1.10.08

बाबा हरभजन सिंह :एक कविता






तुम्हारा संकल्प
इन गद्दारों को भी कोई सबक दे
जो इस देश को देश में
तकसीम कर रहें हैं
बाबा सच तो ये है की
इस मुल्क की सरहद को
कोई छू नहीं सकता
फ़िर भी ये देश अन्दर से पुख्ता हो
देश में कई देश उगाने तैयार
भाषा-धर्म-जाती,के नाम
पर सियासत का व्यापार
रोकने एक बार आ जाओ .....!!

5 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बाबा हरभजन सिंह को नमन!!

सुन्दर कविता.

रंजू भाटिया ने कहा…

बढ़िया लिखा है आपने इस विषय पर ..बहुत पहले सिर्फ़ इनेक बारे में सुना था एक फौजी के द्वारा ही ..फ़िर एक दिन कहीं लिखा हुआ मिला वह मैंने अपने ब्लॉग पर भी पोस्ट किया था ..उसी का आपने जिक्र किया है ..फौजी आज भी यह सच मानते हैं

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

SAMEER JI
RANJU JI
SHUKRIYA

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बाबा हरभजन सिंह को नमन!!

सुन्दर कविता लिखी है।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

baali ji
abharee hoon apakaa

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...