मिसफ़िट बालसभा :अर्चना चावजी द्वारा

                           बच्चो आज़ का दिन आपको मुबारक़ हो . हम बचपन से इस दिन पर चाचा नेहरू को याद करते हैं. पर हम ये नहीं सोच पाते की आज़कल कितने ही बच्चे पैसे के अभाव में न तो स्कूल जा पाते न ही कुछ सीख पाते. कुछ बच्चे तो जन्म से कुछ अन्य कारणों से अपाहिज़ हो जाते हैं. उन्हीं बच्चों में से एक बच्चा जिसे दिखाई नही देता जबलपुर के पास एक गांव सोहड़ में रहता था. अपने गिरीश अंकल है न वो अपनी पर्यवेक्षक बहन माया मिश्रा जी के साथ गांव के दौरे पर गए मंगल से मिले मंगल इतना कुपोषित था कि बस कभी भी उसकी जीवन की कहानी खतम हो सकती थी. क्या खतम हो सकती थी
बच्चे: दीदी,जीवन की कहानी याने दीदी?
 दीदी:-यानी मंगल को कोई बीमारी घेरती तो वह सह न पाता और मर जाता.
बच्चे:फ़िर क्या हुआ अर्चना दीदी ?
 हुआ ये कि मंगल की मम्मी जो खेत पर मज़दूरी करती को समझाया गया. आंगनवाड़ी वाली दीदी प्रीता पटेल ने,माया मिश्रा ने गिरीश अंकल ने भी
बच्चे:-अच्छा..फ़िर...?
दीदी:-फ़िर क्या उसी दिन जबलपुर के सरकारी अस्पताल रानी दुर्गावती अस्पताल में "पोषण-पुनर्वास-केंद्र" में बच्चे को भर्ती किया पंद्रह दिन में मंगल की मम्मी ने सीखा कैसे सस्ते अनाज़ से बाल आहार को पौष्टिक बना के किस तरह बच्चे को खिला जाता है .
बच्चे:-अब कैसा है मंगल.....?
दीदी:-मंगल जून महीने में अंकल ने बता था था कि वो अब इतना भारी हो गया कि उसे उठाना मुश्किल.
बच्चे:-तो मंगल स्कूल जाता है क्या..?
दीदी:-न गांव में प्रीता दीदी आंगनवाड़ी है न वही आता है.स्कूल जाएगा पढ़ेगा भी. पता है गिरीश अंकल एक एलबम बनवा रहे हैं "जीभ-पलट गीतों का" जिसे गायेंगे आभास जोशी और बहुत सारे बच्चे शायद मैं भी..?. उसकी आमदनी से जो पैसा मिलेगा उसका एक हिस्सा जाएगा मंगल के खाते में
बच्चे:-दीदी  आप गाती भी हो?
दीदी:-हां कभी कभी
बच्चे:-तो सुनाओ न सुनाओ न सुनाओ न......(शोर इतना बढ़ा कि मुझे झुकना पड़ा और सुना दिये मैने उनके गिरीश अंकल के लिखे ये गीत) ---

कुछ ऊँट उँचा--


पीतल के पतीले में--



अपर रोलर लोअर रोलर---

______________________________________________
चलिये मिलते हैं छै: साल के छोकरे मास्टर निकुंज त्यागी से
नाम - निकुंज त्यागी उम्र - ६ साल
क्लास - पहली ग्रेड पर क्लास टीचर के हिसाब से तीसरी ग्रेड से भी ज्यादा की जानकारी पढ़ने में और गणित में
रूचि - किताबें पढ़ना , और जर्नल लिखना अपने अनुभवों के बारे में, स्टार वार्स और पॉवर रेंजर का दीवाना है, साथ ही क्यूंकि उसका नाम का एक अर्थ कृष्ण भगवान् भी होता है तो कृष्ण जी के बाल रूप का दीवाना है ! डांस में विशेष रूचि है !
टेनिस, soccer, और तैराकी में अभी तक तो अव्वल है ! साथ ही पिछली साल उसकी एक पेंटिंग का प्रदर्शन स्कूल की और से एक जिला स्तरीय प्रदर्शनी में हो चुका है
यू ट्यूब पर देखिये क्या ला ज़वाब वाह भई वा




http://www.youtube.com/watch?v=hghS1ZV3yQc
http://www.youtube.com/watch?v=V3vVOWTdE9M
http://www.youtube.com/watch?v=5UmIGS-fpUM
______________________________________________

टिप्पणियाँ

बहुत खूब दादा ..

आपको बाल दिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
शिवम भाई अर्चना जी की पोस्ट है
अशोक जी शुक्रिया
आज से सूत्र लिखना आरम्भ कर दिया
बहुत सुन्दर. बाल दिवस की शुभकामनायें.
राम त्यागी ने कहा…
बाल दिवस की शुभकामनायें !!
अब जब आप ब्लॉग के शुरू में ही इतनी बड़ी बड़ी हस्तियों के चित्र लगाओगे तो पोस्ट के नीचे दिए गए नाम पर ध्यान कम ही जाता है खास कर जब पोस्ट हो ही इतनी प्यारी !

खैर अर्चना दी आपकी अमानत आपके हवाले ......

बहुत खूब दीदी ..

आपको बाल दिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
बहुत सुंदर प्रस्तुति ... खूब सजी यह बाल सभा
ध्यान से देखिये राम भैया निकुन्ज का डान्स

बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
बहुत सुन्दर गायन है वैसे हमने अपनी टिप्पनी रात को ही अर्चना जी तक पहुंचा दी थी।
बाल दिवस ही हार्दिक शुभकामनाएं
20 टि्प्पणी हो गयी
हमने वादा पूरा किया।
अब चलते हैं आज की अंतिम टिप्पणी देकर
फ़िर मिलेंगे।
30 के बाद
Chaitanyaa Sharma ने कहा…
निकुंज भैया का डांस तो बड़ा अच्छा है..... अर्चना आंटी के गीत भी मजेदार लगे....थैंक यू.....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01