जबलपुर के श्रीराम ठाकुर "दादा",व्यंग्यकारलघुकथाकारश्रीरामठाकुरदादाकाअल्पबीमारीकेउपरांतदु:खदनिधनहोगया।अपनीसत्यवादिताएवंविनोदकेपर्यायएवंमित्रताकेनिर्वहनकेलिएमशहूरदादाकोकईराष्ट्रीयसम्मानप्राप्तहुए।उनकेबारेमेंविस्तारसेजानकारीकेलिएयहाँ ,यायहाँ क्लिककीजिए।स्वर्गीय दादा की अन्तिम यात्रा में परिजनों के अलावा ज्ञान रंजन सहित संस्कार धानी जबलपुर के साहित्यकार,पत्रकार,विचारक, शामिल थे।
जन्म : 28जनवरी1946बारंगी ,जिला : होशंगाबाद अवसान: 28दिसम्बर2008 जिला:जबलपुर
चांडाल-योग उच्च पदधारियों मेंमतिभ्रम का कारक है चांडाल- योग , इस योग के चलते महान हस्तियाँ कुछ ऐसे निर्णय ले लेंगी जो उनकी अपनी छविके लिए घातक हो . एक ओर कतिपय महान हस्तियाँ विवादित बयान, अथवा कार्यों से सुर्खियों में रह सकतीं हैं . तोदूसरी ओरसेक्स-स्कैंडलभी उजागर होंगें इस बात को नकारा नहीं जा सकता. जबकि वे महान हस्तियाँ और भी अधिक यश पाएंगीं जो बिना किसी स्वार्थ और लिप्सा के उपेक्षित वर्ग के लिए काम करेंगीं . कोई भी व्यक्ति जो दीन-दुखियों कीपरवाह किए बगैर निजी स्वार्थ के लिए कोई कार्य करेंगें तुंरत आम जनता के सामने बेनकाब हो जाएंगें .
ज्योतिषविद माधव सिंह का कहना है कि एक जनवरी २००९ से शनि सिंह राशि में होगा तथा वक्री होगा, जो विश्व स्तर पर विकास के नए आयाम कायम करेगा । भारत-पाक के बीच युद्ध की परिस्थितियाँ बनेगीं किंतु युद्ध किसी भी स्थिति में नहीं होना तय है । छुटपुट तनावों के बाबजूद स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में होगी जिससे जनमानस में युद्ध के प्रति विश्वाश होगा किंतु युद्ध का होना असंभव है। विश्व बिरादरी इस युद्ध को रोके न रोके स्वयं पाकिस्तान इस युद्ध को टालेगा।
मध्य-प्रदेश:-सर्वाधिकखुशहालप्रदेशबननेकीदिशामेंप्रदेशकोअच्छानेतृत्वमिलाहैज्योतिषाचार्यमानतेंहैंकिप्रदेशकाओद्योगिकविकाससामाजिकविकाससेपीछेहीहोगा। सालभरसरकारऔरसरकारीतंत्रविकासकेमानवीयबिन्दुओंपरकार्यकरतानज़रआएगा। महिला-बच्चो,गरीबोंकेलिएप्रभावीकार्यक्रमबनेगेऔरलागूकिएजाएंगें । आम जीवन संतुष्ट होगा। किंतु शीर्ष पर उथल-पुथल जारी रहेगी।
प्रदेश में मानव विकास की ओर ध्यान देने वाले शिवराज सिंह को
मुख्यमंत्री के पद पर पुन: आसीन करा कर
प्रदेशकीजनताने
उनके कार्य को सम्मानित
किया गया है...
