30.9.15

खुद को नया विस्तार देने जा रहा हूँ



खुद को नया विस्तार देने जा रहा हूँ
 तय नहीं मंजिल मगर मैं जा रहा हूँ .

मैं अकेला ही तो आया था यहाँ –
इक जुड़ा दूजा जुड़ा फिर कारवां ....
बात जो थी कल में अब वो कहाँ –
सबके ज़ेहन में पनपते आसमाँ !
     निकल के घर से बताने ये ही सबको आ रहा हूँ !!
:::::::::::::::::
मखमली  बिस्तर  की  जुगतें  मत लगा -  
शूल की शैया सजा दे, तेग से तकिया बना !
अतिथि हूँ आपका, कुछेक-दिन का साथ है –
फिर वही यायावरी है और तड़पती आवाज़ है
      मीत, अब में जा रहा हूँ गीत भी ले जा रहा हूँ !!
:::::::::::::::::
सच कहूं संघर्ष हूँ !  संघर्ष का परिणाम हूँ .
झुका न जो सच कभी, वो टूटता अंजाम हूँ !
गीत पीडा के मुझे अब दिल से गाने दीजिये –
पल हैं जितने पास मेरे मुस्कुराने दीजिये !!
     पीर इतनी है कि अब मैं मुस्कुराने जा रहा हूँ !!
                       गिरीश बिल्लोरे “मुकुल”




27.9.15

बालभवन में मेरा रचनात्मक एक साल

बालभवन जबलपुर के संचालक (सहायक-संचालक स्तर ) के पद पर पूरे #365 दिन 26 सितम्बर 15  हो चुके हैं . बालभवन में इस सफल एक साल के मौके पर  आज ज़रा सी पर्सनल बात करने का हक़ तो है न ..  आज से नई पारी पर हूँ  . आशीर्वाद दीजिये  मैंने से मुझे हम बनाने में मुश्किल से एक माह लगा और फिर शुरू हुई हम व हमारी कार्ययात्रा . सबसे पहले हमें  हमारी पहचान को बनाना था सो कोशिश की भुत झटके मिले . विरोधियों का रडार हमारे सिगनल कैच करता उसका अधकचरा विश्लेषण करता और नकारात्मक वैचारिक प्रवाह को उत्प्रेरित करता पर जब भी वार होता हम सम्हाल लेते हम सम्हाल सकते थे तो सम्हाल लिया ... मैं ये वो अकेले न सम्हाल पाते 01  नवम्बर को मानस भवन सभागार में अचानक बच्चों ने वो कमाल कर दिखाया जो किसी ने सपने में भी न सोचा था . फिर शहीद-स्मारक में   14 नवम्बर 14 को हमारी टीम ने जो किया [ जिसे रोकने की भरपूर कोशिशें की  थीं ] . वो अविस्मरनीय रहा . बच्चों की टीम ने बिना धन खर्च किये ऐसे प्रेरक कार्यक्रम को आकार दे दिया जो आज भी मेरे मानस से हटाए न हट सका है . . क्रम जारी रहा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया सबने सच्ची कोशिशें मुक्तकंठ  सराहीं ... कई बच्चों ने मिलकर बनाई एक पेंटिंग का लोकार्पण 14 नवम्बर 14 को हुआ था उसे बच्चों के आग्रह पर श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव आई जी महिला सेल की मदद  श्रीमती सुरेखा परमार के सहयोग से  बच्चों नें मुख्यमंत्री जी को नारीशक्ति की प्रतीक शक्तिरूपा पेंटिंग  भेंट की जो यादगार  पल था . आज भी मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास पर पेंटिंग लगी हुई है .  कहने को बहुत कुछ है पर आत्मप्रशंसा शर्मिन्दा कर देती है . फिर भी कुछ तो कहूंगा 
पूरे एक साल में हमने जो किया वो हमारे ब्लॉग किलकारी पर दर्ज हैhttp://kilakari.blogspot.in/
Twitter :- https://twitter.com/balbhavanjab
Facebook - https://www.facebook.com/dirbbjab
इसके अलावा पर भी मिल जाएगा . 


‪#‎टाकशो‬ ‪#‎स्ट्रीटप्ले‬ ‪#‎लाडो_मेरी_लाडो_एलबम‬ और सामाजिक मुद्दों पर अपनी भागीदारी . आभार सभी का ..... ख़ास तौर पर उनका जो चुनौती देते रहे हम मज़बूत होते रहे ... हमने व्यक्तिगत सार्वजनिक अपमान को भी सम्मान से स्वीकारा . हमने सहयोग की सुबह की ओर हमेशा निहारा . हमारे साथ जुडीं मित्रों की शुभकामनाएं ... कुछ दूर चले ही थे की उतावले सहयोगी हाथों ने हमें आगे आने के लिए चीयर अप किया .. चुनौतियां पराजित हुईं ...... शून्य से बिंदु बिन्दु प्रकाश हमारा पथ प्रदर्शक हुआ .. जो जुड़ा सो जुड़ा ...... जो जुदा हुआ वो जुड़ सकता है हम पूर्वाग्रही कतई नहीं ....... आइये नव-सर्जन करें ...... कला जो जीवन का सौन्दर्य है उसे निखारें कल की दुनिया को संवारें ........

                सामाजिक मुद्दों पर अपनी भागीदारी . आभार सभी का ..... ख़ास तौर पर उनका जो चुनौती देते रहे हम मज़बूत होते रहे ... हमने व्यक्तिगत सार्वजनिक अपमान को भी सम्मान से स्वीकारा . हमने सहयोग की सुबह की ओर हमेशा निहारा . हमारे साथ जुडीं मित्रों की शुभकामनाएं ... कुछ दूर चले ही थे की उतावले सहयोगी हाथों ने हमें आगे आने के लिए चीयर अप किया .. चुनौतियां पराजित हुईं ...... शून्य से बिंदु बिन्दु प्रकाश हमारा पथ प्रदर्शक हुआ .. जो जुड़ा सो जुड़ा ...... जो जुदा हुआ वो जुड़ सकता है हम पूर्वाग्रही कतई नहीं ....... आइये नव-सर्जन करें ...... कला जो जीवन का सौन्दर्य है उसे निखारें कल की दुनिया को संवारें ........

