Ad

मंगलवार, दिसंबर 14, 2010

अधूरे पूरे लोग क्या कहतें हैं आपसे ?

निक बोयेसिस


ये हैं निक बोएसिस   मिलिये यहां =.> निकबोयेसिस

 

I Love Living Life. I Am Happy. 


 




कौन कहता है कि  शरीर के  सारे अंग ज़रूरी हैं. ? यदी हैं तो फ़िर ये क्या है. दुनियां चाहे जो सोचे कि शरीर के साथ दो पैर दो हाथ के अलावा दो आंखोंं का होना ज़रूरी है...सारे अंग ज़रूरी हैं तो फ़िर ये क्या है.. बताइये  

 क्या आप पूरे हो कर पूरे हैं..?यदि हैं तो फ़िर  किस बात की पीडा लेकर धंस जातें हैं आप अवसादों के जंगल में ? क्यों कराह उठतें हैं ज़रा सी चोट पर क्यों है हमारे चिंतन से उत्साह के बीच लम्भी दूरियां एक दूसरे के बीच गहरी खाईयां  

 किससे जीतोगे किससे जीतना चाहते हो किसे नीचा दिखाना है किसे हरना है किसको गिराना है बस इसी चिंता के साथ जागते हम लोग बस इन तीन वीडियो को देख लें तो शायद दुनिया स्वर्ग बन जाएगी. वे लोग तो ज़रूर देखें हो अवसाद के गने जंगल में खो ने जा रहें हैं खुद को

Ad

यह ब्लॉग खोजें

मिसफिट : हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगस में