18.5.10

गिरीश का खुला खत कुंठितों के नाम

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj10akW7QU7RbpoOfNJZtbqUgYHgxReJjPHRTuhEIwl2CeKKy5mOezz4mKc0eF3frq8Xw-1-iHByvRigDgtQPYDKURqbzOn2zxo05rE4Zks6b43AFp0My4SXqMIJUTv07ZpEGW1NVDg26w/s1600/girish1.jpg


प्रिय
कुंठावानों
आपका जितना भी ज्ञान था कुंठा  की क्यारियों में रोप  आये हैं. आपके  बारे कहा जाता है कि -”उनके पास  अब तो शब्द भी चुक गये हैं . गाली गुफ़्तार एवम शारीरिक अक्षमता तक पर टिप्पणी करने लगे हैं.”
आप के सर पर जिन लोगों का हाथ है वे स्वयम कुंठा के सागर में हिलोरें लेतें हैं.आप को ब्लाग पर गलीच शब्दों का स्तेमाल करने का कोई अधिकार न था न है. जब किसी विवाद में खुद को फंसे देखते है तुरंत ही मित्रवत पोस्ट लिखने का दावा करवाते है, इन रीढ़ हीनों का वैयक्तिक-चरित्र क्या होगा ? यह सब जान-समझ  सकतें है, विवाद जो नहीं था दिनेश जी यदी यह सत्य है तो सब सोच रहे हैं कि यकीनन ये सब कुछ आपसी मिली-भगत थी. जो लोग मौज लेने के लिये किया करतें हैं......?वैसे यह स्वयं लेखक कहते तो गले उतरती ...! समकाल पर आई यह पोस्ट वास्तव में लीपा पोती का एक असफ़ल प्रयास है. इस आरोप को मैं अंगद की तरह पुष्ट मान रहा हूं. वैसे तो देशनामा पर स्पष्ट संकेत मिल गये होंगे. ट्राल किस्म के लोगों को समझ लेना चाहिये. कि ब्लागिंग भी सरस्वती साधना ही तो है. वर्ना हम तो यही गाते रहेंगे
खुश दीप भाई का तो अंदाज़ निराला था एक दो तीन में सबको ब्रहाण्ड दिखा गये  पता नहीं के वो लोग कितना समझे [nainital-8_edited.jpg]
इन दिनों लोग लोकेषणा से ग्रसित ज़्यादा नज़र आ रहे हैं. समीरलाल और अनूप शुक्ल के के बारे में जो पोस्ट पाण्डे जी ने पेश की वो बस एक उनका व्यक्तिगत एहसास था न कि उससे ब्लागिंग का कोई लेना देना था किन्तु ब्लाग पर थी तो मैने कुछ सवाल किये ज्ञानदत्त जी से गलती हुई है और ज्ञानदत्त जी बनाम ..? पर जो सिर्फ़ सवाल थे गालियां कदापि नहीं..... फ़िर जो किया गया {उनके द्वारा ही कहूंगा }बेहद घटिया जिसमें अश्लील गालिया तक थीं . यदि वे जागरूक एवम शांति पसंद ब्लागर होने का दावा करते हैं तो उस बेनामी को तपाक से ज़वाब देते रोकते लेकिन उनने ये न कर मौन स्वीकृति दी.हमारे सवाल साफ़ है 
  1. क्या मानसिक हलचल पर आई पोस्ट उचित थी 
  2. क्या समीक्षा इसे कहते हैं
  3. क्या बेनामींयों को जो  गलीच भाषा का प्रयोग करतें हैं को इग्नोर करें 
                          मित्रों के स्नेहिल आदेश से लौट आया हूं पर ध्यान रहे दुष्टता और पाखण्ड को सदा खोलता रहूंगा सबके सामने यही शपथ ली है मैने जिस किसी को यह पसंद न आये मेरे ब्लाग पर न आये .
_________________________________________________
इनका आभार






ब्लॉगर सूर्यकान्त गुप्ता




ब्लॉगर महेन्द्र मिश्र




ब्लॉगर ललित शर्मा ने कहा…




ब्लॉगर योगेन्द्र मौदगिल




ब्लॉगर girish pankaj




ब्लॉगर राज भाटिय़ा




ब्लॉगर राजीव तनेजा 




ब्लॉगर बवाल




ब्लॉगर अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी




























ब्लॉगर ललित शर्मा




हटाएँ
























अन्तर सोहिल
साथ ही इन  मित्रों स्नेही जनो का आभार आनेस्टी  प्रोजेक्ट  डेमोक्रेसी.यशवन्त मेहता "यश",नीरज  रोहिल्ला, मिथिलेश  दुबे,'अदा', राजकुमार सोनी,  नरेश सोनी,जी.के. अवधिया, एम.वर्मा ,अजय कुमार झा, महेन्द्र मिश्र,राधे, अन्तर सोहिल,शिखा वार्ष्णेय , डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक,विजय  तिवारी  'किसलय ', 'उदय', सुलभ § सतरंगी,कविता रावत,राज भाटिय़ा,संजीत  त्रिपाठी ,शरद कोकास, उन्मुक्त,Kumar Jaljala, हर्षिता,बवाल,
 ललित भाई की पोस्ट ने मन में उछाह वापसी की तो श्याम भाई ने भी खूब हंसाया सो मित्रो मै लौट आया अमरकंटक से अपनी बहन शोभना के स्नेह से अभीभूत हूं.
अन्त में समीर जी को बता दूं इग्नोर करना ऐसी भयानक स्थितियों का मार्ग देना है. इग्नोरेन्स की सीमा होनी चाहिये
मित्र दीपक मशाल का विशेष आभार जिन्हौने मन को बेहद हल्का किया. गत रात्री जब इन्हौने  हां न भरवाली तब तक हटे नहीं जी टाक से फ़िर ब्लाग पर सन्देश जारी किया  मेरी वापसी का मिथलेश ने तो बेलन से पिटवाने का इंतज़ाम कर दिया था.....हा हा
[avinashchitra.jpg]अविनाश भैया सच आपकी बात को कैसे टालूं सोच रहा था वापस आ गया 