26.9.15

पब्लिक सेक्टर , प्राइवेट सेक्टर और अब पर्सनल सेक्टर से हो सकता है विश्व के 1.3 बिलियन गरीबों का भला

मित्रो यह भाषण यथा प्राप्त प्रस्तुत है जिसका  विश्लेषण  मिसफिट के आगामी अंक में प्रस्तुत  किया जावेगा . 

आधुनिक महानायक महात्मा गांधी ने कहा था कि हम उस भावी विश्व के लिए भी चिंता करें जिसे हम नहीं देख पाएंगे। जब-जब विश्व ने एक साथ आकर भविष्य के प्रति अपने दायित्व को निभाया है, मानवता के विकास को सही दिशा और एक नया संबल मिला है।
सत्तर साल पहले जब एक भयानक विश्व युद्ध का अंत हुआ था, तब इस संगठन के रूप में एक नई आशा ने जन्म लिया था। आज हम फिर मानवता की नई दिशा तय करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मलेन के आयोजन के लिए महासचिव महोदय को ह्रदय से बधाई देता हूँ। एजेंडा 2030 का विजन महत्वाकांक्षी है और उद्देश्य उतने ही व्यापक हैं। यह उन समस्याओं को प्राथमिकता देता है, जो पिछले कई दशकों से चल रही हैं। साथ ही साथ यह सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के विषय में हमारी परिपक्व होती हुई सोच को भी दर्शाता है।
यह ख़ुशी की बात है कि हम सब गरीबी से मुक्त विश्व का सपना देख रहे हैं। हमारे निर्धारित लक्ष्यों में गरीबी उन्मूलन सब से ऊपर है। आज दुनिया में 1.3 बिलियन लोग गरीबी की दयनीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। हमारे सामने प्रश्न केवल यह नहीं है कि गरीबों की आवश्यकताओं को कैसे पूरा किया जाये और न ही यह केवल गरीबों के अस्तित्व और सम्मान तक ही सीमित प्रश्न है। साथ ही यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी मात्र है, ऐसा मानने का भी प्रश्न नहीं है। अगर हम सब का साझा संकल्प है कि विश्व शांतिपूर्ण हो, व्यवस्था न्यायपूर्ण हो, और विकास सतत हो। गरीबी के रहते यह कभी भी सम्भव नहीं होगा। इसलिए गरीबी को मिटाना हम सबका पवित्र दायित्व है।
भारत के महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का केंद्र अन्त्योदय रहा है। UN के एजेंडा 2030 में भी अन्त्योदय की महक आती है। भारत दीनदयाल जी के जन्मशती वर्ष को मनाने की तैयारी कर रहा है, तब यह निश्चित ही एक सुखद संयोग है।
भारत एन्वायरमेंटल गोल के अंतर्गत क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल कन्जंपशन को दिए गये महत्व का स्वागत करता हैं। आज विश्व आइसलैंड स्टेट्स की चिंता कर रहा है। ऐसे राष्ट्रों के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है, यह स्वागत योग्य है। इनके इको सिस्टम पर अलग से लक्ष्य निर्धारण, मैं उसे एक अहम कदम मानता हूँ।
मैं ब्लू रिवॉल्यूशन का पक्षधर हूं, जिसमें हमारे छोटे- छोटे आइसलैंड राष्ट्रों की रक्षा एवं समृद्धि, सामुद्रिक संपत्ति का नयोचित उपयोग और नीला आसमान, ये तीनों बातें सम्मलित हैं। हम भारत के लोगों को लिए ये संतोष का विषय है कि भारत ने विकास का जो मार्ग चुना है, उसके और UN द्वारा प्रस्तावित सस्टेनेबल डेवलप गोल्स के बीच बहुत सारी समानताएं हैं। भारत जब से आजाद हुआ, तब से गरीबी से मुक्ति पाने का सपना हम सबने संजोया है। हमने गरीबों को सशक्त बनाकर गरीबी को पराजित करने का मार्ग चुना है। शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट हमारी प्राथमिकता है। गरीब को शिक्षा मिले और उसके हाथ में हुनर हो, यह हमारा प्रयास है।
हमने निर्धारित समय सीमा में फाइनेंशियल इन्क्लूजन पर मिशन मोड में काम किया है। 180 मिलियन नए बैंक खाते खोले गए। यह गरीबों का सबसे बड़ा एम्पावरमेंट है। गरीबों को मिलने वाले लाभ सीधे खाते में पहुंच रहे है। गरीबों को बीमा योजनाओं का सीधे लाभ मिले, इसकी महत्वाकांक्षी योजना आगे बढ़ रही है।
भारत में बहुत कम लोगों के पास पेंशन सुविधा है। गरीबों तक पेंशन की सुविधा पहुंचे, इसलिए पेंशन योजनाओ के विस्तार का काम किया है। आज गरीब से गरीब व्यक्ति में गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की उमंग जगी है। नागरिकों के मन में सपने सच होने का विश्वास पैदा हुआ है।
विश्व में आर्थिक विकास की चर्चा दो ही सेक्टर तक सीमित रही है। या तो पब्लिक सेक्टर की चर्चा होती है या प्राइवेट सेक्टर की चर्चा होती है। हमने एक नए सेक्टर पर ध्यान केंद्रित किया है और वह है पर्सनल सेक्टर। भारत के लिए पर्सनल सेक्टर का मतलब है इंडिविजुअल इंटरप्राइज, जिसमें माइक्रो फाइनेंस हो, इनोवेशन हो, स्टार्ट अप की तरह नया मूवमेंट हो।
सबके लिए आवास, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता हैं। ये सभी एक गरिमामय जीवन के लिए अनिवार्य हैं। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक ठोस योजना और एक निश्चित समय सीमा तय की गई है। महिला सशक्तिकरण हमारे विकास कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें हमने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओइसे घर-घर का मंत्र बना दिया है।
हम अपने खेतों को अधिक उपजाऊ तथा बाजार से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ बना रहे हैं। साथ ही प्राकृतिक अनिश्चितताओं के चलते किसानों के जोखिमों को कम करने के लिए अनेक कदम उठाये जा रहे हैं।
