2.2.12

रेड रिबन एक्सप्रेस से प्राप्त ज्ञान लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा-पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई


        प्रदेश के पशुपालन एवं मछलीपालन तथा पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजय विश्नोई नेगांव के विकास को सरकार की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कीसरकार प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने विकास को सिर्फ सड़कबिजलीपानी तक सीमित नहीं रखा हैबल्कि आम आदमी के हित में अभिनव योजनायें शुरू कर इसे घर-घर तक पहुंचाया है 
          श्री विश्नोई आज मझौली विकासखण्ड के ग्राम इंद्रानाकापानेगईअनघौरागठौराहिनौतापोलाढोडा,नंदग्रामखबरा और ग्राम हटौली में पंच-परमेश्वर योजना के तहत करीब पौन करोड़ रूपये लागत की सीमेंटकांक्रीट सड़कों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे  पशुपालन मंत्री ने इस मौके पर ग्राम इन्द्राना सेकटंगी-मझौली-पाटन क्षेत्र में पन्द्रह दिन तक चलने वाली विकास यात्रा का शुभारंभ भी किया 
          पशुपालन मंत्री ने अपने उद्बोधन में उनके विधायक रहते पिछले 13 वर्षों में मझौली में हुए विकास कार्योंका उल्लेख किया   उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है  यहां गांवों कोमुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया हैग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाई गई हैहर जरूरतमंद तक सरकारीयोजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है और गांव-गांव में शाला भवन बनवाये गये हैं   श्री विश्नोई ने कहा किमझौली क्षेत्र की इस विकास यात्रा को थमने नहीं देंगे   यह यात्रा अनवरत जारी रहेगीबल्कि विकास की गतिअब और तेज होगी 
          पशुपालन मंत्री ने प्रदेश में भाजपा के शासन काल में पिछले आठ वर्षों के दौरान गांवों में हुए विकासकार्यों का भी जिक्र भी किया   उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कीसरकार के पास धन की कमी नहीं है   इन आठ वर्षों में प्रदेश की सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछा दियाहैबिजली का उत्पादन दुगना कर गांवों को 12 घंटे बिजली दी जा रही है  फीडर सेपरेशन का काम पूरा होने केबाद वर्ष 2013 तक गांवों को 24 घंटे और खेतों को आठ घंटे बिजली यह सरकार पहुंचायेगी 
          पशुपालन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विकास की परिभाषा को केवलसड़कबिजलीपानी तक ही सीमित नहीं किया है   बल्कि अंत्योदय उपचार योजनामजदूर सुरक्षा योजना,जननी सुरक्षा योजनाछात्र-छात्राओं को साइकिल और गणवेश देने की योजनानि:शुल्क पाठ¬ पुस्तक देने कीयोजनाविवाह योग्य बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी आम आदमी को सीधे फायदा पहुंचानेवाली योजनायें शुरू कर विकास की परिभाषा को व्यापकता दी है 
                                                                                       श्री विश्नोई ने कहा कि इन सब योजनाओं के बावजूद सरकार ने सबसे ज्यादा सुविधायें किसी एक वर्ग कोदी है तो वो प्रदेश का किसान है  उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान मजबूत हो   सरकार का माननाहै कि किसान मजबूत होगा तो प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी   श्री विश्नोई ने बताया किकिसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है   प्रदेश कीसरकार किसानों को उनकी उपज की अधिक कीमत दिलाने के लिए गेहूं और धान के समर्थन मूल्य पर बोनसभी दे रही है   सरकार ने पिछले वर्ष पड़े पाला से पीड़ित किसानों को मदद देने के लिए नियमों में फेरबदल करकेवल अपने संसाधनों से 1400 करोड़ रूपये की राहत राशि वितरित की है 
          श्री विश्नोई ने भूमिपूजन समारोहों में राज्य शासन द्वारा हाल ही में शुरू की गई पंच-परमेश्वर योजना काजिक्र भी किया  उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों की तस्वीर बदल कर रख देगी  पशुपालन मंत्री ने कहा किइस योजना के तहत ग्राम पंचायतों को आबादी के मान से 5 लाख से 15 लाख रूपये की एकमुश्त राशिअधोसंरचना विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए दी गई है 
