मैं तो मज़दूर हूँ हर रोज़ कमाने वाला !!



तू जहां है, वहां   मैं  कहाँ आने वाला ,
मैं तो मज़दूर हूँ हर रोज़ कमाने वाला !!
बलूनों की तरह हवा में न उड़ाना मुझको..
तेरा ख्याल हूँ , वापस नहीं   आनेवाला ।
मुझसे मिलना तेरी किस्मत है गुरूर न कर
वक़्त हूँ जो गया तोवापस नहीं आने वाला ।।
ख्याल-ओ-वक्त को सलीके से सम्हाले रखिये -
पैदा न हुआ अबतक इनको बचाने वाला ।।
तेरी तारीफ़ के किस्से , तेरी जानिब से आए .!
मिला  क्यों  तुझे ,हम सब से मिलाने वाला ?
तेरी आवाज़ में नश्तर का असर क्यों कर है –
मिला नहीं है गोया लोरियां सुनाने वाला !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01