हम मैन्यफैक्चरिंग को रिवाइव कर रहे हैं। सर्विस सेक्टर में सुधार कर रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हम अभूतपूर्व स्तर पर निवेश कर रहे हैं और अपने शहरों को स्मार्ट, सस्टेनेबल तथा जीवंत डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित कर रहे हैं। सम्रद्धि की ओर जाने का हमारा मार्ग सस्टेनेबल हो, इसके लिए हम कटिबद्ध है। इस कटिबद्धता का मूल निश्चित रूप से हमारी परम्परा और संस्कृति से जुड़ा होना है। लेकिन साथ ही यह भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दिखाती है।
मै उस संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता हूँ जहां धरती को मां कहते हैं और मानते हैं। वेद उद्घोष करते हैं-
माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या
ये धरती हमारी माता है और हम इसके पुत्र हैं।
हमारी योजनाएं महत्वाकांक्षी और उद्देश्यपूर्ण हैं, जैसे
·         अगले 7 वर्षों में 175 गीगावॉट रिन्यूबल एनर्जी की क्षमता का विकासएनर्जी इफिशिएंसी पर बलबहुत बड़ी मात्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
कोयले पर विशेष टैक्स
परिवहन व्यवस्था में सुधार
शहरों और नदियों की सफाई
वेस्ट टू वेल्थ की मूवमेंट
मानवता के छठे हिस्से का सस्टेनेबल डेवलपमेंट समस्त विश्व के लिए तथा हमारी सुंदर वसुंधरा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। निश्चित रूप से यह दुनिया कम चुनौतियों और व्यापक उम्मीदों वाली दुनिया होगी, जो अपनी सफलता को लेकर अधिक आश्वस्त होगी। हम अपनी सफलता और रिसोर्सेज दूसरों के साथ बांटेंगे। भारतीय परम्परा में पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखा जाता है।
उदारचरितानाम तु वसुधैव कुटुंबकम
उदार बुद्धि वालों के लिए तो सम्पूर्ण संसार एक परिवार होता हैकुटुंब है
आज भारत, एशिया तथा अफ्रीका और प्रशांत महासागर से अटलांटिक महासागर में स्थित छोटे छोटे आइसलैंड स्टेट्स के साथ डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट सभी देशों के लिए राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का विषय है। साथ ही उन्हें नीति निर्धारण के लिए विकल्पों की आवश्यकता होती है। आज हम यहां संयुक्त राष्ट्र में इसलिए हैं, क्योंकि हम सभी यह मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय साझेदारी अनिवार्य रूप से हमारे सभी प्रयासों के केंद्र में होनी चाहिए। फिर चाहे यह डेवलपमेंट हो या क्लाइमेट चेंज की चुनौती हो।
हमारे सामूहिक प्रयासों का सिद्धांत है कॉमन बट डिफरेंशिएटेड रिस्पॉसिबिलिटी।
अगर हम क्लाइमेट चेंज की चिंता करते हैं तो कहीं न कहीं हमारे निजी सुख को सुरक्षित करने की बू आती है। लेकिन यदि हम क्लाइमेंट जस्टिस की बात करते हैं तो गरीबों को प्राकृतिक आपदाओं में सुरक्षित रखने का एक संवेदनशील संकल्प उभरकर आता है।
क्लाइमेंट चेंज की चुनौती से निपटने में उन समाधानों पर बल देने की आवश्यकता है, जिनसे हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकें। हमें एक वैश्विक जन-भागीदारी का निर्माण करना होगा, जिसके बल पर टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन और फाइनेंस का उपयोग करते हुए हम क्लीन और रिन्यूबल एनर्जी को सर्व सुलभ बना सकें। हमें अपनी जीवनशैली में भी बदलाव करने की आवश्यकता है, ताकि ऊर्जा पर हमारी निर्भरता कम हो और हम सस्टेनेबल कंजंप्शन की ओर बढ़े। साथ ही एक ग्लोबल एजूकेशन प्रोग्राम शुरू करने की आवश्यकता है, जो हमारी अगली पीढ़ी को प्रकृति के रक्षण एवं संवर्धन के लिए तैयार करे।
मैं आशा करता हूँ कि विकसित देश डेवलपमेंट और क्लाइमेट चेंज के लिए अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।
मैं यह भी आशा करता हूँ कि टेक्नोलॉजी फेसिलिटेशन मैकेनिज्म, टेक्नोलॉजी और इन्नोवेशन को विश्व के कल्याण का माध्यम बनाने में सफल होगा। यह मात्र निजी लाभ तक सीमित नहीं रह जाएंगे।
जैसा कि हम देख रहे हैं, दूरी के कारण चुनौतियों से छुटकारा नहीं है। सुदूर देशों में चल रहे संघर्ष और अभाव की छाया से भी वे उठ खड़ी हो सकती हैं। समूचा विश्व एक दूसरे से जुड़ा है, एक दूसरे पर निर्भर है और एक दूसरे से सम्बंधित है। इसलिए हमारी अंतरराष्ट्रीय सांझेदारिओं को भी पूरी मानवता के कल्याण को अपने केंद्र में रखना होगा। सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में भी सुधार अनिवार्य है, ताकि इसकी विश्वसनीयता तथा औचित्य बना रह सके। साथ ही व्यापक प्रतिनिधित्व के द्वारा हम अपने उद्देश्यों की प्राप्ति अधिक प्रभावी रूप से कर सकेंगे।
हम एक ऐसे विश्व का निर्माण करें, जहां प्रत्येक जीव मात्र सुरक्षित महसूस करे, उसे अवसर उपलब्ध हों और सम्मान मिले। हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए अपने पर्यावरण को और भी बेहतर स्थिति में छोड़ कर जाएं। निश्चित रूप से इससे अधिक महान कोई और उद्देश्य नहीं हो सकता। परन्तु यह भी सच है कि कोई भी उद्देश्य इससे अधिक चुनौतीपूर्ण भी नहीं है।
आज 70 वर्ष की आयु के संयुक्त राष्ट्र में हम सबसे अपेक्षा है कि हम अपने विवेक, अनुभव, उदारता, सहृदयता, कौशल एवं तकनीकी के माध्यम से इस चुनौती पर विजय प्राप्त करें।
मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम ऐसा कर सकेंगे। अंत में मै सबके कल्याण की मंगल कामना करता हूं।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु: मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत्।।
सभी सुखी होंसभी निरोगी होंसभी कल्याणकारी होकिसी को भी किसी प्रकार का दु:ख न हो।
इसी मंगल कामना के साथ आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद!


