28.12.08

भारत पाक युध्द नहीं होगा : माधव सिंह यादव की भविष्यवाणी

मेरे मित्र माधव सिंह यादव

जिन्हौने आभास के सैलिब्रिटी बनने का ऐलान किया था मानतें हैं कि :-"चांडाल योग राष्ट्र नहीं वरन उन लोगों के लिए मतिभ्रम का कारक होगा जो कि किसी ऊँचे पद पर आसीन हों अथवा जिनका सार्वजनिक जीवन समाज के लिए आवश्यक हो ।" इन उच्च पदस्थ एवं शोहरत धारी लोगों के जीवन में चांडाल योग उनकी वैचारिक क्षमता को प्रभावित करेगा

चांडाल-योग उच्च पदधारियों में मतिभ्रम का कारक है चांडाल- योग , इस योग के चलते महान हस्तियाँ कुछ ऐसे निर्णय ले लेंगी जो उनकी अपनी छवि के लिए घातक हो . एक ओर कतिपय महान हस्तियाँ विवादित बयान, अथवा कार्यों से सुर्खियों में रह सकतीं हैं . तो दूसरी ओर सेक्स-स्कैंडल भी उजागर होंगें इस बात को नकारा नहीं जा सकता. जबकि वे महान हस्तियाँ और भी अधिक यश पाएंगीं जो बिना किसी स्वार्थ और लिप्सा के उपेक्षित वर्ग के लिए काम करेंगीं . कोई भी व्यक्ति जो दीन-दुखियों की परवाह किए बगैर निजी स्वार्थ के लिए कोई कार्य करेंगें तुंरत आम जनता के सामने बेनकाब हो जाएंगें .

ज्योतिषविद माधव सिंह का कहना है कि एक जनवरी २००९ से शनि सिंह राशि में होगा तथा वक्री होगा, जो विश्व स्तर पर विकास के नए आयाम कायम करेगा । भारत-पाक के बीच युद्ध की परिस्थितियाँ बनेगीं किंतु युद्ध किसी भी स्थिति में नहीं होना तय है । छुटपुट तनावों के बाबजूद स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में होगी जिससे जनमानस में युद्ध के प्रति विश्वाश होगा किंतु युद्ध का होना असंभव है। विश्व बिरादरी इस युद्ध को रोके न रोके स्वयं पाकिस्तान इस युद्ध को टालेगा।
मध्य-प्रदेश:-सर्वाधिक खुश हाल प्रदेश बनने की दिशा में प्रदेश को अच्छा नेतृत्व मिला है ज्योतिषाचार्य मानतें हैं कि प्रदेश का ओद्योगिक विकास सामाजिक विकास से पीछे ही होगासाल भर सरकार और सरकारी तंत्र विकास के मानवीय बिन्दुओं पर कार्य करता नज़र आएगामहिला-बच्चो,गरीबों के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनेगे और लागू किए जाएंगें
आम जीवन संतुष्ट होगा। किंतु शीर्ष पर उथल-पुथल जारी रहेगी।

यह वर्ष फल माधव सिंह यादव

के अनुसार चार माह के लिए है शेष माहों के बारे में वे शीघ्र जान कारी देंगे जो प्रकाशित की जावेगी


16 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

shayd aapke dost ki bhavishivani sach ho!
ham log bhi yahi chahte hai ki yuddh na ho!

News Era ने कहा…

काश पाकिस्तान समझ जाए
बिना युद्ध के दाउद और बाकियों को
भारत छोड़ जाए .

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

पिंटू जी न्यूज़ इरा जी
आपका ब्लॉग पर आने का शुक्रिया
सच तो जो भी हो मुझे तो मित्र ने जो कहा लिख दिया

sarita argarey ने कहा…

अपने मित्र से पता करें कि आतंकवाद से निजात कब तक मिलेगी । पाकिस्तान से युद्ध शायद कोई भी नहीं चाहता । आतंकियों का भारत को सौंपना भी समस्या का समाधान नहीं क्योंकि हमारी लचर कानून व्यवस्था और तुष्टिकरण की राजनीति में ये एक सिरदर्द ही होगा । ज़रुरत है आतंक की जड यानि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की ।

sarita argarey ने कहा…

अपने मित्र से पता करें कि आतंकवाद से निजात कब तक मिलेगी । पाकिस्तान से युद्ध शायद कोई भी नहीं चाहता । आतंकियों का भारत को सौंपना भी समस्या का समाधान नहीं क्योंकि हमारी लचर कानून व्यवस्था और तुष्टिकरण की राजनीति में ये एक सिरदर्द ही होगा । ज़रुरत है आतंक की जड यानि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की ।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

