्रदेश में घरेलू हिंसा से बचाव के लिये क्या करें.. ! इस सवाल को सवाल न रहने दें.. बस आप 1090 पर डायल कर अपने खिलाफ़ हो रही हिंसा की सूचना दर्ज़ कराएं..
किसी भी स्थिति में मदद आप तक पहुंचना तय है.. ....
यदि आप किसी घरेलू हिंसा की शिकार किसी अन्य को हिंसा से बचाना चाहते हैं तो भी आप 1090 पर डायल कर  हो रही हिंसा की सूचना दर्ज़ कराएं..  सूचना दाता का नाम गोपनीय रखा जाता है.. तो फ़िर क्यों न चुप्पी तोड़ी जाए... कार्टूनिष्ट राजेश दुबे   द्वारा बनाए गये इन कार्टूनस में अंतर बताएं तथा रेटिंग करें .. सर्वाधिक रेटिंग वाले कार्टून का प्रयोग होर्डिंग / पोस्टर के रूप में किया जावेगा..
इस हेतु प्रचार सामग्री तैयार की जानी है.  पोस्टर होर्डिंग कार्टून चयन में सहयोग हेतु अपनी पसंद बताएं..

27.9.13

ताल लय सुर की देवी लता जी कुछ तथ्य

शहीद-स्मारक जबलपुर में प्रतिभा-पर्व के रूप में
लता जी का जन्मोत्सव  मनाया गया जन्म दिवस
के पूर्व  २३ सितम्बर को
आज़ का दौर गीत-संगीत के लिये बेशक उकताहट का दौर है. यह दौर न तो संगीत के लिये न  गीत के लिये और न ही सुरों के लिये माकूल है. कोलावरी डी और चिकनी चमेलियों वाले दौर में कोई भी गला जो शारदा से वर प्राप्त हो जोखिम उठाना नहीं चाहेगा.  वास्तव में लोगों की रुचि में अज़ीबो ग़रीब स्थिति दिखाई दे रही है. लोगों के ज़ेहन में कोई ऐसा कैनवास ही नहीं बचा जिस पर वे संगीत के रथ पर आरुढ़ भावों की अनुकृति अपने एहसासों के ज़रिये उकेर सकें. संगीत क्या हल्ला-गुल्ला.. बस और क्या...? अब तो कोई भी ऐसा गीत नहीं बनता जिसे कोई गुनगुनाए.. बस शोर ही शोर . लता जी भी आहत हुईं हैं, इस तरह के वातावरण से.  आइये जानें लता जी के बारे में कुछ तथ्य -
       28 सितम्बर 1929 को इंदौर में जन्मी लता जी ने अब तक 3000 से अधिक गीत गाए हैं.  
फिल्म फेयर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994) , राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990),महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)1969 - पद्म भूषण,1974 - दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड,1989 - दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 1993 - फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, 1996 - स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, 1997 - राजीव गान्धी पुरस्कार,1999 - एन.टी.आर. पुरस्कार,1999 - पद्म विभूषण,1999 - ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, 2000 - आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, 2001 - स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार , 2001 - भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न", 2001 - नूरजहाँ पुरस्कार , 2001 - महाराष्ट्र भुषण
राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान
1.
श्री नौशाद
1984-85
2.
श्री किशोर कुमार
1985-86
3.
श्री जयदेव
1986-87
4.
श्री मन्ना डे
1987-88
5.
श्री खय्याम
1988-89
6.
सुश्री आशा भोसले
1989-90
7.
श्री लक्ष्मीकांत - श्री प्यारेलाल
1990-91
8.
श्री येसुदास
1991-92
9.
श्री राहुलदेव बर्मन
1992-93
10.
श्रीमती संध्या मुखर्जी
1993-94
11.
श्री अनिल विश्वास
1994-95
12.
श्री तलत महमूद
1995-96
13.
श्री कल्याण जी - श्री आनन्द जी
1996-97
14.
श्री जगजीत सिंह
1997-98
15.
श्री इलिया राजा
1998-99
16.
श्री एस.पी. बालसुब्रमण्यम्
1999-00
17.
श्री भूपेन हजारिका
2000-01
18.
श्री महेन्द्र कपूर
2001-02
19.
श्री रवीन्द्र जैन
2002-03
20.
श्री सुरेश वाडकर
2003-04
21.
श्री ए.आर. रहमान
2004-05
22.
सुश्री कविता कृष्णमूर्ति
2005-06
23.
श्री हृदयनाथ मंगेशकर
2006-07
24.
श्री नितिन मुकेश
2007-08
25.
श्री रवि
2008-09
26.
श्री अनुराधा पौडवाल
2009-10

Wow.....New

विश्व का सबसे खतरनाक बुजुर्ग : जॉर्ज सोरोस

                जॉर्ज सोरोस (जॉर्ज सोरस पर आरोप है कि वह भारत में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने में सबसे आगे है इसके लिए उसने कुछ फंड...