25.9.15

"वास्तविकता ये है कि लोग अति कुंठित होते जा रहे हैं"

  • बुकर सम्मान पाने वाली अरुंधती जैसी प्रतिष्ठित लेखन कर्म में जुटीं लेखिका गांधी को नकार रहीं हैं . 
  • हर कोई किसी दूसरे के धार्मिक रिचुअल्स को खारिज कर रहा है 
  • पाकिस्तानी टीवी पर अन्य धर्मों के खिलाफ विषवमन कर रहा है 
  • यानी जिसे देखिये अपने अपने स्केल लेकर भारत में सौजन्यता बिगाड़ने में सक्रीय हैं . 
  • प्रधान मंत्री  की यात्राओं को लेकर फूहड़ मज़ाक करते लोग 
     इस सब बातों को लेकर आज मैंने एक ट्विट किया -"वास्तविकता ये है कि लोग अति कुंठित होते जा रहे हैं...!" 
पर न जाने क्यों आज़कल कुछ लोग न जाने क्यों मेरे ट्विटस और फेसबुकिया पोस्टों को सर्वथा व्यक्तिगत मान के मुझे नसीहत देने तक पर उतारू हो जाते हैं .  सो हम ठहरे लेखक लिख ही देते हैं ऐसों के लिए ... लिख देते हैं वो भी बुन्देली मैं - 
                                                                             - "बड्डा आज जे लिख गया कल उसने वो लिक्खा था .. !"
अब बताओ भैया अगर हम कछु लिखें तो का इन ओरों पूछ खें लिखबी का .. ! हमाओ लिक्खो कोई कलेऊ नैंयाँ जो कि तुमाए हिसाब सेई बनै .. हम हमाए हिसाब से लिख रए हैं तुम तुमाओ हिसाब किताब से नोनों डिस्टेंस बना लो भैज्जा ... ऊंसई कई मौकन में तुमें हम कन्नी काटट देखो है.
दोस्तन में नातेदारी में सब कहूँ का का बगरान बगाराओ है हमें सब कछु मालूम है. बा दिना “.....” में  टेक्सी में कित्ती उल्टी-सीधी गदत थे हमें सब मालूम पड़ गओ है . जब तुम दिगंबर करे गए तो अपनो साउथ-एवेन्यू छिपाए फिरत हो . मूँ सुई छिपाए फिर रए हो . बो तो टेक्सी बारो जो हमाओ पक्को चेला हतो फोन पे तुमाई हुलिया बताखै पूछ कि साब का करें ? हम बोले छोड़ दो नातर बो इत्तो लतियातो ........
बड्डा हरौ सुन लो कान खोल के हम होल-इंडिया के सोसल मुद्दन पे कभौं कभौं लिख देत हैं . तुम ओरों पे कलम चला कें तुमखों अमर करबो हमाई फितरत नैयाँ .... बड्डा हरो बड्दन हरो अपनी गैल पकड़ो और निकल जाओ हमाए रस्ते पे न बैठियो हम लेखक हैं हम कछु लिक्खें तुमाए काजे नै लिखबी लिखबी हम सबके लाने .. दुनिया जहान के लाने लिखत हैं ... सो लिखत हैं . हमाई बात को मतलब समझ गए समझ गए तो उन्दा न समझे तो निकल पड़ो 

20.9.15

नार्मदीय ब्राह्मण समाज के प्रादेशिक समागम में बुजुर्गों समाज सेवियों , महिलाओं एवं युवा प्रतिभाओं को सम्मानित