सरिता जी
शुक्रिया मेरे मित्र इस पर अध्ययन कर रहे हैं
सूचित करेंगे

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

धन्यवाद जी ! ईश्वर करे युद्ध ना हो ! सबकी भलाई इसी मे हैं !

रामराम !

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

shukriya tau ji

Alpana Verma ने कहा…

ज्योतिषविद माधव सिंह का कहना है कि एक जनवरी २००९ से शनि सिंह राशि में होगा तथा वक्री होगा,-
is ka kya yah arth hai ki yah sabhi sinh rashiyon par pratikool asar dalega???

राज भाटिय़ा ने कहा…

हम भी चाहते है युद्ध ना हो लेकिन पकिस्तान को अकल आ जाये तो इस शर्त पर ओर वो सारे अपराधी भारत को सोपं दे वरना हमे युद्ध से डरना नही चाहिऎ, क्योकि कोई हमे घर मै आ कर मारे, उस से अच्छा हम उसे उसके घर मै जा कर मारे, चाहे खुद भी मर जाये, ताकि आने वाली नस्ल शन्ति से रह पाये.

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

राज दादा जी प्रणाम
कल्पना जी शनि के वक्री होने का बिलकुल प्रतिकूल असर नहीं होगा
अनुकूल असर ही होगा
आभार

Alpana Verma ने कहा…

dhnywaad Girish ji.

बेनामी ने कहा…

मैं जानता हूँ और समझता हूँ कि मुंबई आतंक हमलों से जनता में युद्ध के प्रति उत्सुकता हैं तथा पूरा क्रोध इस समय पाकिस्तान पर हैं और होना भी चाहिए पर हम ये भूल गए कि जिन लोगों बेटे, भाई, पति या रिश्तेदार हमारे सैनिकों के रूप सीमा पर तैनात हैं वे क्या सोच रहे हैं क्योंकि यह तो सर्वव्यापी हैं कि जब जब युद्ध हुआ हैं हमारे सैनिकों ने बलिदान दिया हैं और युद्ध के पश्चात् उनके घरवालों को कोई नहीं पूछता हैं !
मेरा मत यह हैं कि युद्ध न हो परन्तु यदि पाकिस्तान आतंकी शिविरों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करता हैं तो एक बात सुनिश्चित हैं और शायद इसी बात पर भारत युद्ध लडेगा कि :-

" हम बाधाओं को स्वयं बुलाने नहीं जाते हैं ,
और यदि वे फिर भी आ जाएँ तो हम पीठ नहीं दिखाते हैं !"

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

विन्नी जी
यदि मैं कोई निर्णय लेने की स्थिति में होता तो
तय था कि बिना देर किए वही करता जो आप कह रहें हैं भाई माधव ने ज्योतिषीय
आंकलन किया , जो मैंने पेश किया, इसका अर्थ यह कटाई नहीं कि भाई माधव भी
युद्ध नही चाहते यदि कोई देश की आन पर निगाह उठाए उसे वे भी सबक सिखाना चाहेंगे
आज ही उनसे मेरी बात हुई वे कह रहे थे मैंने सिर्फ़ ज्योतिषीय आंकलन किया है
जो मेरी व्यक्तिगत राय नहीं है........

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

.मित्र
भाई माधव जी केवल ज्योतिषीय कार्य
नहीं करते वे जॉब में है यह ज्ञान उनका
कार्येतर शौक है...

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

मित्र माधव ने आरकुट पर मुझे ये बताया
Astrology :
आपको बहुत धन्यवाद . ब्लॉग अति सुंदर है . वक्री-शनि सिंह राशिः वालो के लिए बहुत अच्छा होगा . ब्लॉग में किसी ने पूछा है)

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...