8.4.08

MELODY OF LIFE : जीवन का आलाप


http://mukul2.blogspot.com/=>
*Melody of life*#जीवन का आलाप#*
इस ब्लॉग पर आप देखिए इस ब्लॉग को आध्यात्मिक चर्चा का ब्लॉग बनाया , सबसे पहले मेलोडी ऑफ़ लाइफ गुरुदेव शुद्धानंद नाथ जी उन पत्रों को शामिल किया किया गया है जो गुरु देव ने अपने शिष्यों को लिखे गए थे.........प्रपंच अध्यात्म योग के प्रणेता स्वामी शुद्धा नन्द नाथ के पत्रों का संकलन लगातार इस ब्लॉग पर आपके लिए प्रस्तुत है अन्तिम से प्रथम पृष्ठ के क्रम में पोस्ट प्रस्तुत होंगीं इस ब्लॉग को आध्यात्मिक चर्चा का ब्लॉग बनाया , सबसे पहले मेलोडी ऑफ़ लाइफ गुरुदेव शुद्धानंद नाथ जी उन पत्रों को शामिल किया किया गया है जो गुरु देव ने अपने शिष्यों को लिखे गए थे .स्वामी शुद्धानन्द नाथ ने प्रपंच-अध्यात्म-योग की मीमांसा हेतु दुर्व्यसनियों को पवित्र जीवन के पथ पर लाने का सफल संकल्प लिया था । यानी प्रमादी,लोभी,अति भौतिकवादी संलिप्तता वृत्तियों से मुक्ति के दाता गुरुदेव ने परिवारों में जो संस्कार बोए वे विश्व के लिए आज भी समीचीन हैं । हूँदराज़ नवानि , सव्य साची माँ प्रमिला देवी , पिता श्री काशीनाथ जी के सत संकल्प का परिणाम है "मेलोडी ऑफ़ लाइफ" इस कृति को मूलत:आपके लिए इस नवरात्र के अंत तक अंतर जाल पर डाल दिया जाएगा , कृति पर मेरा कोई अधिकार नहीं है किन्तु व्यावसायिक उपयोग सर्वथा वर्जित है। आप आध्यात्मिक प्रश्नों की पूर्ती हेतु क्रमश: अथवा रेंडमली देख सकेंगे । नव वर्ष पर सद गुरु के विचारों को आप तक लाने में उनकी आशीर्वाद एवं,आपके सहयोग की कामना के साथ*"मुकुल "

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत आभार गुरुदेव की इस प्रस्तुति का. नव वर्ष की मंगलकामनायें.

Wow.....New

Is everything predestined ? Dr. Salil Samadhia

आध्यात्मिक जगत के बड़े से बड़े प्रश्नों में एक है  - क्या सब कुछ पूर्व निर्धारित है ?  (Is everything predestined ? ) यदि हां , तॊ...