9.10.08

ऐ माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी




मूवी मेकर से आज पहली वीडियो टेस्ट पोस्ट तैयार की है स्टिल फोटो कलेक्शन से तैयार कराने की कोशिश की है
आपका आशीर्वाद ज़रूरी है । इस पोस्ट पर मार्गदर्शन सुधार के लिए ज़रूरी है सनाम टिप्पणियाँ स्वागत योग्य होंगीं

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

चलिये अच्छी शुरूआत की, अगली बार ट्राई कीजिये, थोड़ा सा साउंड भी दीजिये और पिक्चर मिलती हुई डालें, जैसे सुन्दरियों को दिखाते दिखाते पानी ना दिखायें या पानी समुद्र दिखाते दिखाते अचानक कोई सुन्दरी ना दिखायें। और फोटो टाईटिल से मैच करती हुई दिखाये। आपके इस विडियो की फोटो टाईटिल से बहुत असम्बद्ध लगती हैं।

Anil Pusadkar ने कहा…

चलिये इसी बहाने नर्मदा मैय्या के दरशन हो गये,और बंदर-कूदनी भी देख ली,मगर मां नज़र नही आई। आपको नये प्रयोग की और दशहरे की बहुत-बहुत बधाई।

राज भाटिय़ा ने कहा…

अरे वाह आप ने तो एकता कपुर के नाटको की मांऎ दिखा दी, या फ़िर फ़िल्मी मांऎ, चलिये यह भी किसी की तो मां होगी ही, लेकिन इन्है देख कर मां जेसी भावनाये नही आई मन मै, ओर ना ही यह मां जेसी तो क्या बहन जेसी भी नही लगी,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं !!!!
धन्यवाद

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

जी
बिल्कुल सही दादा
आप जानते हो इन शरीरों का अपना
एक अर्थशास्त्र होता है न माया नगरी
में !बोल्ड होने के नाम पर आज के शुक्राचार्यों
ने इनसे क्या क्या नहीं कराया

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

तीर स्नेह-विश्वास का चलायें,
नफरत-हिंसा को मार गिराएँ।
हर्ष-उमंग के फूटें पटाखे,
विजयादशमी कुछ इस तरह मनाएँ।

बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन-पर्व पर हम सब मिल कर अपने भीतर के रावण को मार गिरायें और विजयादशमी को सार्थक बनाएं।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...