Ad
शनिवार, जनवरी 08, 2011
वेब बाज़ार : ट्राय किया क्या..?
आखिर वो दिन बहुत क़रीब दिखाई दे रहा है जब नेट के ज़रिये घर बैठ हम आप दुनियां भर की खरीद फ़रोक्त करेंगे. पर आज के दौर में भारत में नेट का हर स्थान पर प्रयोग, कम्पनीयों की विश्वस्नीयता, सबसे बड़ा सवाल है. फ़िर भी वो दिन दूर नहीं. परन्तु इससे पहले कि यह बाज़ार पांव पसारे सरकारी तौर पर इसे रेग्यूलेट करने की महति ज़रूरत है. वरना भारतीय उपभोक्ता यानी एक सामान्य आदमी ही इसका शिकार होगा. डोर-टू-डोर , मेन-टू-मेन,अब वेब-टू-मेन मार्केटिंग का युग आने में विलम्ब नहीं. . किन्तु आम आदमी की सुरक्षा के परिपेक्ष्य में बहुत कुछ किये बिना यह बाज़ार मुश्किल में फंस सकता है. टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों का असर असल खरीदार से अधिक उसके आश्रितों पर होता है. जिनकी मांग पर उत्पाद मज़बूरन असली क्रेता खरीदता है. पर उसे हमेशा भय बना रहता है कि कहीं ठगा न जाऊं ? एक अच्छा सूत्र है कि अंतरजाल के ज़रिये बाज़ार विस्तार पाए. पर देखिये न अमेजान जो हमें विज्ञापित करने को दे रहा वह आम भारतीय के लिए कठिन सा है. आप दिए गए किसी भी उत्पाद पर क्लिक कीजिये आप उसे सहज न स्वीकार पायेंगे . रेल टिकट /हवाई-सेवा/होटल-बुकिंग तक सीमित
वेब बाज़ार महानरों के बाहर नहीं निकला. निकला भी तो अल्प-प्रतिशत में. यदि सरकार सायबर कानूनों को और कड़े कर दे. तथा इस और बारीकी से नज़र रखने वाली संस्था को गठित करे तो संभव है कि वेब के ज़रिये बाज़ार शीघ्र विस्तार पायेगा अधिक कारगर होगा भारतीयों के लिए . हमारे ही देश के दिमाग विदेशों में बैठ कर उनकी मार्केटिंग प्रणाली को सुदृढ़ कर रहें हैं. भारतीय बाज़ार को नई दिशा देना हर उत्पादक भी चाहता है कि किंतु भारतीय जन मानस विश्वाश किस अधार पर करे ये महत्वपूर्ण चिंतन का बिंदु है.
HYDERABAD INDIA TOURIST GUIDE & MAPSIndia: A Tourist's GuideTravel India (A Complete Guide to Tourist)
Ad
यह ब्लॉग खोजें
-
सांपों से बचने के लिए घर की दीवारों पर आस्तिक मुनि की दुहाई है क्यों लिखा जाता है घर की दीवारों पर....! आस्तिक मुनि वासुकी नाम के पौरा...
-
संदेह को सत्य समझ के न्यायाधीश बनने का पाठ हमारी . "पुलिस " को अघोषित रूप से मिला है भारत / राज्य सरकार को चा...
-
मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ एवम भुवाणा क्षेत्रों सावन में दो त्यौहार ऐसे हैं जिनका सीधा संबंध महिलाओं बालिकाओं बेटियों के आत्मसम्मान की रक...