हिन्दी में चिट्ठों का सफ़र,निरंतर जारी है आप रात तीन बजे भी अगरचे http://chitthacharcha.blogspot.com/
लिंक पे चटका लगाएंगे तो कोई-न-कोई चिट्ठा प्रसूता होगा आपके सामने । शायर परिवार की श्रद्धा जैन सिंगापुर से ग़ज़ल भिगो रहीं हैं स्वयं भीगी गज़ल के ज़रिये जब की उनके ब्लॉग पे भारी भीड़ रहती है । चिट्ठाकारी के इस उदाहरण से स्पष्ट है की चिटठाकारी का आकर्षण इन एग्रीगेटरों ने बढाया है चाहे वो ब्लागवाणी हो http://www.blogvani.com/
या कि चिट्ठाचर्चा अथवा कोई और सभी चाहतें हैं हिन्दी ब्लागिंग को बढावा देना...?रही बात थोडी खटर-पटर की सो जहाँ "चार बरतन..........ज़रूर...?" बस टूटें कभी न इसी मंगल कामना के साथ पोस्ट लिख रहा हूँ । अपुन ने तो चिट्ठा कारी शुरू की थी अपने भतीजे आभास जोशी को पापुलर कराने के लिए । वास्तव में नेट ऐसी जगह है जो आभासी होने के बावजूद सर्जन का बेहतरीन मंच तभी हम यहाँ ठहर गए और जारी हैं हमारी गुरु हैं पूर्णिमा जी और श्रद्धा जी हिंद युग्म ने भी कम उत्साह वर्धन नहीं किया । मेरा इन ब्लागों पर नियमित आनाजाना लगा रहता है- 1. फुरसतिया
- 2. मोहल्ला
- 3. मानसिक हलचल
- 4. उडन तश्तरी ....
- 5. मेरा पन्ना
- 6. हिन्द-युग्म
- 7. Raviratlami Ka Hindi Blog
- 8. अज़दक
- 9. सारथी
- 10. एक हिंदुस्तानी की डायरी
- 11. भड़ास
- 12. रचनाकार
- 13. कस्बा qasba
- 14. यूनुस ख़ान का हिंदी ब्लॉग : रेडियो वाणी ----yunus khan ka hindi blog RADIOVANI
- 15. शब्दों का सफर
- 16. आलोक पुराणिक की अगड़म बगड़म
- 17. मसिजीवी
- 18. शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग
- 19. कबाड़खाना
- 20. जोगलिखी
- 21. चिट्ठा चर्चा
- 22. प्रत्यक्षा
- 23. आईना
- 24. आवारा बंजारा
- 25. दीपक भारतदीप की शब्द- पत्रिका
- 26. महाशक्ति
- 27. ॥दस्तक॥
- 28. एक शाम मेरे नाम
- 29. समाजवादी जनपरिषद
- 30. आरंभ Aarambha
- 31. mamta t .v.
- 32. दुनिया मेरी नज़र से - world from my eyes!!
- 33. कुछ मेरी कलम से kuch meri kalam se **
- 34. उन्मुक्त
- 35. दीपक भारतदीप की शब्दलेख-पत्रिका
- 36. महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर (Suresh Chiplunkar)
- 37. चोखेर बाली
- 38. अनामदास का चिट्ठा
- 39. नौ दो ग्यारह
- 40. नारी
"किंतु नामचीन व्यक्तित्व जो ब्लॉगर के रूप में है से मुझे शिकायत है कि "वे केवल आत्म-मुग्धता" नाम की बीमारी से ग्रसित हैं । अत: मित्रो मेरी व्यक्तिगत राय है कि इनसे आकर्षित होने कि कदापि ज़रूरत नहीं । केवल उनको सराहें जो ताज़ा हों अथवा ब्लागिंग के लिए समर्पित हों ।"
ताऊ रामपुरिया ,
पद
कविता
वाचक्नवी
mamta
PREETI BARTHWAL
उडन तश्तरी ....
vijay gaur/विजय गौड़ ,
इरफ़ान
संजीव तिवारी
वर्षा
sidharth
रजनीश के झा (Rajneesh K Jha)
Ambesh Kumar सिसोदिया
पद
कविता
वाचक्नवी
mamta
PREETI BARTHWAL
उडन तश्तरी ....
vijay gaur/विजय गौड़ ,
इरफ़ान
संजीव तिवारी
वर्षा
sidharth
रजनीश के झा (Rajneesh K Jha)
Ambesh Kumar सिसोदिया
- काकेश
- pukhraj chopra
- राजीव जैन Rajeev Jain
- .विक्की
- सुजाता
- कुकू
- सिद्धार्थ जोशी
- डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर अशोक
- www.swasamvad.blogspot.कॉम
- Advocate Rashmi saurana,
- उमेश चतुर्वेदी
- Beji
- सहित सभी ब्लॉगर जिनका नाम इस पोस्ट में नहीं ला पा रहा हूँ साधुवाद की पात्रता रखतें है,सभी ब्लागर्स को हार्दिक बधाइयां
[चित्र:स्टील फोटो ग्राफी के सत्यजीत रे स्वर्गीय शशिन यादव /उनके पुत्र मेरे मित्र भाई अरविन्द यादव से आभार सहित]