22.3.11

जबलपुरिया होली : ढोलक-मंजीरे की थाप तो गोया थम ही गईं

टिमकी वाली फ़ाग न सुन पाने का रंज गोलू भैया यानी
जितेंद्र चौबे को भी तो है  
                होली की हुल्लड़ का पहला सिरा दूसरे यानी आखिरी सिरे से बिलकुल करीब हो गया है यानी बस दो-चार घण्टे की होली. वो मेरा ड्रायवर इसे अब हादसा मानने लगा है. कह रहा था :-"बताईये, त्यौहार ही मिट गये शहरों का ये हाल है तो गांव का न जाने क्या होगा. " उसका कथन सही है. पर उसके मन में तनाव इस बात को लेकर था कि शुक्रवार  को मैने उसे समय पर नहीं छोड़ा. होलिका दहन के दिन वो चाह रहा था कि उसे मैं इतना समय दूं कि वो दारू-शारू खरीद सके समय रहते. मुन्नी की बदनामी पे नाचना या शीला की ज़वानी पर मटकना होगा... उसे. 
             यूं तो मुझे भी याद है रंग पंचमी तक किसी पर विश्वास करना मुहाल था दसेक बरस पहले. अगले दिन के अखबार बताते थे कि फ़ंला मुहल्ले में तेज़ाब डाला ढिकां मुहल्ले में चाकू चला.अपराधों का बंद होना जहां शुभ शगुन है जबलपुरिया होली के लिये तो दूसरी तरफ़ ढोलक-मंजीरे की थाप तो गोया थम ही गईं जिसके लिये पहचाना जाता था मेरा शहर अब बरसों से फ़ाग नहीं सुनी....इन कानों ने. अब केवल शीला मुन्नी का शोर सुनाई दिया. कुछेक पुराने मुहल्लों में फ़ागों का जंगी मुक़ाबला हुआ भी हो तो उनकी कवरेज किसी अखबार के लिये कोई खबर कैसे हो सकती है अब जब की बड़ी-बड़ी बेशकीमतीं खबरें होतीं हैं उनके लिये.  
             खैर जब भी मौका मिलेगा फ़ाग सुन लेंगे किसी गांव में जाकर पर ये सच है कि उधर भी पहले से बताना होगा. तब कहीं जुड़ाव होगा फगुआरों का अगरचे उनके बीच  हालिया चुनावों की कोई रंजिश शेष न रही हो तो. वरना गांवों में न तो अलगू चौधरी रह गये न जुम्मन शेख, जिनके मुंह से परमेश्वर बोलता था. अब तो बस एलाटमेंट और निर्माण कार्य बोलते हैं गांव ... मनरेगा भी चीख पुकार करने लगा है. मुझे क्या लेना देना इन बातों से खोज ही लूंगा टिमकी बजाने वाले, फ़ाग गाने वाले झल्ले बर्मन, खेलावन दाहिया के गांव को जो  पूरी तल्लीनता से फ़ाग गाते हैं.
          हां पंद्रह  बरस पुरानी बात याद आ रही  आर आई   रामलाल चढ़ार से सुनी थी फ़ागें .. है किसान मेले में  ...तब से आज़ तक हज़ूर एक भी आवाज़ नहीं पड़ी इन कानों में फ़ाग की. इसुरी तुम्हारी सौं झूठ नहीं बोल रा हूं....अब तो भूल ही गया फ़ाग की धुनें .  
      चित्र-परिचय :- ऊदय शर्मा टिमकी वादक S/O मूंछ वाले ललित शर्मा, उदास चेहरा:-गोलू भैया          

5 टिप्‍पणियां:

राजीव तनेजा ने कहा…

समां के साथ हर चीज़ बदल जाती है..पहले लोग बदले ..अब उनके शौक बदल रहे हैं...कुछ ही दिनों में हम-आप भी आउट-डेटिड हो भुला दिए जाएंगे...

राज भाटिय़ा ने कहा…

सही कहा आज सब कुछ बदल रहा हे....

Archana Chaoji ने कहा…

सब कुछ बदल रहा है पर कुछ चीजों का खोना दुखद है। हमरी तो यादों में जिवीत है,मगर हमारे बच्चों को याद रखने को क्या दे पाए हम?
आदरणीय़ ऊदय शर्मा टिमकी वादक S/O मूंछ वाले ललित शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं..... १५ बरस बाद याद करेंगे ये भी...

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

आपने ईसुरी का स्मरण किया....तो उनकी दार्शनिक चिन्तनयुक्त चार पंक्तियां मुझे याद आ गईं...

इक दिन होत सबई का गौनों , होनों औ अनहोंनों ।
जाने परत सासरें साँसऊँ , बुरऔ लगै चाय नौंनों
जा ना बात काउ के बस की , हँसी मचै चाय रौंनों
राखौ चायें जौनों ईसुर , दयें इनईं भर सोनों ।

भावार्थ है कि एक दिन सबको इस संसार से विदा लेना है, कोई जाना चाहे या न जाना चाहे..कोई हंसे या कोई रोए...

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शरद जी
जा बात मुतके दिनन में सुनी, इसुरी खौं जानबे समझबे के लाने मुतके गीत आ चायने है इतै.एक बात कै ने हती मन करत कि बुन्देली खौं ब्लाग पे लांय
कजात आपई पन्ना बारी गुरीरी बुंदेली-पोस्ट एकाध ब्लाग पै लगा दय करो

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...