          पशुपालन मंत्री ने कहा कि पंच-परमेश्वर योजना लागू होने से अब गांवों की अंदरूनी सड़कों और पक्कीनालियों के निर्माण के लिए सांसद और विधायक निधि पर निर्भरता खत्म हो जायेगी   ग्राम पंचायतें खुदयोजना के तहत मिली राशि से गांव के भीतर सीमेंट कांक्रीट सड़कें बना सकेगी  श्री विश्नोई ने सरपंचों से कहाकि यदि वो योजना के तहत मिली पहली किश्त की राशि को दो माह के भीतर खर्च कर लेते हैं तो अगले वित्तीयवर्ष की शुरूआत में ही उन्हें दूसरी किश्त दे दी जायेगी   उन्होंने सरपंचों से पंच-परमेश्वर योजना के तहत सड़कोंऔर पक्की नालियों के निर्माण में गुणवत्ता की ओर खास ध्यान देने का आग्रह किया   उन्होंने कहा कि यदिगुणवत्ता ठीक नहीं रखी तो फिर  सरपंच बच पायेंगे  सचिव  गड़बड़ी पाये जाने पर सब इंजीनियर औरजनपद के सी..पर भी कार्रवाई होगी 
                           राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा एच.आई.व्हीएड्स के विरूद्ध प्रचार-प्रसार के राष्ट्रव्यापी अभियान रेडरिबन एक्सप्रेस (रेल चल प्रदर्शनीके जबलपुर आगमन पर आज प्रात: 10 बजे मदन महल रेल्वे स्टेशन परशुभारंभ समारोह प्रदेश के पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर प्रभात साहू कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुआ   इस अवसर पर नागरिकअधिकारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे 
          इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई नेराष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन को जागरूकता के इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया   उन्होंने कहा यह एकखतरनाक बीमारी है   इसके कारण लक्षण एवं बचाव की जानकारी आमजनों को होनी चाहिए  श्री विश्नोई नेकहा यह रेड रिबन एक्सप्रेस जन जागरूकता के लिए अभिनव प्रयास है    आमजन एड्स के प्रति अपनीसमझ बढ़ाये   श्री विश्नोई ने यहां उपस्थित जन समूह से आव्हान किया जो साहित्य मिल रहा है तथा यहां जोबातें बताई जा रही है उसे जाने समझें गहन अध्ययन मनन करें और लोगों को भी जागरूक बनायें 
          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रभात साहू ने कहा एड्स के प्रति आम लोगों में जागरूकता लानेकी जरूरत है   उन्होंने कहा रेड रिबन एक्सप्रेस लोगों में एड्स और टी.बीआदि के प्रति जागृति लाने में सफलहोगी शुभकामनाएं भी दी   इसी क्रम में रेड रिबन एक्सप्रेस के सी..ने कहा यह ट्रेन एड्स की जनजागरूकता के लिए देश के 100 से अधिक स्टेशनों पर जायेगी  इसमें मध्यप्रदेश के कटनीजबलपुर भी शामिल है   जबलपुर में भी अपार जन समूह को देखकर कहा यहां भी भारी संख्या में लोग मौजूद हैं लगता हैदेश में प्रथम पंक्ति में जबलपुर का नाम पुनदर्ज हो जायेगा 
रेल प्रदर्शनी का शुभारंभ:
          इस अवसर पर पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई द्वारा रेल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया   अतिथियों द्वाराइसका अवलोकन भी किया गया 
          रेल कोच में प्रदर्शनी में एच.आई.व्हीऔर एड्स के जैव चिकित्सकीय पहलुओं को टचस्क्रीन के माध्यमसे प्रदर्शित किया गया है 
          शैक्षणिक सामग्री का प्रदर्शन इसमें एच.आई.व्हीएड्स और उससे जुड़ी हुई देखभाल सहयोग औरउपचार संबंधी सेवाएं शामिल हैं  कोच में स्वाईन फ्लूटी.बीऔर प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं सेसंबंधित जानकारी का प्रदर्शन किया गया है 
          एच.आई.व्हीएवं एड्स अन्य संक्रामक बीमारियों एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संबंध में आमनागरिकों के मध्य जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाईजेशन (नाकोनईदिल्लीके द्वारा चलाई जा रही रेड रिबन एक्सप्रेस का जबलपुर में 1 फरवरी 2012 को आगमन हुआ  यह रेड रिबनएक्सप्रेस भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक टेन है जो नईदिल्ली से 12 जनवरी से चलकर राजस्थानहोते हुए मध्य प्रदेश के सागरकटंगी खुर्दकटनी के बाद अब जबलपुर में है   मध्यप्रदेश के बाद यह ट्रेन अन्यप्रदेशों में भी जाएगी तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष का भ्रमण करेगी   रेड रिबन एक्सप्रेस 2 फरवरी 2012 तक मदनमहल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी रहेगी तथा आम जनता के द्वारा इसकी प्रदर्शनी का 2 फरवरी2012 को प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक अवलोकन किया जा सकता है   रेड रिबन एक्सप्रेस के माध्यम सेआम नागरिकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं एच.आई.व्हीपरीक्षण का कार्य भी किया जाएगा 

