30.11.16

*बुद्ध कब मुस्कुराओगे*

बाना अलाबेद


बुद्ध कब मुस्कुराओगे
तथागत सुना है 
गुना भी है 
जब मुस्कुराते हो
तब कुछ न कुछ बदलता है 
*
सीरिया की बाना अलाबेद ने* 
बम न गिराने को कहा है 
अब फिर मुस्कुराओ 
बताओ 
बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं 
गाना गाना चाहते हैं *इशिता* की मानिंद 
लिखना चाहतें हैं *बीनश* की तरह क्रिएटिव
अब बम न गिराओ 
हमारी किलकारियां उनके बम 
से ज़्यादा असरदार है 
वो जो धर्म हैं 
वो जो पंथ हैं 
वो जो सरकार हैं 
जी हाँ किलकारियां 
उन सबकी आवाज़ से ज़्यादा असरदार हैं 
बुद्ध अब तो मुस्कुराओ
एक शान्तिगीत गाओ 
*
गिरीश बिल्लोरे मुकुल*

29.11.16

देश का धन देश में : एक आर्थिक विमर्श 2

      

प्रभाव दिखने लगे हैं
आज वाट्स एप के ज़रिये किसी ने बताया- “पूरे देश में नोटबंदी का जो प्रभाव हुआ है उसके आंकड़े रिजर्व बैंक ने पेश कर दिए हैं. आरबीआई ने आज आंकड़ें जारी कर बताया है कि नोटबंदी का ऐलान होने के बाद 10 नवंबर से 27 नवंबर के बीच बैंकों में 33948 करोड़ रुपये बदले गए हैं. इसी बीच यानी 10 नवंबर से 27 नवंबर के बीच देश भर के बैंकों में 8,11,033 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. कुल मिलाकर इस दौरान 8,44,982 (8 लाख 44 हजार 982 करोड़ रुपये) का बैंकों में ट्रांजेक्शन हुआ है.”
दूसरी और उर्जित पटेल साहब का ये बयान भी आया - हम बैंकों से व्यपारियों के बीच पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीनों को बढावा देने का अनुरोध कर रहे हैं ताकि डेबिट कार्ड का उपयोग ज्यादा प्रचलित हो.' पटेल ने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक ने 1,000 और 500 रुपये के नोट जमा करने से बैंकों की जमा में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण बढी हुई नकदी पर 100 प्रतिशत सीआरआर (नकद आरक्षित अनुपात) की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि एक बार सरकार अपने वादे के अनुरुप पर्याप्त मात्रा में एमएसएस (बाजार स्थिरीकरण योजना) बांड जारी कर देती है तो उसके बाद सीआरआर बढाने संबंधी इस निर्णय की समीक्षा की जाएगी .
दौनों स्थितियां जिस तरफ संकेत कर रहीं हैं कि मुद्रा को विद्रूप होने की प्रारम्भिक सफलता तो हासिल हो गई .
तीसरा अहम् पहलू ये है कि – मुद्रा के परिवर्तन होते ही पहले तो हमसे पाक बौखलाया फिर हौले से घुटने टेकने वाली मुद्रा में शामिल हो गया. यानी सारे फेक-करेंसी के कारखानों में ताला बंदी की स्थिति नज़र आई और साथ ही साथ पाक आर्मी के और पाक सरकार के सामने ये संकट पेश हुआ   कि अब ज़हरीले आतंकी सपोलों के लिए वे निवाला किधर से जुटाएंगे... ? अगर निवाले मुहैया न हुए तो कदाचित सपोलों का मुंह वापस पाक को न निगल ले. और पीओके ,सिंध, और बलोचिस्तान हाथ से न सरक जाएं !
वास्तविकता ये है कि भारत ने आतंक को रोकने का बिना हथियार उठाए जो प्रयास किया उसे भारत की सडकों पर जनता के मन में निगेटिव भाव भरने की कोशिशें तक नाकाम रहीं. क्योंकि 70 से 80 फीसदी जनता नोटबंदी का समर्थन करते नज़र आई . कुछ सियासीयों की स्थिति साफ़ तौर उस हकीम की तरह हो गई जिसके पास मरहम तो बहुत है पर बिस्मिल दूर दूर तलक नज़र नहीं आ रहा उसे . अब बताएं कोई मरहम से भूख मिटाएगा क्या ?
क्रमश:   
  
