15.1.09

बबाल का शुक्रिया : लुकमान साहब को याद करने का

जी अब इस शहर में आइनों की कमीं को देख के मलाल होता है की क्यों लुकमान नहीं हैं साथ . बवाल हों या लाल दादा लुकमान की याद किसे नहीं आती . सच मेरा तो रोयाँ-रोयाँ खड़ा हो गया था .....27 जुलाई 2002 का वो दिन जब लुकमान जी ने शहर जबलपुर से शरीरी रिश्ता तोडा ........ वे जेहन से दूर कभी हो भी नहीं सकते . जाने किस माटी के बने थे जिसने देखा-सुना लट्टू हो गया . इस अद्भुत गंगो-जमुनी गायन प्रतिभा को उजागर किया पंडित भवानी प्रसाद तिवारी ने , इस बिन्दु पर वरिष्ठ साहित्यकार मोहन शशि का कहना है:-"भवानी दादा के आशीर्वाद से लुकमान का बेलौस सुर-साधक होना सम्भव हो सका धर्म गुरुओं ने भी लुकमान की कव्वालियाँ सुनी"शशि जी ने आगे बताया -"लुकमान सिर्फ़ लुकमान थे (शशि जी ने उनमें नकलीपन कभी नहीं देखा) वे मानस पुत्र थे भवानी दादा के " १४ जनवरी १९२५ (मकर संक्राति) को जन्मा यह देवपुत्र जन्म से मोमिन,था किंतु साम्प्रदायिक सदभाव का मूर्त-स्वरुप था उनका व्यक्तित्व. सिया-चरित,भरत-चरित, मैं मस्त चला हूँ मस्ती में थोडी थोडी मस्ती लेलो , माटी की गागरिया , जैसे गीत बिना किसी लुकमानी महफ़िल का पूरा होना सम्भव ही नहीं होता था।लुकमान साहब को अगर साम्प्रदायिक सौहार्द का स्तम्भ कहें तो कम न होगा। भरत चरित सुन के कितनी पलकें भीगीं किसे मालूम ? मुझे याद है कविवर रामकिशोर अग्रवाल कृत भरत चरित्र, सिया चरित,सुनने वालों की पलकें अक्सर भीग जातीं मैंने देखीं हैं . साधना उपाध्याय,मोहन शशि,स्वयं रामकिशोर अग्रवाल "मनोज", ओंकार तिवारी,रासबिहारी पांडे , बाबू लाल ठाकुर मास्साब, डाक्टर सुधीर तिवारी,डाक्टर हर्षे,और यदि लिखने बैठूं तो एक लम्बी लिस्ट है जिसे लिखना लाजिमी नहीं है.

क्रमश:

7 टिप्‍पणियां:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

उस्ताद लुकमान के बारे में जानने को मिला। शुक्रिया!

Vinay ने कहा…

हमने भी पढ़ा उन्हें और आपको भी पढ़कर अच्छा लगा!


---मेरा पृष्ठ
गुलाबी कोंपलें
आप भारतीय हैं तो अपने ब्लॉग पर तिरंगा लगाना अवश्य पसंद करेगे, जाने कैसे?
तकनीक दृष्टा/Tech Prevue

Udan Tashtari ने कहा…

मैं मस्त चला हूँ मस्ती में थोडी थोडी मस्ती लेलो , माटी की गागरिया

-आज जब यही सब बवाल गाता है तो बहा ले जाता है लुकमान चचा की याद में-जब होलिका दहन को सारी रात मोती बाड़ा में शहर की महफिल सजती थी. आखें नम हो आती है उन दिनों को याद कर.

बहुत खूब याद किया है आपने गिरीश भाई.

लुकमान चचा को नमन!!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

सभी का आभार अगली पोस्ट में कुछ रोचक जानकारियाँ हैं
चचा लुकमान के शागिर्द शेषाद्री और बवाल साजिन्दे कुबेर
से बात करनी शेष है साथ ही डाक्टर सुधीर तिवारी के पास
सुरक्षित ऑडियो जुगाड़ कर अन्तिम पोस्ट देसकूंगा चचा
पर

बेनामी ने कहा…

bahut khoob ji

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

शुक्रिया माधव जी

Unknown ने कहा…

बवाल भाई शेषाद्री कुबेर उस देवपुत्र
के साथ होते थे तो लगता था
पूरी रात हम डूबें रहें ऐसा होता भी था
बेहतरीन पोस्ट के लिए आभार

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...