14.1.24

राम राज्य की परिकल्पना परंतु राम के प्रतीकों से घृणा...?

(इस आर्टिकल में प्रस्तुत समस्त रेखाचित्र डा रेणु पांडे एवम् श्री अरुण कांत पांडे द्वारा बनाए गए हैं)
 आश्चर्य होता है जब कोई केवल राम राज्य की स्थापना चाहते हैं किंतु राम के प्रतीकों को स्वीकार नहीं करते। ऐसे लोगों को राम के प्रति घृणा भी है।
   महात्मा गांधी ने रामराज्य की परिकल्पना की थी। रामराज्य का अभिप्राय *राज्य में संपूर्ण जड़ चेतन की शुचिता एवं जीवन दर्शन की पवित्रता* से है। 
  रामराज्य व्यापार, वाणिज्य, राजनीति, परिवार समाज और राष्ट्र के संपूर्ण स्वरूप में पवित्रता का समावेशन दृष्टि गोचर होता है।
 
   रामराज्य में किसी प्रकार की विषमता , भेद की दृष्टि से देखने एवं किसी भी प्रकार से वर्ण भेद को प्रश्रय देने की सुविधा नहीं होती है।
  कुछ दिन पूर्व सुप्रसिद्ध पत्रकार आशुतोष यह कह रहे थे कि- "मनुष्य को भगवान कैसे माना जा सकता है राम को या तो मानव कहो या भगवान।"
   शायद श्री आशुतोष ने अद्वैत को समझा ही नहीं। अद्वैत का प्रथम अक्षर *अ* भी आशुतोष को समझ में न आ सका। 
मेरी दृष्टि में यह आशुतोष जी के मानसिक पर्यावरण का विषय है उसे पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं।
 इस युग में तर्कवादी लोग एक मंतव्य की रचना करते हैं, फिर अपनी मंतव्य को जबरदस्ती स्थापित करने के लिए प्रयास किया करते हैं।
  जिसका दुष्परिणाम होता है कि साधारण लोग भ्रमित हो जाते हैं।    
 यह प्रक्रिया आज से नहीं बल्कि #बख्तियार_खिलजी और उसके बाद #विंस्टन_चर्चिल ने प्रारंभ कर दी थी ।
फिर इस प्रक्रिया को आज तक पश्चात कई विद्वानों ने आगे बढ़ाया और आज भी नकारात्मक मंतव्य अर्थात नैरेटिव स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। 
  इस युग के ऐसे विद्वानों पर एक कहावत -"बहुतै पंडित सत्यानाशी" सटीक बैठती है।
   आप सब जानिए कि -"अखंड भारत में एकात्मता के सिद्धांत को आत्मसात करने की क्षमता भारतीय जीवन दर्शन ने दी है।"
*मेरे मित्र श्री दीपक द्विवेदी जो पेशे से शिक्षाविद हैं कहते हैं कि - "महात्मा बुद्ध ने भारतीय जीवन दर्शन को पंख लगा कर विश्व में स्थापित कर दिया।"
  अर्थात सत्य अहिंसा और चैतन्य सामाजिक समरसता एकात्मता के मूल्य की वैश्विक रूप से स्थापना में योगदान महात्मा गौतम बुद्ध का ही रहा है।
 परिस्थितिवश भारतीय सामाजिक संरचना में - यवन कुशन हूण मुगल, पाश्चात्य संस्कृतियों का प्रवेश राजनीतिक क्रमश: होता रहा है।
 एक लंबी गुलामी के पश्चात उपनिवेशवाद के दौर में आम जनता के जीवन पर जितना नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, उससे यह साबित होता है कि औपनिवेशिक काल कष्टदाई समय था। 