गिरीश बिल्लोरे मुकुल
हिन्दी चिट्ठाकार
चिट्ठा (ब्लॉग)
मिसफिट :- http://sanskaardhani.blogspot.in/


28.11.16

देश का कालाधन देश में : आर्थिक विमर्श 1


करेंसी के बंद होने या कहें सरकार द्वारा बंद करने के बाद की परिस्थियां ऐसी क्यों हैं कि जनता कष्ट भोगने के बावजूद भी सरकार के साथ कड़ी है. ?
ऐसा लगता है जनता को बेहद भरोसा है और  उम्मीद भी है कि सरकार का हर कदम जनोन्मुख है. सरकार की यह कोशिश आर्थिक विषमता को दूर करेगी. प्रथम दृष्टया दिख भी यही रहा है. अपने बिस्तर के नीचे नोट बिछा कर गर्वीली नींद सोने वालों के लिए- “मेरे प्यारे देशवाषियों” से प्रारम्भ होने वाला भाषण भयावह लग रहा होगा पर गरीब व्यक्ति निम्न और उच्च मध्यवर्ग का व्यक्ति दाल-रोटी के साथ  बिना सलाद खाए चैन की नींद सो रहा है.  चिल्लर के अभाव में  जाड़े के दिनों में मूली-अमरूद के सलाद का जुगाड़ जो नहीं हो पा रहा ... जब स्व. राजीव जी ने कहा था – “हम एक रुपये भेजते हैं आप तक पंद्रह पैसे पहुंचाते हैं तो बड़ा प्रभावित थी जनता तो एक दिन का उपवास भी तो रखा था स्व. शास्त्री जी की सलाह पर... !”
यानी इस देश की जनता जब किसी को प्रधान-मंत्री जी बनाती है तो विश्वास की डोर से खुद-ब-खुद बांध जाती है उस व्यक्तित्व से ..! इसी तंतु के सहारे देश का प्रजातंत्र बेहद शक्तिशाली नज़र आता है.
भारतीय जनमानस नें लोकपाल आन्दोलन के दौर में अन्ना में अपना कल देखा था ... पर अन्ना जी सियासी न थे न ही उनकी मंशा थी .. पर जनता उनको देश की समान्तर अर्थ-व्यवस्था को ख़त्म करने का जिम्मा सौंपने का मन बना चुकी थी. पर क्या हुआ इस पर कुछ कहना ज़रूरी नहीं क्योंकि मुझे सामाजिक नज़रिए से अपनी बात कहनी है. तो हाँ चलें मुख्य विषय की ओर..
1.   “भारत की अर्थ-व्यवस्था में सेंधमारी से सरकार खुद हलाकान हैं खुदरा बाज़ार में मूल्यों की रोजिया घटबढ़ आम आदमी के लिए घातक जो है” ....
2.   फेक करेंसी की वज़ह से आतंक का विशाल साम्राज्य दूसरा प्रमुख कष्ट प्रद घटक है..
3.   स्थावर संपदा व्यापार ने तो आतंकी स्वरुप ले लिया है
4.   शिक्षा-स्वास्थ्य एवं आधारभूत ज़रूरतों का अधिक महँगा होना
5.   भ्रष्टाचार की विकरालता
