10.9.10

केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये

क्षमा कीजिये आज यहां चुगली के सन्दर्भ में पोस्ट लगानी थी किंतु ईद के अवसर पर ये पोस्ट ज़रूरी है..भारत ब्रिगेड से इसे मिसफिट पर लाया जावे अत: आलेख की पुन: प्रस्तुति कर रहा हूं...
अब्दुल और पंडित दीनानाथ के बीच की दोस्ती इत्ती पक़्की है कि उसे अलग करना किसी कौमी फ़सादी के बस की बात नहीं. सब कुछ गोया उसके अल्लाह इसके भगवान ने तय कर दिया हो.  अब्दुल्ल की अम्मी की देह में कैन्सर के जीवाणु का बसेरा है उधर दीनानाथ भी अपनी अभाव ग्रस्त ज़िन्दगी से जूझ रहा था. वे दौनों ही एक पेड़ के नीचे बैठे आपसी चर्चा कर रहे थे कि  अचानक उन पर आकाश की सैर कर रहे  फ़रिश्ते और देवदूत की नज़र पड़ी .दौनों कौतुहल वश पेड़ की शाखा पे बैठ के मित्रों की बातें सुनने लगे. फ़रिश्ता जो अल्लाह का भेजा हुआ था सबसे पहले   प्रगट होकर  अब्दुल्ल से कहता है:- सुनो, तुम आज़ मस्ज़िद में जाकर जो दुआ करोगे कुबूल हो . अब्दुल बोला :- फ़रिश्ते, मेरे दोस्त के लिये भी...! फ़रिश्ता उस बात को सुने बिना ग़ायब हो गया. तभी देवदूत प्रगट हुआ उसने दीनानाथ से कहा:- दु:खी इंसान, आज़ तुम जो मंदिर की मूरत से मांगोगे वो होना अटल है...!

अनोखे एहसास लेकर दौनो सत्यता के परीक्षण को निकल पढ़े एक मस्ज़िद तो दूसरा मन्दिर गया  दौनों ने अपनी अपनी बात रखी और घर पहुंचे तो अब्दुल की अम्मी की मेडिकल रिपोर्ट लिये खड़ी नफ़ीसा ने बताया:- अब कोई खतरा नहीं . उधर दीनानाथ को घर में सूचना मिली कि  कोर्ट का फ़ैसला उसके हक में आया है.अब उसे पैतृक सम्पत्ती का सत्तर फ़ीसदी हिस्सा मिल जाएगा. जिसमें वो दूकान भी शामिल है जो किसी के बलात कब्ज़े में थी. 
दौनो दोस्त अगले दिन मिले अब्दुल बोला-पंडत, मेरी अम्मी को कैन्सर नहीं है अब ये देख रिपोर्ट. 
वाह- अब्दुल वाह , मेरी ज़ायजाद मुझे वापस मिल गई है. पर ये हुआ कैसे होगा भई...
अब्दुल बोला:-कैंसर तो लाइलाज़ है, मैने तेरी बरक़त की दुआ मांगी थी. 
दीनानाथ:-यार, सच कहूं, मुझे यक़ीन न था कि मुझे ज़ायजाद मिल सकती है सो मैने देवदूत की सलाह पर दुआ मांगी तेरी अम्मी के निरोगी होने की . दोस्तो ठीक है न  तो ठीक है न बस केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये

16 टिप्‍पणियां:

राजीव तनेजा ने कहा…

जी!...बिलकुल

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बस केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये

दुआ कबुल होगी।

ईद की बधाई

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

ईद की बधाई

संगीता पुरी ने कहा…

इतनी सुंदर पोस्‍ट के बाद क्षमा प्रार्थना ??
अब्दुल और पंडित दीनानाथ के बीच की दोस्ती ऐसी ही बनीं रहे !!
अब्दुल और पंडित दीनानाथ के दोस्ती से सारे लोग सीख लें !!
ईद के खास मौके पर सबों को ईद मुबारक !!

दीपक 'मशाल' ने कहा…

फैसला होने को है
संदेशे भेजे जा रहे हैं-
'दुआ करो मस्जिद के हक में हो फैसला'
नारे लग रहे हैं-
'यज्ञ करो कि जीते मंदिर'
दिल बौरा गया है
अपने कान बंद कर लिए
आँखें भींच लीं उसने
बस यही मंतर की तरह जप रहा है
आयत की तरह बुदबुदा रहा है कि
''दुआ है इंसानों के लिए
जिन्दा जानों के लिए....''
दीपक मशाल

Udan Tashtari ने कहा…

ईद की बधाई

गिरीश बिल्लोरे ने कहा…

वैसे सिंहा साब बज़्ज़ पे इस बारे में फ़रमाते हैं:-"Dr. Mahesh Sinha - हद हो गयी कंजूसी की !! केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये11:50 amहटाएँहटाना पूर्ववत् करेंस्पैम की रिपोर्ट करेंस्पैम नहीं
SANGITA PURI - शुभ प्रभात
महेश सिन्‍हा जी कहां से लिख रहे हैं !!11:53 amहटाएँहटाना पूर्ववत् करेंस्पैम की रिपोर्ट करेंस्पैम नहीं
Dr. Mahesh Sinha - संगीता जी अंग्रेजों के हिसाब से एएम याने दिन11:54 amहटाएँहटाना पूर्ववत् करेंस्पैम की रिपोर्ट करेंस्पैम नहीं
3 नई टिप्पणियां SANGITA PURI, Dr. Mahesh Sinha, Girish Billore द्वारा
Girish Billore - mahesh ji fil hal itanaa hee ho jayeसंपादित करें11:55 amहटाएँहटाना पूर्ववत् करेंस्पैम की रिपोर्ट करेंस्पैम नहीं
Dr. Mahesh Sinha - इसी में तो निपट गए हम हिंदुस्तानी , फिलहाल11:57 am"

anshumala ने कहा…

sahi kaha aap ne

समयचक्र ने कहा…

भाईजान ईद की बधाई.... बिल्कुल सही हिन्दुस्तान के लिए दुआ करें और कुछ नहीं ... सबका यही नारा होना चाहिए....

समयचक्र ने कहा…

ईद की बधाई.... बिल्कुल सही हिन्दुस्तान के लिए दुआ करें और कुछ नहीं ... सबका यही नारा होना चाहिए....

समयचक्र ने कहा…

बिल्कुल सही हिन्दुस्तान के लिए दुआ करें ...

Shah Nawaz ने कहा…

बस केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये....
आपको और आपके परिवार को भी ईद बहुत-बहुत मुबारक हो!


मेरा लेख:
ईद मुबारक!

PN Subramanian ने कहा…

बहुत सुन्दर सामयिक आलेख. आभार.

मोहन वशिष्‍ठ ने कहा…

Ied mubarak

रानीविशाल ने कहा…

सुन्दर समसामयिक आलेख ......ईद की मुबारकबाद !
मैं अनुष्का .....नन्ही परी

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बिल्कुल सही हिन्दुस्तान के लिए दुआ करें ... सुन्दर आलेख... आभार.

Wow.....New

धर्म और संप्रदाय

What is the difference The between Dharm & Religion ?     English language has its own compulsions.. This language has a lot of difficu...