श्री बी एस पाबला जी से बात चीतis बातचीत को आशातीत सफलता तब मिली जब मैंने देखा कि हमारे साथ 25 साथी आन लाइन हैं तथा बात चीत में सार्थक सहयोग दे रही वन्दना गुप्ता (दिल्ली) एवं अनिता कुमार जी (मुंबई) और फिर जुड़े विजय सपत्ति (हैदराबाद) फिर जुड़े रूपचन्द्र शास्त्री(खटीमा उत्तरांचल,), शहनवाज़ भाई, इनके एग्रीगेटर को लेकर दिये सुझाव महत्व-पूर्ण एवम उपयोगी हैं.,शास्त्री जी ने खटीमा ब्लागर मीट का न्योता दिया इसी वार्ता के ज़रिये. अनिता कुमार जी ने सवाल किया कि क्या श्री बी एस पाबला जी जबलपुर आए हैं..? वास्तव में इस टाक शो की वेबकास्टिंग जबलपुर से की जा रही थी. पाबला जी भिलाई से वेबकेम के ज़रिये जुड़े थे. आप भी तैयार रहें कभी भी आप से लाइव चर्चा हो सकती है बस आपको करना ये है कि आप एक वेबकेम / हेडफोन अवश्य ले लीजिये. साथ ही यदि आप इस वेब साईट से जुड़ना चाहें तो बस क्लिक कीजिये इधर "बेमबसर" चर्चा के दौरान पाबला जी ने बताया कि ज़ल्द ही वे छिपे एग्रीगेटर्स पर एक पोस्ट देंगें अग्रिम आभार
भाई ललित शर्मा ने जब लिंक पर चटका लगाया तब तक बकौल ललित शर्मा :"दूकान बंद हो गई" अभी तक 51 दर्शक इस चर्चा से जुड़ चुकें हैं ...
कुछ वेबकेम / माइक्रोफोन के लिंक नीचे दिए हैं
कुछ वेबकेम / माइक्रोफोन के लिंक नीचे दिए हैं