14.5.10

अब विदा दीजिये

बहुत अच्छा लगता है मिलना मिलते रहना 
किन्तु
यह भी सत्य है कि 
अपनी ज़मीं तलाशते 
लोग
    जिनको भ्रम है कि वे नियंता हैं 
चीर देतें हैं 
लोगो के सीने 
 कलेजों निकालने
 फ़िर उसे खुद गिद्ध की तरह चीख-चीख के खाते हैं 
खिलाते हैं अपनों को 
शुक्रिया साथियो
तब अवकाश ज़रूरी 
जब तक कि गिद्दों का जमवाड़ा है ?

अब विदा दीजिये कुछ अच्छा लगा तो आउंगा वरना अब अवकाश ले रहा हूं अब विदा ब्लागिंग 
सबसे पहले श्रद्दा जैन पूर्णिमा बर्मन एवम समीर लाल जी से क्षमा याचना मैं आपके सिखाई ब्लागिंग में फ़ैली अराज़कता से क्षति ग्रस्त हुआ हूं किसी पर भी कभी भी आक्रमण करने वाले आताताईयों से बचने यही बेहतर रास्ता है 

9.5.10

सिर्फ़ अपनी माता को ही सम्मान

जी हां मातृ दिवस पर आप सभी के बीच एक विचार बांटना चाहता हूं कि हम संकल्प लें कि सिर्फ़ अपनी माता को ही सम्मान दें अन्य किसी की  माता के प्रति गुस्से में भी कोई अपशब्द न कहें और न ही कहने दें यही देखतें हैं हम अक्सर  अक्सर आप सब भी देखते ही होंगे सुनते भी होंगे आप से अनुरोध है कि मातृ दिवस पर हरेक माता का सम्मान बनाने में हम क्रिया रूप में भी आगे आयें. अक्सर देखा गया कि चन्द सिक्को के पीछे सोनो ग्राफ़ी कर भ्रूण को जन्म लेने से रोकते हैं एक मां को ......जो ऐसा करते कराते हैं ऐसे लोगों को छोड़कर  और जो किसी भी अन्य की माता का सम्मान नहीं करते उनको भी छोड़ कर सभी को मातृ दिवस की बधाईयां

7.5.10

श्री जब्बार ढाकवाला एवम मोहतरमा तरन्नुम का दुख़द निधन

मप्र  के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार श्री  जब्बार ढाकवाला और उनकी पत्नी मोहतरमा तरन्नुम की शुक्रवार 7 मई 2010 को उत्तराखंड के पास जब वे  उत्तर काशी से चंबा की ओर लौट रहे थे, अचानक  उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। एम.ए. एल-एल.बी. तक शिक्षित श्री ढाकवाला शेर—शायरी, उपन्यास व व्यंग्य लिखने के शौकीन थे। वे संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण,संचालक आयुर्वेद एवं होम्योपैथी,संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण,संचालक लघु उद्योग तथा बड़वानी कलेक्टर रहे है।जबलपुर में  जब भी उनका निजी अथवा सरकारी प्रवास होता तो वे स्थानीय साहित्यकारों से अवश्य ही मिला करते थे . विगत वर्ष   जबलपुर में 25/09/09 को :श्री जब्बार ढाकवाला साहब की सदारत  में एक गोष्ठी का आयोजन "सव्यसाची-कला-ग्रुप'' की ओर से किया गया .  श्री बर्नवाल,आयुध निर्माणी,उप-महाप्रबंधक,जबलपुर के आतिथ्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया  थे.गिरीश बिल्लोरे मुकुल के  संचालन में  होटल कलचुरी जबलपुर में आयोजित कवि-गोष्ठी में इरफान "झांस्वी",सूरज राय सूरज,डाक्टर विजय तिवारी "किसलय",रमेश सैनी,एस ए सिद्दीकी, और विचारक सलिल समाधिया  के साथ स्वयम ज़ब्बार साहब ने भी रचना पाठ किया 
जिंदगी के हर लमहे का मज़ा लीजिये
यहाँ पर टेंसन की जेल में, उम्रकैद की सजा लीजिये



मूक अभिनय करते करते बोलने लगे हैं वो
सूत्रधार की उपेक्षा कर मुँह खोलने लगे हैं वो
तरक्की के नाम पर इतने धोखे खाए हैं कि
अपने रहनुमाओं के बीच के दिल टटोलने लगे हैं वो
मन में मेरे अदालत जिन्दा है
क्या करुँ अन्दर छिपा एक परिंदा है
नहाता तो हूँ नए नए हम्मामों में आज भी
गुनाह नहीं मगर जेहन शर्मिंदा है
______________________________________________________
आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार श्री  जब्बार ढाकवाला और मोहतरमा तरन्नुम के असामयिक निधन पर हम सब स्तब्ध हैं.  हमारी श्रद्धांजलियां
 

Wow.....New

Is everything predestined ? Dr. Salil Samadhia

आध्यात्मिक जगत के बड़े से बड़े प्रश्नों में एक है  - क्या सब कुछ पूर्व निर्धारित है ?  (Is everything predestined ? ) यदि हां , तॊ...