जबलपुर / दिनांक 19 सितम्बर 15
नार्मदीय लोक पत्रिका प्रकाशित करने वाले नार्मदीय लोकसेवा ट्रष्ट इंदौर द्वारा नार्मदीय ब्राम्हण समाज जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 सितम्बर 15 को एक सम्मान सराहना कार्यक्रम का आयोजन किया कलेक्टर शहडोल श्री मुकेश शुक्ल (IAS), की अध्यक्षता एवं श्री काशीनाथ उपाध्याय (खंडवा ) के मुख्य आतिथ्य एवं डा. एस डी उपाध्याय (अध्यक्ष, नार्मदीय ब्राह्मण समाज जबलपुर), श्री मदन सराफ (इंदौर), श्री आर. बी शर्मा, श्री गोविन्द गुहा (भोपाल) के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ . प्रादेशिक स्तर के इस आयोजन का मूल उद्देश्य नार्मदीय लोक सेवा ट्रस्ट इंदौर द्वारा नियतकालिक मासिक-पत्रिका “नार्मदीय-लोक” के माध्यम से संवाद मे निरंतरता बनाए रखना एवं नार्मदीय समाज के वरिष्ठ आधार स्तंभों एवं मातृशक्ति को सम्मानित एवं समादरित करना तथा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना रहा है
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा के पूजन-अर्चन हुआ तदुपरांत नार्मदीय समाज जबलपुर के कलाकारों ने चरणबद्ध संगीतमय प्रस्तुतियां दीं . एवं समस्त अतिथियों का नार्मदेय परिवार जबलपुर के सदस्यों ने स्वागत स्वरुप वैज्ञानिक तरीके से विकसित अनुपम मीठी तुलसी के पौधे एवं स्मृति चिन्ह ,नार्मदीय-दर्पण (डायरेक्टरी ) आदि प्रदान किये गए . साथ ही श्रीमती ललिता उपाध्याय एवं श्रीमती शशिबाला पारे नार्मदीय महिला मंडल ने श्रीमती नीरजा शुक्ला एवं श्रीमती आशा सराफ का स्वागत अभिनंन्दन किया गया
. अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री मुकेश शुक्ल जी ने सामाजिक समरसता एवं मूल्यों के संरक्षण का आव्हान करते हुए कहा कि-“हमारा समाज स्वयमेव इतना जागरूक है कि दहेज़ जैसी कुरीति एवं अशिक्षा के अन्धकार से पूर्णत: विमुक्त है . देश प्रदेश एवं विश्व के विभिन्न देशों में सेवारत नार्मदीय युवाओं का अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के संवर्धन का आव्हान किया.” उन्हौने आगे कहा कि –“नार्मदीय समाज प्रोग्रेसिव है प्रतिभाओं से भरा है बस हमारी कमी है संख्या बल जिसे जबलपुर नार्मदीय समाज के अध्यक्ष द्वारा “हम-सब” की अवधारणा दी है यही अवधारणा सामाजिक विकास का मूलाधार है .
वरिष्टजनों महिलाओं एवं युवाओं के सम्मान को त्रिवेणी का स्वरुप मानते हुए उन्हौने कहा कि-“ जो हम तक न आ सकें उन तक हमें पहुंचकर उनको सम्मानित एवं प्रशस्ति संवर्धन करना ही चाहिए ताकि नार्मदीय समाज पारस्परिक भावनात्मक-बंधन प्रगाढ़ हो सकें क्योंकि प्रजातंत्र में संख्याबल का महत्व है सामाजिक विकास का आधार संख्याबल भी है ”
सपरिवार समारोह में पधारे श्री शुक्ल ने कहा कि वे अकेले ही इस समारोह में आ सकते थे किन्तु अपने बच्चों को सामाजिक समरसता का अनुदर्शन कराते हुए उनमें संस्कारों का बीजारोपण करना उनका मूल कर्तव्य है ..
जबलपुर में नार्मदीय-सामाजिक-भवन के निर्माण हेतु समाज द्वारा भूखंड हेतु प्रयास के लिए हर संभव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया
जे एन के वि वि अधारताल जबलपुर स्थित कृषक भवन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ समाज सेवियों क्रमश: श्रीयुत काशीनाथ जी अमलाथे, श्री काशीनाथ बिल्लोरे , डा. एम. बी. पारे , श्री मनोहर जोशी, श्री मदन मोहन शकरगाए, श्री बी के शर्मा, श्री रमेश शर्मा, बुज़ुर्ग महिलाओं क्रमश: श्रीमती कृष्णा देवी पारे, श्रीमती प्रेम बाई पारे , श्रीमती शांता पाराशर , श्रीमती शारदा जोशी, श्रीमती गायत्री साकल्ले, श्रीमती राधा बाई काशिव के साथ साथ कुमारी जया चंद्रायण (शिक्षा) कुमारी अग्रिमा गुहा (राष्ट्रीय खेल) श्री संजय बिल्लोरे (पावर-लिफ्टिंग) कुमारी श्रद्धा बिल्लोरे ( गायन कला), के क्षेत्र में राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पाने वाले युवा भी सम्मानित हुए.
इस अवसर पर संरक्षक श्री काशीनाथ बिल्लोरे द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्री काशीनाथ अमलाथे द्वारा “नार्मदीय-लोक” को सम्मान पत्र भेंट किया गया .
कार्यक्रम में खंडवा, इंदौर, होसंगाबाद, भोपाल, हरदा, टिमरनी, खरगौन, शहडोल, कटनी, के प्रतिनिधियों के अलावा नार्मदीय छात्र सहायक ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे .
कार्यक्रम के आयोजन में श्री सतीश बिल्लोरे (उपाध्यक्ष), सचिव श्री संजय पारे , श्री  दिनेश साकल्ले (सम्पादक नार्मदीय लोक इंदौर) महिला मंडल सचिव श्रीमती ललिता उपाद्ध्याय उपाध्यक्ष श्रीमती लीला पारे , श्री अरुण एवं विकास टेमले , श्री राजेश बिल्लोरे , श्री मनोज काशिव, श्री उमेश पगारे, कुमारी पलक डोंगरे , कुमारी अणिमा केसरे, कुमारी अंकिता शर्मा , श्री योगेश चंद्रायण , यश पारे , जयंत चंद्रायण आदि सहयोग उल्लेखनीय है .

//झलकियाँ //
• कार्यक्रम के पूर्व दोपहर में श्री काशीनाथ अमलाथे जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होटल गेलेक्सी में दोपहर के भोज में समस्त अतिथिगण एवं वरिष्ट नागरिक मंच के सदस्यों की उपस्थिति रही
• 89 वर्षीय वयोवृद्ध गंगातुल्य पूज्या कृष्णा बाई पारे ने सम्मान पर अभिभूत होते हुए कहा - “ यह मेरे जीवन के लिए अप्रतिम अनुभव है . ”
• श्री काशीनाथ अमलाथे ने कहा कि- अपने जीवन में जितने भी सम्मानं समारोह देखे उन सबकी तुलना में आज संपन्न समारोह अद्वितीय है जिसका श्रेय जबलपुर नार्मदीय ब्राह्मण समाज एवं नार्मदीय लोक को जाता है
• श्रीमती शांता देवी पाराशर ने कहा –“अपने सत्तर वर्षीय जबलपुर निवास में आज अत्यधिक खुशी मिलीं जब सामाजिक स्तर पर इतना आत्मिक आयोजन हुआ हो जिसमें महिलाओं बच्चों को भी सम्मानित किया गया हो
• वयोवृद्ध श्रीमती पुष्पा जोशी, श्री रामनारायण जोशी ,श्री राधेश्याम श्याम शर्मा अस्वस्थयता के कारण समारोह में शामिल न हो सके
• नार्मदीय समाज जबलपुर की भारी संख्या में उपस्थिति से अभिभूत होकर श्री शुक्ला , श्रीमती नीरजा शुक्ला तथा बच्चों ने उपस्थित समुदाय के बीच जाकर व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया
• दौनो संस्थाओं ने एक दूसरे के प्रति कृतज्ञता के साथ आयोजन को सफल बताते हुए पत्रिका से जुड़ने के सफल प्रयास को आगे बढ़ने के लिए संकल्प लिया