नार्मदीय ब्राह्मण समाज
इस सम्बन्ध में इस समाज की महिलाओं की अपेक्षा कुछ इस तरह रही -"हमारी समाज में बालिका विवाह में दहेज़ न तो लिया जाता है और न ही इस दहेज़ के कारण किसी वधु पर अत्याचार किया जाता । हम चाहतें हैं कि सरकार इस दिशा में कारगर प्रयास करेगी। "
निंदा,निंदा-कीअगरकीजाएतोउसकाअपनामज़ाहैइसमेंकोईनुकसाननहींहोताकरनाभीचाहिएकिंतुभैयाजीसचाईतोयेहैकिएकसुधारात्मकसोचकोयदिआपनकारात्मकद्रष्टिकोणसेदेखेंगेतोतयहैकिसुरक्षापरआंचआ सकती है ।मेरामतयहहैकिसीभीस्थितिमेंदेशकीसुरक्षासेखिलवाड़नहोनहीदेशमेंमुंबईकाण्डकीपुनरावृत्तिहो।बाबजूदइसकेकोईभीव्यक्तिकलासाधनासंस्कृतिकेनामपेदेशकीगरिमाकाख़यालरखेबिनाकुछभीमांगकरेग़लतहोगा।आपकोयादहोगाग़ज़लकेबादशाहजगजीतसिंहनेतकसज़ाभोगी।
तुम जो चुने गए हो गिने चुने लोगों में नंबर एक पर माँ अधिकारों नहीं कर्तव्यों की पोटली दी है हाथों में माँ जो इतिहास लिखोगे माँ को यकीन है पैंयाँ-पैंयाँ चलता हमारा यकीन तुम्हारे पीछे पीछे सच माँ ही एक मात्र वज़ह हो कि विजेता हो ! पहली बार विश्वाश जागा है जो कच्चे सूत का धागा है हमको यकीन है माँ की दी हुई पोटली पर जो तुमनें साथ रखी
मुंबई में आतंकवादी हरकत के परिपेक्ष्य में ज़ारी ' भारत की सुरक्षा के सूत्रों के मुताबिक इस ब्लॉग में जो भी कुछ लिखा गया है वो कोई व्यक्तिगत लाभ के उद्येश्य से उसके बाद आम आदमी की भी मीडिया से कुछ अपेक्षा रही है जिसे ब्लॉगर पहले ही व्यक्त कर चुका है कला संस्कृति सद्भावना की भाषा पाकिस्तान को जितने बार समझाई गयी उतनी तो इन चैनल्स की उम्र नहीं है जिनने एस एम एस के धंधे के नाम पे कला का बाज़ार सज़ा रखा है। सभी देश भक्तो कृपया पाकिस्तान की सरकार और उस देश के जन नायकों को यह समझाना ज़रूरी है की आतंकवाद की वज़ह से पाकिस्तान को कितनी रुसवाई भोगनी पड़ सकती है। शिव-सेना से पहले ब्लॉगर इस मसले पर कह चुकें हैं की राष्ट्र हित में पकिस्तान की उपेक्षा की जाए । ऐसी मांग कोई नाजायज़ नहीं है न ही इसे नाजायज ठहराया जाए ।
मेरीपिछलीपोष्ट स्मरण-कीजिए . आजरात यानी 11:30 सेवाशिंगटन पोस्ट केहवालेसेभारतसरकारकीकूटनीतिककोशिशोंकीसफलताकाविस्तृतसमाचारप्रसारितहुआ .भारतीयकूट्नीतिककीसफलताहीकहाजाएगा । इस समाचार के आने से उन सारे मुंहों पर फिलहाल ताले से पड़ गए हैं जो कल तक सरकार पर निशाना साध रहे थे । मैं एक अन्य पोस्ट
में आंशिक परिवर्तन करना चाहता हूँएक सूत्र और जोड़ कर"कि सिम कार्ड्स की खरीद फरोख्त" को और अधिक सख्त कर देना चाहिए . इसमसाले पर नियामक आयोग को अब कार्रवाई करनी चाहिए, जहाँ तक आई डी फ्रूफ की ज़रूरत का सवाल है किसी भी स्थिति में आई डी प्रूफ़स का पुन: परीक्षण करना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। नवभारत टाइम्स -की चिंता पर भी जायज़ है। अब इन भैया लोगों के - द्वारा मार्च निकाला जा रहा है इनके लिए हमारी शुभ कामनाएं