  देखा जाए तो 1000 और 500 के नोट हमेशा हमें डराते रहे थे कार में पैट्रोल डलवाते वक्त जब पम्प वाला सूरज की तरफ मुंह कर नोट चैक करता तो हम ईश्वर से याचना करते थे कि मेरा दिया नोट नकली न निकले . भले ही हम उसे एटीएम से निकाल कर लाते पर सत्य यही था कि 1000 और 500 के नोट में सर्वाधिक भय इसी बात का होता था.
बाज़ार पूर्ण रूप से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ऐसे तानाशाह के हाथ है जो जब जी चाहा मूल्य बढ़ा दिया जब चाहा घटा दिया अर्थात अधिक लाभ के लिए कृत्रिम कमी को षडयंत्र पूर्वक रचा जाता है. अब जब खुदरा बाज़ार में  माल बेचते रहना मज़बूरी है तो ये मानिए कि मूल्यों में स्थिरता दीर्घ समय तक बनी रह सकती है. अब व्यापारी एकजुट होकर “खुदरा वस्तुओं के स्टाक को बलात बंधक बनाने से डरेगा”  इसका अर्थ यह है कि अब उसे उत्पादन को रोक अपने लाभ के प्रवाह को रोकने से कोई अतिरिक्त फायदा न होगा ! ऐसी स्थिति में उसकी मज़बूरी है कि वो उत्पाद को बाज़ार में प्रवाहित होने से न रोके.
फेक करेंसी आतंक को कितना पालपोस रही थी सब जानते हैं . इसका असर खुदरा बाज़ार पर भी था. जो एकाएक बाधित हुआ.
तीसरा महत्वपूर्ण बाज़ार स्थावर संपदा व्यापार  का है जिसका अधिकाँश भाग  कर चोरी से अर्जित धन से संचालित है. इसमें पवित्रता की ज़रुरत थी .
इन सब बातों के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक है जो अनावश्यक रूप से अत्यधिक महंगी है
 भ्रष्टाचार भी कालेधन के निर्माण का प्रमुख स्रोत है .
इन सब बिन्दुओं पर विचार किया जाए तो लगता है कि नोटबंदी में बुराई क्या है .. ?
जब मैंने लोगों से नोटबंदी की खामियां जाननी चाहीं तो वे घुमाफिरा कर एटीम मशीन या बैंक की कतार और 50-55 लोगों की मृत्यु का ज़िक्र मात्र कर पाए किसी के पास कोई ठोस तथ्य नहीं है ... नोटबंदी के खिलाफ .. पर नोटबंदी के समर्थक भी कोई महान ज्ञानवान नहीं हैं.. कि वे क्यों समर्थक हैं ... पर उनको अपने प्रधान-सेवक पर भरोसा पक्का है.
सुधि पाठको मुझे टीवी चैनल्स पर अर्थशास्त्रियों की मौजूदगी इस वक्त अवश्य अखर रही है जो जनता के सामने अपनी बात रख जनता को इस परिवर्तन के गुण-दोष गिना सकें . चलिए 50 दिन नहीं साल भर सहयोग के लिए तैयार रहें ....... ज़रा सा कष्ट सहें कम खर्च करें ...... पूंजीवादी विकृतियों को , आतंक को समाप्त करने के संकल्प पूरा होने दें ....... देश राग यही है. हमें देश के कालेधन की होली देश में ही जलवाना है .. किसी स्विस बैंक में नहीं    



