Ad

मंगलवार, अगस्त 24, 2010

सचमुच रिश्ते आभाषी नहीं होते

https://mail.google.com/mail/?ui=2&ik=f28b6629c4&view=att&th=12a9fbf76a62a2d0&attid=0.1&disp=inline&realattid=f_gd7j8cjz0&zw 



भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गीत के भावों के ओतप्रोत आज का दिन भारतीय संस्कृति का वो त्यौहार है जो मन मानस की    पाकीज़ा सोच को आज और
                             (अर्चना चावजी के स्वर में राखी का उपहार )
पुख्ता कर देता है. आज के लिए बहन फिरदौस का जिक्र सबसे पहले करूंगा जिनकी राखी मुझे सबसे पहले मिली .....
और मिला ये संदेश 

रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...    
                                                                                                            
 फ़िरदौस ख़ान     
  
तभी हरनीत का फोन मिला भैया आ रही हूं कि सेल फोन ने बताया कि शोभना चौधरी का संदेश खुलने को बेताब है
माथे पे तिलक 
चेहरे पे प्यार 
मुंह में मिठाई 
तोहफा-उपहार 
कच्चे धागे ने 
किया हाथों का श्रंगार 
लो मन गया राखी का त्यौहार
 प्यारे  भैया
राखी के इस अवसर पर प्यार दुआएँ भेज रही हूँ
दूर भले हूँ तन से लेकिन मन में भैया दूर नही हूँ
इस राखी को बाँध कलाई पर, तुम देना मान
तुमसा भाई पाकर मैं एक खुशनसीब बहन बनी हूँ
आपकी बहन

श्रद्धा  जैन 
 इस के अलावा हम सारे भाई  जी हाँ आज हम सौ से अधिक  लोग मिल कर होटल गेलेक्सी में एकत्रित होंगे मनाएंगे रक्षाबंधन हर बरस की तरह मेरा कुटुंब बहुत बड़ा है बिल्लोरे परिवार की तीन पुश्तें जुड़ेंगी यहाँ फिर क्या खूब  दृश्य होगा आप कल्पना नहीं कर सकते ६ माह के मनन मुम्बइ वाले प्रभात की बेटी ख़ुशी /ख्वाइश  से लेकर ९० साल के बड़े पापा पुरुषोत्तम जी सहित सब सभी जुड़ेंगे बस माँ सव्यसाची न होगी जिनने दस बरस पहले ये परम्परा शुरू कराई थी ......
मेरी बेटियां अक्सर मेरी कलाई पर सजी राखियाँ गिनतीं है कोहनी तक सजा मेरा हाथ देख खूब खुश होतीं हैं 
उन लोगों को बता दूं की बेटियाँ न इस त्यौहार के वास्ते बल्कि सारी कायनात के लिए कितनी ज़रूरी हैं जो बेटियों को जन्म नहीं लेने देते सच कितने अभागे और दुष्ट होते है हैं न ..................... चलिए आज स्वप्न-मंजूषा वाली अदा जी को भी जन्म दिन की शुभ कामनाएं दें दें जो किसी की बेटी ही तो हैं जिनने देश का नाम विदेशों में रोशन किया

रविवार, अगस्त 22, 2010

आभास जोशी का नया जीभ पलट एलबम अपर रोलर लोअर रोलर


Hi World,
This is Girish Billore “Mukul” from India, I am lyricist and  album producer.My 1st album was Narmada AmritVaani sung by Pandit Ravindra Sharma and was released in 1993, this was the tribute to holy river Narmada and it was launched and marketed by UKEY Cassettes company. It was an audio cassette album. My second album “BAVARE FAQIRA”sung by Aabhas joshi and Sandeepa Pare Music Directed By Master Shreyas Joshi and technical assistance of Mr.Ashish Saxena(Studio Swarna Darpan Jabalpur)  was launched on 14.03.2009 with the co-operation from Savyasaachi kala group Jabalpur,India. It  was my charity project for children suffering from Polio.The money earned by the albums sold was presented to the Distt. Administration in order to add the amount for curing the needies in Life Line Express.
Friends I am again coming amongst the hindi music lover with my all new album with tongue twister “UPPER ROLLER LOWER ROLER” very soon this album will be available online. Please do come forward to purchase the Nobel cause as it is launched in order to help the visually handicapped children. The music in this album is being given by our old companion Master Shreyas Joshi and Aabhas Joshi and my daughter Shraddha Billore  & Bloger Archana Chaoji  Will Give their voice to it.

रविवार, अगस्त 15, 2010

मन में हो संकल्प तो सब कुछ संभव है --------

स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं-----------------





 


कुछ बातें खुद से-----
"तुम खुद ही अपने को बंदी बनाए हुए हो,इसलिए तुम्हीं अपने को स्वतंत्र करा सकते हो ,दूसरा कोई नहीं। "

"देश की उपेक्षा "आत्म हनन" का दूसरा नाम है।"

"उस जीवन को नष्ट करने का हमें कोई  अधिकार नहीं, जिसे बनाने की शक्ति हममें न हो ।"

बुधवार, अगस्त 11, 2010

मिस ----- कर रहे है न आप भी - रश्मि रविजा जी को ?

रश्मि रविजा जी -------------बता कर गई है -एक हफ़्ते के लिए मुम्बई से बाहर ,पर जाने से पहले हमें भी घुमा लाई -- नेशनल पार्क सुनते हुए देखियेगा भी उनके ब्लॉग पर क्यों कि फोटो वहाँ है --------------

(पोस्ट करने से पहले रविजा जी से अनुमति न ले पाने का अफ़सोस है, क्यों कि वे जा चुकी थी । अत: क्षमा मांगती हूं।)

रविवार, अगस्त 08, 2010

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में