मुगल साम्राज्य में विशेष रूप से बाबर  हुमायूँ,  अकबर, जहांगीर, शाहजहाँ, औरंगज़ेब, के कार्यकाल में भारतीय सांस्कृतिक निरंतर को बेहद नुकसान पहुंचा था।
भले हम हारते रहे परंतु हमारी भावनाएं एवं रचना धर्मिता जैसे भक्ति आंदोलन रामचरितमानस का लेखन जैसे कार्य इसी दौर में हुए हैं।
  अंतिम मुगल बहादुर शाह ज़फ़र  के पश्चात भारत यूरोपीय उपनिवेश बन गया और इस दौर में भारत की एथेनिक पहचान समाप्त करने की कोशिश है । 
   खैर स्थिति भारतीय जन मन से, तथा संपूर्ण भारत से श्रीराम एवं श्रीकृष्ण को कोई भी पृथक नहीं कर सका ।
नव बौद्ध मतावलंबियों द्वारा भी बेहद प्रयास किए गए परंतु सांस्कृतिक विरासत पर बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा।
मित्रों मालूम पड़ता है कि -"भारतीय सांस्कृतिक निरंतरता से भारत को अलग करने के उद्देश्य से राम और कृष्ण को इतिहास से गायब करने की भी कोशिश की गई है।" 
अगर आप प्राचीन इतिहास को तो आपको नजर आएगा कि - विश्व की कई सभ्यताएं समाप्त हो गई परंतु भारतीय एथेनिक कंटिन्यूटी अभी भी अस्तित्व में है..! है न..!
 इस कारण ही हमने  कल्चरल एवं एथेनिक कंटिन्यूटी को बचाए रख सके।
 वास्तव में  "हमारी सामाजिक व्यवस्था देशकाल स्थिति के साथ अनुकूलित हो जाती है।"
 अकबर के कालखंड में महात्मा तुलसी का जन्म हुआ, और उन्होंने रामचरितमानस की रचना भी की। कवि का उद्देश्य था भारतीय सामाजिक व्यवस्था को प्राचीनतम ऐतिहासिक विवरणों पर आधारित सामाजिक दर्शन अर्थात सोशल फिलासफी के मापदंडों के साथ बचाए रखा जाए।
    उदाहरण के तौर पर विश्व बंधुत्व की दृष्टिकोण की संपूर्ण व्याख्या रामचरित मानस में है। 
   भाइयों के बीच अथवा रक्त संबंधियों के बीच कैसा रिश्ता होगा ? 
  इसकी पुष्टि केवल रामायण करती है इसके अतिरिक्त विश्व में किसी भी साहित्य में राम के अनुज लक्ष्मण शत्रुघ्न एवं भरत जैसे कोई चरित्र नजर नहीं आते । यदि आप ऐसे किसी चरित्र को पहचानते हैं या आपने पढ़ा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।
 यही प्रतीक है जिसे अतिवादी लोग अस्वीकृत करते हैं....अपने राजनैतिक लाभों के लिए राम राज्य की कल्पना और उसका सम्मान भी करते नजर आते हैं परंतु राम के प्रतीकों से घृणा करते हैं। है न कंट्रोवर्सीयल फैक्ट। 
राम राज्य में महर्षि जाबाली जो नास्तिक धर्म को मानते थे का भी सम्मान था।
   राम जननायक भी थे, 
 टीवी एंकर आशुतोष ने जो सवाल उठाया है कि उन्हें हम श्रीराम भगवान क्यों कहते हैं..?
आप समझ गए होंगे कि - उनने भारत की सांस्कृतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि का अनुमान नहीं लगाया। 
हम उन सबको भगवान मानते हैं जो हमारे मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
सनातन यह मानता है कि ब्रह्म कण-कण में व्याप्त है। जबकि आशुतोष जैसे व्यक्ति और कुछ विचारधाराए यह मानती हैं कि - "सब कुछ ब्रह्म के अधीन है"
  भारत कभी इस बात को स्वीकार नहीं करता कि वे लोग जो यह कहते हैं की सब कुछ ब्रह्म के अधीन है गलत कह रहे हैं। उन्हें भी पर्याप्त सम्मान के भाव से हम भारतीय देखते हैं।
यदि आशुतोष यह कह रहे हैं कि आदि और अंत जिसका निश्चित है वह ही पुरुष होता है यानि जीव होता है मैं सहमत हूं आप सब भी सहमत होंगे। 
  परंतु अगर हम बिंदु बिंदु को ब्रह्म मानते हैं तो आशुतोष तनाव किस कारण महसूस करते हैं?
कुल मिलाकर राजाधिराज श्री राम इतिहास पुरुष थे और श्री कृष्ण भी भारतीय इतिहास का अभिन्न भाग थे।
   अति विद्वान जनों से उम्मीद करता हूं कि अनावश्यक भारतीय एकात्मता को भंग करने की कोशिश न की जाए ।
  भारत विविधताओं में एकात्मकता का प्रमाण था है और रहेगा राम राज्य की कल्पना और गांधी के संकल्प के साथ थे है और रहेंगे तब फिर राम कृष्ण के प्रतीकों श्री दुराग्रह छोड़ दीजिए न..!
#भगवान #श्रीराम #राममंदिर #अयोध्या #रामराज #रामराज्य #भारतीय #सामाजिक_दर्शन 

4.1.24

भारतीय कालक्रम से 1381 वर्ष गायब हैं .. वेदवीर आर्य ने तथ्यात्मक खंडन करने वाले को एक मिलियन यू एस डालर के नकद पुरस्कार की घोषणा



