मशहूर उदघोषक युनुस खान इन दिनों अपने परिवार के साथ जबलपुर में पधारे हैं . आनन फ़ानन में जो किया जाना है वो कल शाम तक ही तो हो पाएगा जो भी होगा वो उसका नाम ”काफ़ी विद युनुस” का आयोजन सोचा है.... देखिये कितना और क्या हो पाता है फ़िलहाल एक ब्लागर्स मीट होना तय है. जबलपुर के ब्लागर मित्रों स्थान की सूचना अतिशीघ्र एस०एम०एस० से दी जावेगी . मित्रो मेरे सेल फ़ोन में खराबी के कारण फ़ोनबुक से डाटा गायब हो गया है... आपसे अनुरोध है कि सारे मित्र मेरे इन सेल नम्बर्स पर अपना फ़ोन नम्बर भेजें =>9926471072 अथवा 9479756905
युनुस जी के साथ
जादू और उनकी शरीके हयात
ममता जी ![[small+foto.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgFkwk96IyVKHvZXSAwX3AzOsu6SnYHl0EHi8OLKPBunxHh9VyT6zQDUrt5-fnMczWuGeLzoqrlq7qAmW6xv7hlvlZc19AmpuEViMpNI-f9N1_1Ws7cAQ-5nFJ_GASBlsNazHhwWHb5XC4/s220-rw/small+foto.jpg)
से मिलने सभी इच्छुक हैं ईद और गणेश पर्व पर इस दम्पत्ति से मिलना एक सुखद एहसास होगा हम सबके लिये