आईये दुआ करें

आईये दुआ करे
उनके लिये जो
अपनों से
महफ़ूज़ न हो...!!
जो
सदा दर्द के सागर में तैरता हो
वो जिससे
कईयों का नेह भरा नाता हो
वो जो दुश्मन के भी गुण गाता हो ?
जी हां उसी अपने से पराये-आदमी की
बेहतरी के लिये
आईये दुआ करे

टिप्पणियाँ

खुदा 'महफूज़' रखे हर बला से .... हर बला से !!
एकदम से दो ब्लॉग्स पर ऐसी बातें कही जा रही है, बात क्या है?
बात का खुलासा तो करिये। महफ़ूज़ हमारे भी दोस्त हैं, हमें मालूम होना चाहिये कि क्या बात है, सब ठीक तो है?

संजय.
Udan Tashtari ने कहा…
हमारी दुआएँ साथ हैं...
राज भाटिय़ा ने कहा…
भाई हम तो प्राथार्ना कर सकते हे जो हमे आती हे, सो हमारी शुभकामनऎ आप सब के साथ हे.
हमारी दुआएं है सब महफूज़ रहें ...सभी बाला से दूर रहें ...
shikha varshney ने कहा…
हमारी दुआएं साथ है:)
दुआ है सब महफूज़ रहें .. सलामत रहें.....
डॉक्‍टर की दवायें
और सबकी दुआयें
मिलकर महफूज रखेंगी
महफूज भाई को।
महफूज़ महफूज़ रहें .. सलामत रहें.....
दुआ है सब महफूज़ रहें .. सलामत रहें.....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01