3.11.09

काव्य पहेली देखें सुधि पाठकों की पसंद कौन हैं.?

रेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं

"......................................."

के बाद चतुर्थ पंक्ति के लिये मुझे न तो भाव मिल पा रहे थे न ही शब्द-संयोजना संभव हो पा रही थी. किंतु मेरी बात को पूरी करने वाले मित्र को यह चार पंक्तियां सादर भेंट कर दी जावेंगी इस से मेरा हक समाप्त हो जाएगा आपको भी यदि कोई पंक्ति सूझ रही हो तो देर किस बात यदि आप प्रविष्ठि न देना चाहें तो आप अपनी पसंद के कवि का नाम ज़रूर दर्ज़ कीजिए 
"समस्या-पूर्ती" हेतु मिसफिट पर आयोजित प्रतियोगिता काव्य पहेली के लिए प्राप्त प्रविष्ठियों पर आपकी पसंद क्रमानुसार दर्ज़ कीजिये तब तक आता है जूरी का निर्णय
                                                          प्रतिभा जी की पंक्ति जोडने  से पद को  देखिये
हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
कि कुछ पग बस जीत दूर है..
____________________________________________
समीर भाई की पंक्ति जुडते ही पद का स्वरुप ये हुआ है
 हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
हरेक लश्कर है रोया रोया.
_____________________________________________
  अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी जी की पंक्ति जुडते ही
हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
''हो जायेगा पत्थर इन्सां गोया |''
_____________________________________________________
राजीव तनेजा जी जो कवि हो गये है इस बहाने

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
अपना भविष्य आप बनाएँ
_____________________________________________________
पहेली सम्राठ ताउ राम पुरिया उवाच

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
परेशानी का बीज खुद ही बोया बोया.
_______________________________________________
एम. वर्मा जी की पंक्तियां जोडते ही पद हुआ यूं

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
काटोगे वही जो बीज बोया
_______________________________________________
बवाल
  हरेक लश्कर है खोया खोया
    हरेक लश्कर है सोया सोया
    चलो जगाएं इन्हैं उठाएं.....
    है गर्म पानी लहू समोया   
_______________________________________________

8 टिप्‍पणियां:

समयचक्र ने कहा…

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
नेकी की ज्योति जलाएं

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

Shukriya pandit ji

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
मंजिल कदम के नीचे लायें.

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

SHUKRIYA SANGEETA JI

Udan Tashtari ने कहा…

हम तो खुद ही दांव पर लगे हैं, क्या क्रम बनावें? आपे बताओ, महाराज!!

hindi-nikash.blogspot.com ने कहा…

आदरणीय बड़े भाई, आपने जो समस्या पूर्ती दी है उसकी अंतिम पंक्ति मैं नहीं बना पा रहा हूँ....
आपने पहली पंक्ति में कहा-
" हरेक लश्कर है खोया खोया"
ये बात समझ में आयी की हर लश्कर "खोया (मावा) है ....
फिर आपने दूसरी पंक्ति में कहा-
"हरेक लश्कर है सोया सोया"
तो ये बात भी समझ में आयी की हर लश्कर "सोया (सोयाबीन से बना- जैसे "सोयामिल्क", "सोया पनीर" आदि के समान "सोया लश्कर"-!!!!!!) है.
फिर आपने तीसरी पंक्ति में कहा-
"चलो जगाएं इन्हैं उठाएं"
इसका अर्थ भी समझ में आया की "खोया लश्कर" और "सोया लश्कर" को उठाने की बात की जा रही है....... ("खोया लश्कर" से शायद गुलाब जामुन और "सोया लश्कर" से शायद कुछ पनीर आइटम टाइप का कुछ व्यंजन बनवाने की योजना समझ में आ रही है जिसके लिए "खोया लश्कर" और "सोया लश्कर" उनके विक्रेता के पास से "उठाने" का आदेश आपने दिया है......... )
तो चौथी पंक्ति मेरे हिसाब से ये बनती है-
"दुष्ट कवि" को भोज कराएँ. (कैसी रही-!!!!!!)

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
"दुष्ट कवि" को भोज कराएँ.

बताइये- कब आना है-??????

आनंदकृष्ण, जबलपुर
मोबाइल : 09425800818
http://www.hindi-nikash.blogspot.com

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

हरेक लश्कर है खोया खोया
हरेक लश्कर है सोया सोया
चलो जगाएं इन्हैं उठाएं
एक नया इतिहास बनाएं ।।

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

अब हम क्या कहें? हमे तो इमानदारी से सारे ही जंच रहे हैं.:)

रामराम.

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...