1.2.12

मिस्र में चुनावी धोखाधडी की अवहेलना ना की जाये


डैनियल
पाइप्स



जब 23 जनवरी को मिस्र के निचले सदन की बैठक हुई तो कुल 498 सीटों में 360 सीटें इस्लामवादियों के पास थीं और कुल 72 प्रतिशत मत सहित। यह आश्चर्यजनक आँकडा देश के लोकप्रिय मत से अधिक सत्तारूढ सैन्य नेतृत्व द्वारा सत्ता में बने रहने की हेराफेरी को अधिक व्यक्त करता है।
जैसा कि 6 दिसम्बर के लेख मिस्र के चुनाव का छलावा में हमने तर्क दिया था कि जिस प्रकार अनवर अल सादात और होस्नी मुबारक ने पूर्व में, " नीतिगत ढंग से इस्लामवादियों को सशक्त किया ताकि पश्चिम से सशस्त्र और धन का सहयोग प्राप्त किया जा सके वही नीति मोहम्मद तंतावी और उनकी सुप्रीम काउंसिल आफ द आर्म्ड फोर्सेस ने अपनायी है और वही पुराना खेल जारी रखा है" ।
इस दावे के समर्थन में हमने तीन साक्ष्य रखे थे: (1) स्थानीय आधार पर चुनावी धोखाधडी; (2) सुप्रीम काउंसिल आफ द आर्म्ड फोर्सेस द्वारा इस्लामवादियों के साथ की गयी सौदेबाजी और (3) सेना द्वारा इस्लामवादियों के राजनीतिक दलों को छूट या सब्सिडी दिया जाना। सात सप्ताह के पश्चात कहीं व्यापक स्तर पर धोखाधडी के अनेक संकेत सामने आ रहे हैं।
मिस्र के अग्रणी शास्त्रीय उदारवादी राजनीतिक दल फ्री इजिप्टियन्श पार्टी ने 10 जनवरी को घोषणा की कि उसने निचले सदन के चुनाव को लेकर कुल 500 शिकायतें दर्ज कराई थीं लेकिन उसके प्रत्युत्तर में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। इस राजनीतिक दल ने आगे होने वाले ऊपरी सदन के निर्वाचन में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है क्योंकि , " कानून का उल्ल्घंन करने वालों को पुरस्कृत किया गया और जो कानून का पालन करने वाले थे उन्हें दंडित किया गया और यह कहकर उसने अपने नामाँकन वापस ले लिये।
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पूर्व महानिदेशक मोहम्मद अल बरदेयी ने निर्वाचन में सम्भावित धाँधली के चलते 14 जनवरी को राष्ट्रपति पद की दौड से स्वयं को हटा लिया। उन्होंने घोषणा की कि, " मेरी आत्मा मुझे इस बात की अनुमति नहीं देती कि जब तक पूरी तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होती तब तक राष्ट्रपति या अन्य किसी आधिकारिक पद के लिये चुनाव लडूँ" ।
10 जनवरी के अपने अंक में El-Badil ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि छह संसदीय प्रत्याशियों ने अनेक अधिकारियों के विरुद्ध शिकायतें कीं और माँग भी की कि चुनावों को रद्द कर उन्हें फिर से सम्पादित कराया जाये । वफ्द दल के प्रत्याशी इब्राहिम कामिल ने बताया कि उन्हें सरकारी दस्तावेज मिला जिससे यह पता चलता है कि मिस्र में 4 करोड से भी कम मतदाता मतदान के योग्य है जबकि हाल के निर्वाचन में 5.2 करोड मतदाताओं ने भाग लिया इसमें अंतर्निहित है कि 1.2 करोड मतपत्र फर्जी थे। उनके अनुसार इस बढत को प्राप्त करने के लिये सही मतदाताओं के नाम और और मतदाता संख्या लेकर उन्हें अन्य निर्वाचन स्थानों पर 2 से 32 बार तक मिलाकर फर्जीवाडा किया गया।
एक गैर सरकारी संस्थान इजिप्टियन नेशनल काउंसिल के प्रमुख ममदूह हमजा ने El-Badil में प्रकाशित निर्वाचन प्रकिया में छेडछाड की बात को दुहराते हुए कहा , " मिस्र के इतिहास में सबसे बडा धोखा है" उन्होंने माँग की कि निचले सदन के चुनाव फिर से आरम्भ से कराये जायें।
इसके ठीक विपरीत विजेता इस्लामवादियों ने जिन्होंने कि लोकतंत्र की अवमानना की है उन्होंने इस तथ्य को छुपाने का बिलकुल भी प्रयास नहीं किया कि उनकी निर्वाचन सफलता धोखे से प्राप्त हुई है। उनमें से तो अनेक गर्व से और बिना ग्लानि के इस बात का दावा कर रहे हैं कि बेईमान होना तो उनका इस्लामी कर्तव्य है। एक अग्रणी सलाफी तलत ज़हरान ने लोकतांत्रिक प्रणाली को " काफिर" , " आपराधिक" और [Protocols of theElders of Zion." से निकला हुआ बताया । उन्होंने सनकपूर्वक माना कि, " निर्वाचन प्रकिया में धाँधली करना उनका कर्तव्य है और ईश्वर इसके लिये उन्हें पुरस्कृत करेगा" ।
रहस्योद्घाटन करते हुए ज़हरान ने तंतावी की प्रशंसा की, " जैसा कि हमने मुबारक को bay'a [ इस्लाम के प्रति निष्ठा की शपथ ] दियाउसी प्रकार हम एससीएएफ का समर्थन करेंगे। यदि तंतावी सत्ता में बने रहने का निर्णय लेते हैं तो हम मरते समय तक उनका समर्थन करेंगे। इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं कि इस्लामवादी और सेना कुछ मुद्दों पर जैसे कि सेना की स्वायत्ता और 1971 के संविधान में परिवर्तन को लेकर साथ साथ कार्य कर रहे हैं। उनके साथ कार्य करने का कारण भी है क्योंकि इस्लामवादी मुस्लिम एकता चाहते हैं ताकि वे काफिर शत्रुओं ( विशेष रूप से यहूदी और ईसाई) पर पूरा ध्यान दे सकें।
हमें इस बात पर आश्चर्य होता है कि धाँधली के इतने साक्ष्यों के बात भी पश्चिमी राजनेता, पत्रकार और विद्वान मिस्र में अभी सम्पन्न हुए चुनावों के दयनीय परिणामों को लोकमत की वास्तविक अभिव्यक्ति मानते हैं। आखिर वे सनकी पत्रकार कहाँ हैं जो कि इस बात पर शंका व्यक्त करें कि अचानक अस्तित्व में न रहने वाले सलाफी 28 प्रतिशत मत प्राप्त कर लेते हैं? आखिर वे विश्लेषक कहाँ हैं जिन्हें कि रूस और सीरिया में चुनावों की धाँधली तो दिखती है और सहन नहीं होती लेकिन " मिस्र के इतिहास की सबसे बडी धाँधली" में वे कमजोर पड जाते हैं? शायद ऐसा इसलिये है कि काइरो ने पिछले 40 वर्षों से पश्चिमी शक्तियों के साथ सहयोग किया है या फिर शायद इसलिये कि तंतावी बडी सफाई से धाँधली कर ले गये।
एससीएएफ ने जिस प्रकार स्पष्ट रूप से इन चुनाव परिणामों की अवहेलना की है उससे हमें भी आश्चर्य है कि विश्लेषक इस बात की अपेक्षा कर रहे हैं कि इसका देश के भविष्य पर प्रभाव होगा। वास्तव में एससीएएफ ने इन चुनावों में अपने लाभ के लिये हेराफेरी की है , इस्लामवादी तो इस पूरे नाटक में प्रयोग किये जा रहे हैं और उनकी स्थिति बन्धक की है जिसके आधार पर सौदेबाजी हो सके वे असली राजा नहीं है। हम एक वैचारिक क्रांति के साक्षी नहीं बन रहे हैं वरन सैन्य अधिकारी आत्यंतिक शासन के मधुर फल का आनंद लेते हुए अब भी प्रभावी भूमिका में हैं।


मौलिक अंग्रेजी सामग्री: Don't Ignore Electoral Fraud in Egypt
हिन्दी अनुवाद - अमिताभ त्रिपाठी
 आज इस गीत के साथ एक नई शुरूआत...

Wow.....New

विश्व का सबसे खतरनाक बुजुर्ग : जॉर्ज सोरोस

                जॉर्ज सोरोस (जॉर्ज सोरस पर आरोप है कि वह भारत में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने में सबसे आगे है इसके लिए उसने कुछ फंड...