      

22.11.16

बालभवन जबलपुर का दबदबा रहा




दिनांक 14 अगस्त  से 20 अगस्त तक चलने वाली  समारोह का आयोजन प्रदेश के सात बालभवनों का एक साथ प्रदर्शन हुआ इस क्रम में दिनांक 18 से 20 नवंबर 2016 तक जवाहर बालभवन भोपाल में आयोजित विभिन्न  सांस्कृतिक, साहित्यिक स्पर्धाओं में संभागीय बालभवन जबलपुर का दबदबा
कायम रहा। जिसमें मूर्तिकला
में अंकुर विश्वकर्मा प्रथम , कविता लेखन में कुमारी उन्नति
तिवारी
,  टिप्पणी मे कुमारीं बीनस खान प्रथम, संवाद  लेखन में कुमारी वैशाली बरसैयां , एकल अभिनय में कुमारी समृद्वि असाठी, कहानी लेखन में कुमारी सुनीता केवट तृतीय, टिप्पणी लेखन में देवांशी जैन , हस्तकला में तृतीय स्थान कुमारी शिखा पटेल उपरोक्त सभी प्रतिभागी विजेताओं  को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
बॅाबी नाटक ने पलकें भिगोई
श्री विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक बॉबी प्रस्तुति
श्री संजय गर्ग की
निर्देशन में दिनांक 19 नवंबर को इुर्ह बालिका बॉबी पर केन्द्रित इस
नाटक
में नौकरी पेशा दम्पती की इकलौती संतान की पीड़ा पर चित्रित किया गया है। बालरंग सभी बच्चों का कहना है कि मुख्य पात्र बॅाबी की भूमिका में कुमारी श्रेया
खंडेलवाल का अभिनय बेहद प्रभावी एवं मार्मिक रहा है। वर्तमान  समय
में पति पत्नि द्वारा बच्चों के लिए नौकरी  व्यवसाय में जानाआवश्यक महसूस किया जाता है । परंतु माता पिता की अनुपस्थिति में बच्चे कितना व्याकुल होते है और क्या खो रहे होते हैं   इसका एहसास उन्हे  देर से  हो पाता है । सुश्री शिप्रा सुल्लेरे  के संगीत निर्देशन में श्री विजय तेंदुलकर एवं  गिरीश बिल्लोरे के गीत भी नाटक में  शामिल किये गयें हैं ।  बालभवन के पूर्व छात्राओं ने महत्वपूर्ण जवाबदारी सम्हाली  जिनमें कुमारी मनीषा तिवारी  लाइट  व्यवस्था, एवं कुमारी मुस्कान सोनी संगीत एवं ध्वनि इफैक्ट  तथा कुमारी महिमा गुप्ता ने साउंड सिस्टम नियंत्रक की ज़वाबदेही सम्हाली  । 
नाटक में श्रेया खंडेलवाल आदि ने  भूमिकाऐं अदा की नाटक की प्रभावशीलता को  देखते हुए दो बार  पुनः मंचन नये दर्शकों हेतु के समक्ष  मिलना जबलपुर की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।  उसके अतिरिक्त श्री इंद्र पांडे एवं महिमा गुप्ता द्वारा निर्देशित बुंदेलीय नृत्य एवं एकलगान में आयुष रजक को बहुत सराहना प्राप्त हुई ।
श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी ,  संचालक जवाहर बालभवन भोपाल , महिला बाल विकास की संभागीय उपसंचालक,  श्रीमति मनीषा लुम्बा, संचालक बालभवन  गिरीश बिल्लौरे , श्री सज्जन सिंह कठेत एवं श्री अखिलेश मिश्रा, श्री डांगी, श्री आर सी मिश्रा सहित राज्य के अधिकारियों  ने संभागीय बालभवन
जबलपुर की उपलब्धि पर
शुभकामनाऐं  व्यक्त की।
स्टार प्लस के रियलिटी शो में लाडो ब्रांड
एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा
का चयन
इसी क्रम में बाल भवन की छात्रा लाडो ब्रांड
एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा
का
चयन स्टार प्लस का रियलिटी  शो  
दिल
है हिन्दुस्तानी
‘  के लिए स्टार प्लस टीम द्वारा इंदौर में 19.11.2016 को हुए आडिशन में चयनित किया गया है ।


16.11.16

मिक्की माउस ने सम्हाल बालभवन


14  नवम्बर 2016 को संभागीय बालभवन जबलपुर के रूप में  कार्य संचालन डायरेक्टर के रूप में मिक्की माउस ने सम्हाल कर बालदिवस को रोचक बना दिया  









1.11.16

सिमी आतंकवादी की गोली से शहीद हुए पिता श्री रविशंकर पारे के पुत्र के ज़ख्म हरे हुए