12.9.15

दसवें वैश्विक हिन्दी सम्मेलन पर कुमारेन्द्र सिंह सेंगर की प्रारम्भिक रपट

श्री कुमारेन्द्र सिंह सेंगर 
दसवें विश्व हिन्दी सम्मलेन, २०१५ का आयोजन ३२ वर्ष बाद भारत देश में १०-१२ सितम्बर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुआ. इस सम्मलेन में सहभागिता करने का अवसर मिला. पहले दिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मलेन का उद्घाटन किया गया. रामधारी सिंह दिनकर सभागारमें हुए उद्घाटन सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने हिन्दी के विकास पर, उसके संवर्धन पर, अन्य भाषाओं के शब्दों के स्वीकार्य पर, डिजिटल दुनिया में हिन्दी के अधिकाधिक उपयोग आदि पर जोर दिया. उनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत भाषण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सम्मलेन की प्रस्तावना और आभार व्यक्त वी० के० सिंह द्वारा किया गया. उद्घाटन सत्र में ही दसवें विश्व हिन्दी सम्मलेन से सम्बंधित डाक टिकट का लोकार्पण किया गया. इसके साथ-साथ गगनांचल पत्रिका के विशेषांक का, सम्मलेन की स्मारिका और एक पुस्तक प्रवासी साहित्य : जोहान्सवर्ग से आगेका विमोचन किया गया.
.         उद्घाटन सत्र के पश्चात् सम्मलेन को विभिन्न सत्रों में विभक्त किया गया. १२ विषयों में बंटे सत्र विभिन्न सभागारों में संपन्न हुए. विदेश नीति में हिन्दी’, ‘प्रशासन में हिन्दी’, ‘विज्ञान क्षेत्र में हिन्दी’, ‘संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी में हिन्दी’, ‘विधि तथा न्याय क्षेत्र में हिन्दी और भारतीय भाषाएँ’, ‘बाल साहित्य में हिन्दी’, ‘अन्य भाषा भाषी राज्यों में हिन्दी’, ‘हिन्दी पत्रकारिता और संचार माध्यमों में भाषा की शुद्धता’, गिरमिटिया देशों में हिन्दी’, विदेश में हिन्दी शिक्षण’, ‘विदेशियों के लिए भारत में हिन्दी अध्यापन की सुविधाऔर देश और विदेश में प्रकाशन : समस्याएं एवं समाधानविषयों में रोनाल्ड स्टुअर्ट मैकग्रेगर सभागार’, ‘अलेक्सई पेत्रोविच वरान्निकोव सभागार’, ‘विद्यानिवास मिश्र सभागारऔर कवि प्रदीप सभागारनामक सभागारों में देश-विदेश के विभिन्न विद्वानों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये.
.             पूर्व सम्मेलनों के मुकाबले वर्तमान सम्मलेन में एक विशेष तथ्य ये सामने आया कि इस सम्मलेन में विभिन्न सत्रों में पढ़े गए विभिन्न पत्रों, उन पर विभिन्न श्रोताओं की तरफ से आई टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं को एक रिपोर्ट के रूप में सत्रानुसार सम्मलेन के तीसरे दिन ही श्रोताओं के सामने रखा जायेगा. जिसमें पुनः उन पत्रों के वाचकों और श्रोताओं की ओर के प्रतिक्रियाओं को आमंत्रित किया जायेगा. इसके आधार पर ही हिन्दी विकास सम्बन्धी विभिन्न नीतियों को अपनाया जायेगा, उन्हें लागू किया जायेगा. अभी तक के सम्मेलनों में विभिन्न सत्रों की रिपोर्ट्स सम्मलेन समाप्ति के काफी दिनों बाद सामने आती थीं, जिस कारण से वक्ताओं, श्रोताओं, प्रतिनिधियों आदि की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो पाती थी. इसके अतिरिक्त एक विशेष बात ये भी देखने में आई कि विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता के लिए विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के पारंगत लोगों को बनाया गया. इससे सम्बंधित विभागों में हिन्दी विकास सम्बन्धी नीतियों को लागू करने में सहजता होगी.
.
देश के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी की क्या स्थिति है, हिन्दी को लेकर क्या मानसिकता है ये किसी से भी छिपा नहीं है किन्तु व्यक्तिगत रूप से सामानांतर सत्रों में हमें जो बात अच्छी लगी वो ये कि विदेश से आये कई प्रतिनिधियों ने उस देश में वहाँ के निवासियों और वहाँ रह रहे भारतीयों की हिन्दी के प्रति मानसिकता को सामने रखा. ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अरब देश, हंगरी, अमेरिका आदि देशों में हिन्दी के प्रति चल रहे विभिन्न क़दमों की जानकारी मिली. सम्मलेन में हंगरी, थाईलैंड, नार्वे, चीन, जापान, बांग्लादेश, फिजी, युगांडा आदि देशों से आये लोगों से मिलने का अवसर मिला. उनके हिन्दी के प्रति प्रेम को जानने, समझने, हिन्दी फिल्मों के विदेशों में हिन्दी भाषा के संवर्धन में सहायक होने के बारे में पता चला.
.
इसके अतिरिक्त सम्मलेन के विशालकाय पंडाल में हिन्दी : कल, आज और कलशीर्षक से एक प्रदर्शनी पंडाल भी बनाया गया था. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी की विकास यात्रा को दर्शाया गया था. पुस्तकों, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के माध्यम से हिन्दी की विकास-यात्रा को दर्शाया जाना अपने आपमें अद्भुत लगा. इसके ठीक सामने बने प्रदर्शनी पंडाल में मध्य प्रदेश की जानकारी विभिन्न मनमोहक चित्रों, साहित्यकारों के चित्रों, पुस्तकों के द्वारा प्रदर्शित किया गया था. सम्मलेन का आकर्षण मुख्य प्रवेश द्वार’, ‘रामधारी सिंह दिनकर सभागार’, ‘हिन्दी की अमर ज्योतिरहे. मुख्य प्रवेश द्वार पर हिन्दीको विशाल अक्षरों में लिखा गया था, जिसमें को मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया था. इसी तरह दिनकर सभागारकी दीवार और कई द्वारों को पुस्तकों के चित्रों और पुस्तकों द्वारा सजाया गया था.
.

विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी मिली किन्तु कई सत्रों में कई वक्ता अपने विषय से भटकते देखे गए. ऐसे में श्रोताओं द्वारा की गई तीव्र और सार्थक प्रतिक्रियाओं ने सत्रों को जीवंत बनाये रखा. वक्ताओं के साथ-साथ श्रोताओं, प्रतिनिधियों की सक्रियता, टिप्पणियों ने सत्रों को सार्थकता प्रदान की. सम्मलेन के तीसरे और अंतिम दिन विभिन्न सत्रों के निर्धारित विषयों पर प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट पर वक्ताओं, श्रोताओं आदि की प्रतिक्रिया भी अपने आपमें बहुत कुछ कहेगी. कई नामी-गिरामी, बड़े-बड़े साहित्यकारों का न होना भी सम्मलेन के सम्बन्ध में विवादों को जन्म देता है. एक ऐसे देश में जहाँ बहुतायत में लोग खुद को लेखन से जुड़ा हुआ बताते हैं, कविता-कहानी आदि के नाम पर स्वयं को साहित्यकार बताने से नहीं चूकते हैं वहाँ समझना होगा कि ये सम्मलेन हिन्दी से सम्बंधित है न कि साहित्य से. ऐसे में प्रथम दृष्टया सम्मलेन में किसी हिन्दी भाषा विज्ञानी का न होना भी दिखाई दिया. साथ ही हिन्दी भाषा पर आधारित किसी सत्र विशेष का न होना भी अखरा. बहरहाल चंद कमियों को ज्यादा तूल न दिया जाये तो दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मलेन विशेष अनुभूति तो करवाता ही है, ऐसे वैश्विक आयोजनों का मेजबान अपने देश के होने का गौरव महसूस होता है, इन आयोजनों में सहभागिता करने का एहसास भी महसूस किया जा सकता है.
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

10.9.15

कम से कम हिन्दी भाषा को सियासी परिधि से मुक्त रखिये राजेश जोशी जी

 भारत में साहित्यकारों का एक विशेष वर्ग खुमारी के संसाधनों की कमी के चलते राजधानी में दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के एन पहले भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी कुंठा वमन करता नज़र आ रहा है . उनकी ही भाषा में कहा जाए तो इस प्रेस वार्ता में उनके विषय चुक गए हैं अब उनको हिन्दी में बाज़ार नजर आ रहा है . आरोप बहुत लगाए गए पर सब सियासी अधिक नज़र आ रहे हैं जिन मुद्दों का साहित्य से दूर दूर तक का कोई वास्ता नहीं ... !  
       ‘हिंदी जगत: विस्तार एवं संभावनाएं’ के मुख्य बिंदु पर होने वाले इस सम्मलेन को सियासी मुद्दों की परिधि में घेरने की कोशिश बेमानी है . राजेश जोशी साहब जैसे विद्वान साहित्यकार जाने किस मज़बूरी में हैं मेरी उनको सलाह है कि कम से कम हिन्दी  सम्मलेन को सियासत से मुक्त रखिये  राजेश जोशी जी  . आपने व्यवस्था को कभी सुझाया  होगा ... शायद कि - हिन्दी को क़ानून की भाषा बनाओ .. ? हो सकता है कहा हो ........ ? पर पहले कोई नतीज़ा निकला.. ?  कैसे निकलता ....... उसे तो आज निकलना था. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि -"न्याय - प्रक्रिया की भाषा हिन्दी हो सकती है . "  क्या इससे पहले आपकी आवाज़ सुनी गई ? सुनी गई होती तो शायद कुछ बदलाव नज़र आता . 
         भारत की भाषाई विविधताओं के चलते हिन्दी ही नहीं अन्य  भारतीय भाषाओं  के साथ बेहद दुर्व्यवहार हुए हैं ... भाषाई आधार पर विद्वेशात्मकता को एक उदाहरण के रूप में  देखा जा सकता है .  
              32 सालों से विदेशों में होने वाले सम्मेलनों में कौन कौन आमन्त्रण पाते और जाते थे इसका पुनरावलोकन कर लीजिये महाशय . इस बात का भी मूल्यांकन लगे हाथ कर लेना जी कि इससे कितने लाभ हुए इस मुद्दे पर हम आप को विचार करना चाहिए . हिन्दी अगर बाज़ार, रोटी, कपड़ा और मकान की भाषा बनाती है तो आपको सर दर्द किस बात का .. मुझे लगता है कि आप लोगों को  चीथड़ो से लिपटा भारत देखना पसंद है ताकि कोई विदेशी फिल्मकार आए और एक स्लमडॉग मिलेनियर टाइप की फिल्म बनाकर जय है जय सुनवाए .. .
        मुझे तो लग रहा है कि आप नहीं चाहते ही नहीं  कि न्याय-प्रक्रिया की भाषा हिन्दी हो .. तो शायद आप रुढियों को तोड़ने के इच्छुक नहीं हैं . मैं सर्वहारा को सर्वजीता देखना चाहता हूँ ...... आप उसे सर्वहारा बनाए रखना चाहते हैं ताकि आपके हाथ में मुद्दा सदैव रहे . मुझे मालूम है आप पूछेंगे कि इस सम्मलेन से क्या हिन्दी की स्थिति में सुधार आएगा तो मित्र जानिये अवश्य सूत्रपात हो जाएगा .  तकनीकी से अवसर मिलते हैं अवसर से रोज़गार .... रोज़गार से रोटी जिसके हिमायती सब हैं आप मैं हम सब ......   
       माओ के देश देश से ही सीख लीजिये दुनिया का बड़ा बाज़ारवादी बन गया है . बाज़ार युद्ध रोकता है तो बाज़ार उम्दा है . बाज़ार रोटी देता है तो और भी बेहतर है , बाज़ार ज़िंदा रखता है तो सबसे अच्छा है . पर बाज़ार अथवा कोई भी  केवल व्यवस्था को ध्वस्त करे कदापि स्वीकार्य न होगा . 

