नार्मदेय ब्राहमण समाज खुश है ताजपोशी से



नार्मदीय ब्राह्मण समाज जबलपुर , टिमरनी,हरदा,नागपुर,
के सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री शिवराज चौहान को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर १२ दिसम्बर २००८ को शपथ ग्रहण करने पर हर्ष व्यक्त किया है


प्रदेश में मानव विकास की ओर ध्यान देने वाले शिवराज सिंह को

मुख्यमंत्री के पद पर पुन: आसीन करा कर

प्रदेश की जनता ने

उनके कार्य को सम्मानित

किया गया है...

नार्मदीय ब्राह्मण समाज

इस सम्बन्ध में इस समाज की महिलाओं की अपेक्षा कुछ इस तरह रही -"हमारी समाज में बालिका विवाह में दहेज़ न तो लिया जाता है और न ही इस दहेज़ के कारण किसी वधु पर अत्याचार किया जाता । हम चाहतें हैं कि सरकार इस दिशा में कारगर प्रयास करेगी। "

टिप्पणियाँ

हरदिल अजीज शिव की ताजपोशी से सभी खुश है .
बेनामी ने कहा…
प्रदेश की जनता ने शिवराज के वायदों पर भरोसा करके दोबारा सत्ता सौंपी है । ये ताजपोशी शिवराज के लिए कडी चुनौती है । कांटों भरा ताज धारण कर शिवराज मतदाताओं से किए विकास के वायदे को निभा पाएं ,ऎसी उम्मीद करना चाहिए । वरना सर आंखों पर बैठाने वाले मतदाता धूल चटाने में भी देर नहीं लगते ।
मित्र याद होगा
इस देहाती काया को पहली बार भी काँटों का ताज ही मिला था और ये सच है कि इनकी सोच में आभी तक कोई खोट नज़र नहीं आयी
किंतु सत्ता मदभर सकती है ईश्वर इनको "सत्ता-शिवम् सुन्दरम" ही
लगे
"हमारी समाज में बालिका विवाह में दहेज़ न तो लिया जाता है और न ही इस दहेज़ के कारण किसी वधु पर अत्याचार किया जाता ।

आपके इस अनुकरणिय उदाहरण के लिये आपको और समाज को अनेक बधाई और आपके समाज के इस क्रुत्य को दुसरे भी अपने जीवन मे उतारे यही इच्छा है !
आपका हुक्म था... आपके ब्लॉग पर पहुंचा। पढ़ा भी। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। फिर हाज़िर होऊंगा।
अरे सर
शुभ प्रात:
मेरा हुक्म नहीं अनुरोध था
शुक्रिया जी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01