10.11.10

अमिताभ बच्चन व्हाया बिग बी का ब्लाग

अमिताभ बच्चन
69 बरस के हो जाएंगें अगले 10 अक्टूबर को पर कमाल का सम्मोहन वाह इस खास इंसान को आम दिलों पे छा जाना  ईश्वर का कमाल ही तो है. मां शारदा की कृपा पात्र लता मंगेशकर जी  और अभिनय सम्राठ अमिताभ जी सच वो गंधर्व हैं जिनमे बेशकीमती  आभा झलकती है. इतना सम्मोहन अदभुत मैं अमिताभ जी की फ़िल्मों से अधिक उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हूं. जिस तरह का किरदार मेरी हीरो हो सकता है उसे अमिताभ के अलावा कोई और नाम न दे सकूंगा. मुझे मालूम है छोटा सा सैलेब्रिट्री भी जो ब्लागिंग कर रहा होगा शायद ही हिंदी ब्लागर्स के ब्लाग देखता हो यह कई कारणों से होता है मुझे उस बात के भीतर नहीं जाना . उनकी ताज़ा पोस्ट मुझे पसंद आई सोचा शेयर कर लूं
और मेरा पसंदीदा गीत भी फ़िल्म सिलसिला से मुझे बेहद पसंद है शायद आप को भी

14 टिप्‍पणियां:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

दादा गाना तो सुन लिए .... बढ़िया लगा ...... पर बिग बी की पोस्ट हम से नहीं झेली जाएगी ! अरे जब वह हमारे ब्लॉग पर नहीं आते तो हम वहाँ क्यों जाएँ ! ;-)

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

मिसर जी की बात से सहमत.. कुछ लोग तो इसी ताक में लगे रहते हैं कि कब अमित जी पोस्ट पब्लिश करें और वे पहला कमेन्ट धांसने वाले बने... :)

राम त्यागी ने कहा…

शिवम मिश्र ने सही चुटकी ली है :)

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शिवम भाई बड़े आदमीं हैं आने की कोई उम्मीद नहीं

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शिवम भैया क्या करते है अरे हम तो सबके मित्र हैं न ?

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

मैं तो बिग की आपकी सुझाई पोस्ट पढ़ आई हूँ..... अच्छी भी लगी.....
अब उनकी मर्जी वो मेरे ब्लॉग पर आयें ना आयें :)

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…


अरे दादा धैर्य रखिए बस बिग बी आने ही वाले हैं।

पैमाने में व्यग्र होते सोडे के बुलबुले!

ZEAL ने कहा…

.

I like him. His birthday is 11th Oct.

Enjoying the song from Silsila.

Thanks.

.

अजय कुमार झा ने कहा…

धुर महाराज सब गलते गलते लिखे हैं ई शिवम भाई ..अईसा थोडी होता है ..अरे मर्दे रेखवा के नाम से टीपीए न ..न जवाब दें तो कहिएगा ......हायं ...अरे तनिक झुक के बोलिए हो ....हायं ...हां अब हुआ न ठीक से

Gautam RK ने कहा…

Shaandar!!

सदा ने कहा…

बेहतरीन प्रस्‍तुति ...आपके माध्‍यम से उनका ब्‍लाग भी पढ़ लिया है, आभार ।

समयचक्र ने कहा…

भैय्या अब तो बिग बी के ... कौन हैं बिग बी. जी ? ... काफी हाउस बुलवाइए हा हा हा

shikha varshney ने कहा…

अरे उनके तो हम भी बड़े वाले पंखे हैं .पर शिवम जी की बात में भी दम है :)

Udan Tashtari ने कहा…

जाते तो हम रहते ही हैं उनके ब्लॉग पर..कुछ सीखने ही मिल जाता है उनकी सोच से-अनुभव से.

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...