An Open Challenge to Historians The Missing 1381 Years in Indian Chronology Pathbreaking and intensive research based on epigraphic, archaeo-astronomical, and archaeological evidence has confirmed that modern historians have mistakenly followed wrong sheet anchors of chronology which led to the contraction of 1381 years of Indian chronological history. The epigraphic, literary, and traditional evidence conclusively establishes that Buddha attained nirvana in 1864 BCE not 483 BCE. You may doubt the findings of this research but he throws an “open challenge” to historians to prove these findings wrong and claim a monetary prize of one million US Dollars. Monetary Prize: One Million US Dollars (Rs.8,00,00,000/-) The 3-Point Debate: Modern historians have committed the following three monumental blunders in Indian chronological history. 1. The epigraphic evidence suggests that there were two epochs of the Śaka era and two epochs of the Vikrama era. The early Śaka era commenced in 583 BCE and the Malava-gana/Krita/early Vikrama era commenced in 719 BCE whereas the later astronomical Śaka era (Śakānta era) commenced in 78 CE and the later Vikrama era commenced in 57 BCE. Historians mistakenly assumed that the epoch of Śaka era commenced only in 78 CE and the epoch of the Vikrama era commenced in 57 BCE which led to an error of 661 years in the chronology of India. • The calendar of the epoch of the Śaka era (583 BCE) existed till the 15th century CE. An inscription of Hoysala King Ballāla is dated Śaka 1919 (1336 CE). The Nilavara inscription of Mallikārjuna is dated Śaka 1975 (1392 CE) and also the inscription found at the village of Bittaravalli, Belur taluka, Karnataka is dated in Śaka 2027 (1444 CE) [Śakavarṣāda 2027 neya Ānanda Saṁvatsara Bhādrapada śuddha padiva śukravāradandu]. Interestingly, the years 1919, 1975, and 2027 in the Śakānta or Śakakālātīta era (78 CE) will be the years 1997, 2053, and 2105. Evidently, the dates of these three inscriptions cannot be explained in the epoch of the Śakānta era (78 CE). 2. The epigraphic, archaeological, and literary evidence indicates that Buddha attained nirvana in 1864 BCE and not in 483 BCE. There is a chronological error of 1381 years in the dating of Buddha nirvana due to the mixing up of two different epochs of Śaka and Śakānta eras and the mistaken identification of Ujjain King Chandragupta, the disciple of Bhadrabahu as Magadha King Chandragupta Maurya. • Apart from this error of 661 years, later Jain historians inadvertently identified Ujjain King Chandragupta, a disciple of Bhadrabahu with the Maurya King Chandragupta which made Mahavira, a contemporary of Buddha. In reality, Buddha attained nirvana 675 years before the year of Mahavira nirvana. Puranas and the Burmese inscriptions clearly indicate that Buddha attained nirvana in 1864 BCE. Recent excavations at Lumbini and the radiocarbon samples collected from Trench C5 at the center of the Buddhist shrine at Lumbini indicate the earliest date of 1681 BCE. Thus, there is a chronological error of 1380 years in the dating of Buddha nirvana due to the mixing up of two different epochs of Saka and Sakanta eras and the mistaken identification of Chandragupta, the disciple of Bhadrabahu. The dating of Buddha nirvana in 1864 BCE also validates the traditional date of Adi Sankaracharya in the 6th century BCE. 3. The archaeo-astronomical study of the Venus Tablet of Babylon confirms that King Ammisaduqa of the Old Babylonian Empire reigned in 2473-2453 BCE. In fact, historians have reconciled the entire chronology of world history considering 1 AD as sheet anchor but the epoch of the Christian era (1 AD) is a fictitious astronomical epoch and not historical. Therefore, the date of the Venus Tablet should be the sheet anchor for arriving at the chronology of world history and for fixing the birth year of Jesus. • In fact, the eminent historians of the Western world have mistakenly assumed a fictitious epoch of the Christian era (1 CE) as the sheet anchor and reconciled the chronology of entire world history in contrast to the traditional chronology of ancient civilisations. Needless to say, it resulted in numerous irresolvable chronological problems. I would challenge world historians to arrive at the chronology from Hammurabi to Augustus without blindly presuming the date of Jesus’ birth in 1 CE. The archaeoastronomical evidence of the Venus Tablet can independently and accurately establish the date of King Ammisaduqa, the fifth successor of Hammurabi which would qualify to be the true sheet anchor of the chronology of ancient Western kingdoms. • Anno Domini and Anno Incarnation are not identical eras and the Diocletian era and the Martyrs’ era are also not identical eras. European historians have mistakenly mixed two different eras into one era.

Read :- एकैदेमिया 

 https://www.academia.edu/102000862/Open_Challenge_to_Historians_The_Missing_1381_Years_in_Indian_Chronology


https://www.youtube.com/watch?v=wIfSJRBi0dQ

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...