स्वर्गीय श्री रविशंकर जी पारे
नार्मदीय ब्राह्मण समाज के  नांदवा त. टिमरनी जिला हरदा के मूल निवासी  स्वर्गीय श्री रविशंकर जी पारे की खण्डवा में हत्या इन्हीं 8 गुनाहगारों में से 03 ने 28/11/2009  में खंडवा जेल से भागते समय की थी ।  श्री पारे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कार्यरत थे. जब वे सामाजिक मीटिंग में जा  रहे थे तब इन आतंकियों नें उनकी बाईक छीनने की गरज से सीने को छलनी किया बाईक छीनी और भाग खड़े हुए.  
29 नवम्बर 2009 को श्री पारे के अंतिम संस्कार  में श्री शिवराज सिंह जी ,  श्री विजय शाह जी ,  श्रीमति रंजना बघेल श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री नन्द कुमार चौहान, प्रदेश के  DGP और  खंडवा के सभी विधायक . सी एम साहब ने कहा था ... मैं पारे साहब के बलिदान को खाली न जाने दूंगा. उनके बेटे अंकित को सरकारी नौकरी और स्व. पारे जी को शहीद का दर्ज़ा ...... दिलाऊँगा..
बाद में  श्रीमती पारे को उसी  बैंक में अनुकम्पा नियुक्ति स्वरुप   क्लर्क शिप मिली जो बच्चों क्रमश: अंकित और अक्षय की शिक्षा दीक्षा का एक आधार बना. परन्तु शहीद का दर्ज़ा न मिलना  आज भी अंकित के ह्रदय की पीढा है. ये अंकित का सदगुण ही है जो बिना सवाल उठाए  आतंकियों के अंत के लिए मध्य प्रदेश पुलिस का आभारी है  
स्वर्गीय रविशंकर पारे जी के पुत्र अंकित का अनुरोध उन्हीं के शब्दों में  
                                       मेरा नाम अंकित रविशंकर पारे है । मेरे पिताजी को सिमी आतंकवादियों ने 28/11/2009 को गोली मारी थी।
मेरे पापा एक सिविलियन थे इस गोली काण्ड में 3 लोग शहीद हुए थे । उस समय CM शिवराज सिंह चौहान खुद आये थे और कई केंद्रीय और राज्य मंत्री आये थे । उन्होंने घोषणा की थी
रवि पारे जी को शहीद का दर्ज दिया जाएगा और मुझे सरकारी नौकरी दी जाएगी जो आज तक नहीं दी गयी मुझे मेरी नौकरी का गम नहीं पर स्वर्गीय पिता को शहीद का दर्ज़ा अवश्य मिले   ।  
मेरी समाज से उम्मीद है की वे आगे आएँगे और हमारी तकलीफ को समझेंगे । हमारा घर तो पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया । पापा चले गए मम्मी की हालात बयां नहीं कर सकता . मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब हो गयी पूरी,क्या क्या दिन देखे हैं मैं ही जानता हूँ खून के आंसू रोए हैं हमने और पौंछे  भी हमने ही । सरकार से  मेरी विनती है की मेरे पापा का जीवन व्यर्थ नहीं जाना चाहिए उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए  ।

 सिमी के धार्मिक आतंक के अगले शहीद  यानी प्रधान आरक्षक स्व श्री  रमाशंकर यादव के व्यक्तिव में अकूत जीवटता थी  आतंकियों द्वारा गला रेत  देना स्वयमेव प्रमाण पत्र है. ऐसे वीरों के हत्यारों को अगर हौले हौले भी मारा जाता है तो देश के किसी भी व्यक्ति को अपनी सरकार के खिलाफ आवाज़ नहीं उठानी चाहिए. हम देश के संविधान का मान करते हैं हमें हमारे संविधान पर गर्व है पर जो अकारण सवाल उठाते हैं उनको ताकीद है कि हमारे सैनिकों और सिविलियंस का हौसला कम न होने दें . जो देश के लिए कुर्बान हो जाते हैं .
यहाँ श्री मनिंदर सिंह बिट्टा जैसे लोग अधिक  बेहद प्रासंगिक हैं जो आतंक वाद की खुली मुखालफत करते हैं आइना दिखाते हैं ....  आज टी वी चैनल्स स्व इंदिरा जी को भूल इसी बात की पता साजी करने में मशगूल थे कि एनकाउंटर सही थी या फर्जी. कुछ तो फर्जी साबित करने तुले थे .. ये भी सच है कि वे इस कोशिश में जुटे भी रहेंगे. इस बीच कोई अंकित की आवाज़ बनेगा कि नहीं ये एक सवाल ज़रूर जेहनों में घूमता रहेगा...                  

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...