6.12.10

भ्रष्टाचार मिटाने ब्लागर्स आगे आयॆं.

  भ्रष्टाचार किस स्तर से समाप्त हो आज़ य सबसे बड़ा सवाल है ..? इसे कैसे समाप्त किया जावे यह दूसरा अहम सवाल है जबकि तीसरा सवाल न कह कर मैं कहूंगा कि :- भारत में-व्याप्त, भ्रष्टाचार न तो नीचे स्तर  चपरासी या बाबू करता है न ही शीर्ष पर बैठा कॊई भी व्यक्ति, बल्कि हम जो आम आदमी हैं वो उससे भ्रष्टाचार कराते हैं या हम वो जो व्यवसाई हैं. जो कम्पनीं हैं, जो अपराधी है, जो आरोपी हैं वही तो करवातें है इन बिना रीढ़ वालों से भ्रष्टाचार. यानी हमारी सोच येन केन प्रकारेण काम निकालने की सोच है.  मेरे एक परिचित बहुत दिनों से एक संकट से जूझ रहे हैं वे असफ़ल हैं वे आजकल के हुनर से नावाकिफ़ हैं दुनिया के लिये भले वे मिसफ़िट हों मेरी नज़र से वे सच्चे हिंदुस्तानी हैं. ऐसे लोग ही शेषनाग की तरह "सदाचार" को सर पर बैठा कर रखे हुए हैं,वरना  दुनियां से यह सदाचार भी रसातल में चला जाता. ऐसे ही लोगों को मदद कर सकते हैं. ब्लागर के रूप में सचाई को सामने लाएं. एक बार जब सब कुछ सामने आने लगेगा तो साथियो पक्का है पांचवां-स्तम्भ सबसे आगे होगा. पर पवित्रता होना इसकी प्राथमिक शर्त है.सही बात तथ्य आधारित कही जावे, झूठ मन रचित , केवल क्षवि हनन करने के भाव से प्रेरित न हो छद्म नाम से कुछ भी स्वीकार्य न हो . सब साफ़ साफ़  स्पष्ट और देश के हित के लिये न कि ... स्वयम के हित के लिये.भ्रष्टाचार के प्रेरक और प्रेरित दौनो को ही बेनक़ाब किया जा सकता है.  हिन्दी ब्लागिंग की ताक़त को समझने के लिये सबसे बेहतर अवसर है अगर भारत से भ्रष्टाचार  को ख़त्म करना है ब्लागिंग एक बेहतरीन और नायाब प्लेटफ़ार्म साबित हो सकता है. किंतु इस आह्वान के भीतर से भयानक  आहट निकल के आ रही है वो "यलो-सिटीज़न-जर्नलिज़्म". किंतु यदि एक संगठनात्मक संस्थागत तरीके से पूरी पवित्रता के साथ यह मुहिम छेड़ी जाए तो फ़िर  किसी भी स्थिति में   सफ़लता ही हाथ लगेगी यह तय है.चलिये आगे कदम बढ़ाएं सच्ची बात सबके सामने लाएं.    

14 टिप्‍पणियां:

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

lo bhaaijaan hm to aaj se hi bhrstaachaar mitaane ke liyen aage aa gye btaao hmen kya krna he khuda aapki is muhim ko kamyaab kre . akhtar khan akela kota rajsthan meraa blog akharkhanakela.blogspot.com pr bhi pdharen

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आप मुहिम चलाइए!
हम आपके साथ हैं!

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

जब तक देश का कानून नहीं बदलेगा तब तक भ्रष्‍टाचार समाप्‍त नहीं हो सकता। आज आवश्‍यकता है देश के कानून को बदलने की और लोकपाल विधेयक को पारित करवाने की, जिसके अन्‍तर्गत नौकरशाह और राजनेता कानून के दायरे में आ सकें।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

अस्माकं वीरा उत्तरे भवन्तु

समयचक्र ने कहा…

बहुत ही प्रेरक विचार है आपका मगर येसे भी लोग हैं जो खुद भ्रष्टाचारी है और भ्रष्टाचार समाप्त करने की बातें चढ़ बढ़ कर करते हैं . वे क्या इसे समाप्त कर पायेंगें ... ? यह है . वास्तव में यदि ब्लागर सच्चे मन से इसे समाप्त करने जुट जाएँ तो एक भ्रच्ताचारी न बच पायेगा. गिरीश जी आपकी सोच सराहनीय है और हर ब्लॉगर को आपकी तरह मंसा रखना चाहिए तब ही इस देश का कल्याण होगा ...

समयचक्र ने कहा…

बहुत ही प्रेरक विचार है आपका मगर येसे भी लोग हैं जो खुद भ्रष्टाचारी है और भ्रष्टाचार समाप्त करने की बातें चढ़ बढ़ कर करते हैं . वे क्या इसे समाप्त कर पायेंगें ... ? यह है . वास्तव में यदि ब्लागर सच्चे मन से इसे समाप्त करने जुट जाएँ तो एक भ्रच्ताचारी न बच पायेगा. गिरीश जी आपकी सोच सराहनीय है और हर ब्लॉगर को आपकी तरह मंसा रखना चाहिए तब ही इस देश का कल्याण होगा ...

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

आ गए जी

कडुवासच ने कहा…

... chalo saath chal liyaa jaaye ... bhrshtaachaar ko dafan kar diyaa jaaye ... !!!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सार्थक आव्हान ..... आपके साथ हैं....

Sunil Kumar ने कहा…

हम भी साथ है ..

Udan Tashtari ने कहा…

एक जरुरी आव्हान किया है...

vijay kumar sappatti ने कहा…

main aapki is soch ke saath hoon ji .. aapne bahut accha ahvaan kiya hai .. aaj desh brashtachar ki wajah se jyaad ajaana jaane laga hai .. kuch na kuch to kiya hi jaana chahiye

दीपक बाबा ने कहा…

हो जाओ तैयार साथियों -
हो जाओ तैयार

हम आपके साथ है...........

निर्मला कपिला ने कहा…

सार्थक प्रयास। हम भी आपके साथ हैं\ धन्यवाद।

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...