9.9.15

सु-स्वागतम् : 10वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन :शिवराज सिंह , मुख्यमंत्री मध्य-प्रदेश

व्यवस्था में लगे  अधिकारी 
अदभुत समारोह स्थल एक पूर्वावलोकन  
   भारत के हृदय स्थल मध्यप्रदेश की सुंदर राजधानी भोपाल में 10 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे सभी हिन्दी-प्रेमियों का साढ़े सात करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन।
सार्वजनिक जीवन में सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन करने और उनमें शामिल होने के अवसर आते ही रहते हैं। सभी आयोजनों का अपना-अपना विशिष्ट महत्व होता है, लेकिन कुछ अनुष्ठान ऐसे होते हैं, जिनमें थोड़ा-सा योगदान करके भी जीवन में सार्थकता का बोध बढ़ जाता है।
दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के आतिथ्य का अवसर मिलना मेरा परम सौभाग्य है। इस तीन दिन के हिन्दी महाकुंभ में करीब 39 देशों तथा भारत के कोने-कोने से करीब 2500 से अधिक हिन्दी-प्रेमी हिन्दी को और आगे बढ़ाने की दिशा में चिंतन, मंथन करेंगे। सम्मेलन की अवधि में सभी प्रतिभागियों तथा अतिथियों के सत्कार का विनम्र दायित्व निभाते हुए मुझे अत्याधिक आनंद और आह्लाद का अनुभव हो रहा है।
हमारा हर्ष इस एक बात से कई गुना बढ़ जाता है कि हिन्दी के अनन्य भक्त और देश के गौरव, प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदीजी सम्मेलन का शुभारंभ करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में मात्र 16 माह की अवधि में ही उन्होंने हिन्दी का गौरव बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास किये हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर हिन्दी का गौरव बढ़ाने का सबसे पहला प्रयास पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ में 1977 में हिन्दी में भाषण देकर किया था। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में ओजपूर्ण भाषण देकर अटलजी के प्रयास को आगे बढ़ाया है। अपने इसी भाषण में मोदीजी ने विश्व योग दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे 177 देशों ने सहर्ष स्वीकार किया। फलस्वरूप 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की परम्परा शुरू हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय मोदीजी के सशक्त नेतृत्व में ही हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता मिलेगी।
हिन्दी अपनी अंतर्निहित शक्ति से दुनिया भर में तेजी से प्रसारित और लोकप्रिय हो रही है। इसके सौन्दर्य और माधुर्य की एक बूँद चखने वाला भी सदा-सदा के लिए इसका अपना हो जाता है। यही कारण है कि दुनिया के 22 देशों में करोड़ों लोग हिन्दी का प्रयोग करते हैं। संसार के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में हिन्दी के पठन-पाठन की व्यवस्था है। वर्धा में अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित है। मॉरीशस में विश्व हिन्दी सचिवालय की स्थापना हो चुकी है। हमारे देश में 70 प्रतिशत से अधिक लोग हिन्दी समझते हैं।
जिन राज्यों में गलत फहमी के कारण पहले हिन्दी का प्रबल विरोध होता था, वहाँ भी आज हिन्दी अपनी जगह बनाते हुए अधिकाधिक स्वीकार्य होती जा रही है। हिन्दी में विभिन्न भाषा-भाषी प्रांतों तथा समुदायों को एकता के सूत्र में पिरोने की अदभुत क्षमता है। नागपुर में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन की अध्यक्षता मराठी भाषी श्री अनंत गोपाल शेवड़े ने की। हिन्दी के सबसे प्रबल पक्षधर महात्मा गाँधी थे। हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का पहला आह्वान करने वाले महान कवि श्री नर्मदाशंकर नर्मद भी गुजरात की माटी के ही पुत्र थे।
हिन्दी साहित्य को समृद्ध करने में संत कबीर, मलिक मोहम्मद जायसी, अब्दुल रहीम खा़नखा़ना, रसखान, अमीर खुसरो मुबारक, आलम और शेख जैसी हस्तियों के योगदान को कौन नकार सकता है?
साहित्य में तो हिन्दी ने बहुत ऊँचाइयों को छू लिया है लेकिन राजकाज में इसका अभी वांछित प्रयोग नहीं हो पा रहा। मुझे इस बात का हर्ष है कि हमने परम आदरणीय अटलजी के नाम पर प्रदेश में हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना की है। राजकाज में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है। हमारे लगभग सभी विभागों की वेबसाइट हिन्दी में भी हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिये पूरा सॉफ्टवेयर हिन्दी में तैयार किया गया है। कम्प्यूटर से किये जाने वाले शासन के सभी कार्यों के लिये प्राक्कलन हिन्दी में बनाये जा रहे हैं। किसानों को सलाह के एसएमएस हिन्दी में भेजे जा रहे हैं। शासकीय नोटशीट पर टीप का अंकन हिन्दी में किया जाता है।
मुझे पूरा विश्वास है कि तीन-दिवसीय विश्व हिन्दी सम्मेलन में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह हमारी राष्ट्रभाषा को और अधिक पुष्पित-पल्लवित करेगा। इसकी सुगंध चारों दिशाओं में और तीव्रता से प्रसारित होगी।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...